ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह ने अपने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गियांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की - Vietnamese Defense Minister visits India

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गियांग के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक के जरिये भारत और वियतनाम आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 12:23 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को भारत और वियतनाम के बीच रक्षा सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. गौरतलब है कि वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग 18 से 19 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. मंत्री अपने प्रवास के दौरान आगरा की सांस्कृतिक यात्रा भी करेंगे.

इससे पहले, रविवार को वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग ने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया. इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गियांग के साथ द्विपक्षीय बैठक की. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "सितंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में बढ़ाया गया था. आज दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग राजनीतिक आदान-प्रदान, डिफेंस, ट्रेड, व्यापार, वाणिज्य, सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों तक बढ़ चुका है."

  • #WATCH | Defence Minister Rajnath Singh says, "During my last visit to Vietnam in June 2022, we signed Mutual Logistics Support Agreement and Joint Vision Statement on India & Vietnam Defence Partnership towards 2030. This Joint Vision Statement is now an overarching guiding… pic.twitter.com/LQrwM2RnGd

    — ANI (@ANI) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनाथ सिंह ने कहा, "जून 2022 में वियतनाम की मेरी पिछली यात्रा के दौरान, हमने 2030 की ओर भारत और वियतनाम रक्षा साझेदारी पर पारस्परिक रसद समर्थन समझौते और संयुक्त विजन वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए. यह ज्वॉइंट विजन स्टेटमेंट अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का एक व्यापक मार्गदर्शक दस्तावेज है. इसने हमारे वर्तमान रक्षा सहयोग के दायरे और पैमाने को बढ़ाया है. मुझे विश्वास है कि यह भविष्य के लिए एक मार्ग प्रशस्त करेगा."

  • #WATCH | Delhi: General Phan Van Giang, Minister of National Defence of Vietnam lays a wreath at National War Memorial

    He will hold a bilateral meet with the Defence Minister Rajnath Singh shortly pic.twitter.com/L1IAnizbnJ

    — ANI (@ANI) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे वियतनाम के रक्षा मंत्री, राजनाथ से करेंगे मुलाकात

बताया जा रहा है कि दोनों मंत्री देश की आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, द्विपक्षीय रक्षा संबंध इस साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. भारत और वियतनाम एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में सेवाओं, सैन्य-से-सैन्य आदान-प्रदान, उच्च-स्तरीय यात्राओं, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों, संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में सहयोग, जहाज यात्राओं और द्विपक्षीय सेवाओं के बीच व्यापक संपर्क शामिल हैं.

(एएनआई)

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को भारत और वियतनाम के बीच रक्षा सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. गौरतलब है कि वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग 18 से 19 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. मंत्री अपने प्रवास के दौरान आगरा की सांस्कृतिक यात्रा भी करेंगे.

इससे पहले, रविवार को वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग ने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया. इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गियांग के साथ द्विपक्षीय बैठक की. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "सितंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में बढ़ाया गया था. आज दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग राजनीतिक आदान-प्रदान, डिफेंस, ट्रेड, व्यापार, वाणिज्य, सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों तक बढ़ चुका है."

  • #WATCH | Defence Minister Rajnath Singh says, "During my last visit to Vietnam in June 2022, we signed Mutual Logistics Support Agreement and Joint Vision Statement on India & Vietnam Defence Partnership towards 2030. This Joint Vision Statement is now an overarching guiding… pic.twitter.com/LQrwM2RnGd

    — ANI (@ANI) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनाथ सिंह ने कहा, "जून 2022 में वियतनाम की मेरी पिछली यात्रा के दौरान, हमने 2030 की ओर भारत और वियतनाम रक्षा साझेदारी पर पारस्परिक रसद समर्थन समझौते और संयुक्त विजन वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए. यह ज्वॉइंट विजन स्टेटमेंट अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का एक व्यापक मार्गदर्शक दस्तावेज है. इसने हमारे वर्तमान रक्षा सहयोग के दायरे और पैमाने को बढ़ाया है. मुझे विश्वास है कि यह भविष्य के लिए एक मार्ग प्रशस्त करेगा."

  • #WATCH | Delhi: General Phan Van Giang, Minister of National Defence of Vietnam lays a wreath at National War Memorial

    He will hold a bilateral meet with the Defence Minister Rajnath Singh shortly pic.twitter.com/L1IAnizbnJ

    — ANI (@ANI) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे वियतनाम के रक्षा मंत्री, राजनाथ से करेंगे मुलाकात

बताया जा रहा है कि दोनों मंत्री देश की आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, द्विपक्षीय रक्षा संबंध इस साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. भारत और वियतनाम एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में सेवाओं, सैन्य-से-सैन्य आदान-प्रदान, उच्च-स्तरीय यात्राओं, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों, संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में सहयोग, जहाज यात्राओं और द्विपक्षीय सेवाओं के बीच व्यापक संपर्क शामिल हैं.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.