ETV Bharat / bharat

बजट सत्र के दूसरे हिस्से में राज्यसभा को कामकाज के लिये मिलेगा 19 घंटे का अतिरिक्त समय

संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा सोमवार से शुरू होगा. इसमें राज्यसभा को कामकाज के लिए 19 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. दूसरे हिस्से में राज्यसभा में कुल 19 कार्यदिवस हैं.

Parliament House
संसद भवन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा सोमवार से शुरू होगा और पहले के कार्यक्रम के मुकाबले इस हिस्से में राज्यसभा को कामकाज के लिए 19 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूसरे हिस्से में राज्यसभा में कुल 19 कार्यदिवस हैं और सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी, जिसमें दोपहर के भोजन के लिए एक घंटे का अवकाश होगा. बजट सत्र के पहले चरण में सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होती थी और दोपहर तीन बजे तक चलती थी.

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रति बैठक एक घंटे का समय बढ़ा देने से उच्च सदन को बजट सत्र के दूसरे हिस्से में सरकार के विधायी कार्यों को करने और लोक महत्व के विषयों को उठाने के लिए कुल 64 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. राज्यसभा के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में चार दिन सदस्यों के लिए निजी विधेयक पेश करने के लिए होंगे, पूर्व की तरह एक घंटे का प्रश्नकाल होगा, जबकि पहले हिस्से में रोजाना शून्य काल की अवधि घटाकर आधे घंटे की गई थी, उसे अब बढ़ाकर एक घंटा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - संसद बजट सत्र दूसरा चरण : 14 मार्च से दोनों सदनों की कार्यवाही एक साथ चलेगी !

बजट सत्र के दूसरे हिस्से की शुरुआत 30 दिन के अवकाश के बाद होगी. इस दौरान संसद की विभाग संबंधित स्थायी समितियां मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों का परीक्षण करती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा सोमवार से शुरू होगा और पहले के कार्यक्रम के मुकाबले इस हिस्से में राज्यसभा को कामकाज के लिए 19 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूसरे हिस्से में राज्यसभा में कुल 19 कार्यदिवस हैं और सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी, जिसमें दोपहर के भोजन के लिए एक घंटे का अवकाश होगा. बजट सत्र के पहले चरण में सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होती थी और दोपहर तीन बजे तक चलती थी.

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रति बैठक एक घंटे का समय बढ़ा देने से उच्च सदन को बजट सत्र के दूसरे हिस्से में सरकार के विधायी कार्यों को करने और लोक महत्व के विषयों को उठाने के लिए कुल 64 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. राज्यसभा के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में चार दिन सदस्यों के लिए निजी विधेयक पेश करने के लिए होंगे, पूर्व की तरह एक घंटे का प्रश्नकाल होगा, जबकि पहले हिस्से में रोजाना शून्य काल की अवधि घटाकर आधे घंटे की गई थी, उसे अब बढ़ाकर एक घंटा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - संसद बजट सत्र दूसरा चरण : 14 मार्च से दोनों सदनों की कार्यवाही एक साथ चलेगी !

बजट सत्र के दूसरे हिस्से की शुरुआत 30 दिन के अवकाश के बाद होगी. इस दौरान संसद की विभाग संबंधित स्थायी समितियां मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों का परीक्षण करती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.