मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 14 अक्टूबर को मुंबई के दौरे पर रहेंगे. 141वीं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने शनिवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड सेंटर में 141वें सत्र का आयोजन किया है. इस सत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. चूंकि पीएम मोदी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, इसलिए मुंबई पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी कार्यक्रम स्थल पर तैनात की गई है.
होंगे कई अहम फैसले: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों की यह अहम बैठक मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस सत्र में ओलंपिक प्रतियोगिताओं के भविष्य को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे. यह बैठक भारत में दूसरी बार हो रही है. पिछली बैठक करीब 40 साल पहले हुई थी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का 86वां सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसलिए इस कार्यक्रम का विशेष महत्व है.
300 पुलिसकर्मियों की व्यवस्था: मुंबई के कानून एवं व्यवस्था विभाग के संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई आ रहे हैं, इसलिए सभी सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे. पीएम मोदी के मुंबई दौरे के दौरान 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
यातायात में कोई बदलाव नहीं: उद्घाटन समारोह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जाएगा, इसलिए आवश्यकता पड़ने पर केंद्र के परिसर की डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों द्वारा जांच कराई जाएगी. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:40 बजे मुंबई एयरपोर्ट से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे. इस बीच ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए मुंबई पुलिस का ट्रैफिक विभाग अलर्ट पर रहेगा.
इसके अलावा संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवाल ने जानकारी दी है कि कोई भी सड़क यातायात के लिए बंद नहीं की जाएगी और न ही रूट बदला जाएगा. पडवाल ने आगे कहा कि अगर ट्रैफिक में कोई बदलाव होता है, तो उस संबंध में मुंबई पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी जाएगी.