ब्रह्मपुर : ओडिशा के ब्रह्मपुर में मंगलवार को सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की खबर मिली है. ट्रेन के पांच कोच आग की लपेट में आने की सूचना है. ट्रेन में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. बालासोर ट्रेन हादसे के बाद लोग इतने डरे हुए हैं कि एसी कोच से धुआं उठते देख ट्रेन से सभी यात्री बाहर निकल गए थे. बताया जा रहा है कि बी-5 एसी कोच के इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन से धुआं निकला था.
जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद से अगरतला जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में आज दोपहर के वक्त ट्रेन में अचानक धुआं नजर आया. यह घटना तब हुई, जब ट्रेन ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन के बी-5 कोच से धुआं निकलते देख सभी यात्री भयभीत होकर बाहर निकलने लगे. बाद में रेलवे विभाग की ओर से बताया गया कि शॉट सर्किट के कारण ट्रेन में आग लगी थी. वहीं, यात्रियों ने तुरंत ट्रेन से उतरकर कोच बदलने की मांग की.
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने कहा, "खबर मिली है कि ब्रह्मपुर स्टेशन के पास ट्रेन संख्या- 07030 सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-5 में बिजली की मामूली समस्या हुई. ऑन-ड्यूटी कर्मचारियों ने तुरंत समस्या को ठीक कर लिया."
देखा जाए तो, ओडिशा में रेल दुर्घटनाओं की खबरें लगातार सामने आ रही है. एक तरफ कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का मंजर लोगों के जहन से हटी भी नहीं थी कि सोमवार को बरगढ़ में एक मालगाड़ी ट्रेन के डिरेल होने की खबर मिली थी. भटली संबरधराके पास ट्रेन की चार बोगी डिरेल हो गई थी. चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक घायल हो गए.
(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)
पढ़ें : Odisha Goods train derail: ओडिशा में एक और ट्रेन डिरेल, बरगढ़ के मेंधापाली में मालगाड़ी पटरी से उतरी