ETV Bharat / bharat

आदिकैलाश से विश्व को आध्यात्म का संदेश देंगे पीएम मोदी, जागेश्वर धाम से शुरू करेंगे उत्तराखंड दर्शन - Almora Jageshwar Dham

पीएम मोदी 12 अक्टूबर को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. अपने इस दौरे की शुरुआत पीएम मोदी जागेश्वर धाम से करेंगे. जागेश्वर धाम दर्शन के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़, मायावती आश्रम और आदि कैलाश का दौरा करेंगे. पिथौरागढ़ दौरे में पीएम मोदी इस क्षेत्र को 4194 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे.

PM Modi Adi Kailash visit
आदिकैलाश से विश्व को आध्यात्म का संदेश देंगे पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 6:26 PM IST

देहरादून(उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारखंड के बाद मानसखंड के विकास को नई दिशा देने के लिए 12 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से करेंगे. जागेश्वर धाम अपने पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. जागेश्वर धाम जटागंगा के तट पर बसा है. ये समुद्रतल से लगभग 6200 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शिवजी तथा सप्तऋषियों ने यहां तपस्या की थी.

PM Modi Adi Kailash visit
जागेश्वर धाम से पीएम मोदी शुरू करेंगे दौरा

जागेश्वर धाम में छोटे-बड़े 224 मंदिर: जागेश्वर मंदिरों का निर्माण कत्यूरी राज के कालखंड में हुआ था. जागेश्वर धाम के प्राचीन मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस क्षेत्र में सदियों से आध्यात्म के दर्शन करा रहे हैं. यहां लगभग छोटे-बड़े 224 मंदिर स्थित हैं. मंदिरों का निर्माण लकड़ी तथा सीमेंट की जगह पत्थर की बड़ी-बड़ी शिलाओं से किया गया है. दरवाजों की चौखटें देवी देवताओं की प्रतिमाओं से सुशोभित हैं. मंदिरों के निर्माण में तांबे की चादरों और देवदार की लकडी का भी इस्तेमाल किया गया है.

PM Modi Adi Kailash visit
पिथौरागढ़ दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

पढे़ं-पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह, परोसा जाने वाला व्यंजन होगा खास

कैसे पहुंचे जागेश्वर धाम: यहां पहुंचने के लिए काठगोदाम अंतिम रेलवे स्टेशन है. दिल्ली आनंद विहार आईएसबीटी और देहरादून से हल्द्वानी व अल्मोड़ा के लिए बस सेवा भी है. दिल्ली और देहरादून से जागेश्वर की दूरी लगभग 400 किलोमीटर है. अल्मोड़ा से जागेश्वर धाम के लिए टैक्सी सेवा उपलब्ध है. अल्मोड़ा से जागेश्वर धाम की दूरी 35 किलोमीटर है. इसी तरह हवाई जहाज से पंतनगर एयरपोर्ट तक नजदीकी सेवा है. पंतनगर से टैक्सी से जागेश्वर धाम 150 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंच सकते हैं.

PM Modi Adi Kailash visit
शिवभक्त हैं पीएम मोदी

मायावती आश्रम में पीएम मोदी करेंगे रात्रि प्रवास: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा उत्तराखंड के मनोरम पिथौरागढ़ जिले में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली है. पीएम मोदी 12 अक्टूबर को इस महत्वपूर्ण यात्रा पर निकलेंगे. अपने प्रवास के दौरान उन्हें प्रसिद्ध मायावती आश्रम में ठहराया जाएगा. पीएम मोदी चीन सीमा के पास स्थित पवित्र स्थल आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे. यह पवित्र तीर्थ स्थान अपनी लुभावनी सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है.

PM Modi Adi Kailash visit
खूबसूरत आदि कैलाश

पढे़ं-PM Modi Pithoragarh visit: फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा, सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 1200 अधिकारी, यहां जानें हर छोटी बड़ी डिटेल

पीएम मोदी जोलिकांग को देखने की जताई इच्छा: इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान व्यास घाटी के भीतर बसे जोलिकांग के विस्मयकारी वैभव को देखने की इच्छा व्यक्त की है. यह अभूतपूर्व प्राकृतिक आश्चर्य सुरम्य परिदृश्यों का प्रतीक है जो आगंतुकों के मस्तिष्क और ह्रदय पर एक अमिट छाप छोड़ता है.

PM Modi Adi Kailash visit
आदि कैलाश दर्शन करेंगे पीएम मोदी

पढे़ं-PM Modi Adi Kailash Darshan: आदि कैलाश दर्शन करेंगे पीएम मोदी, रोमांच और रहस्य से भरपूर है यहां की यात्रा, जानिये इससे जुड़ी मान्यताएं

PM Modi Adi Kailash visit
पिथौरागढ़ में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां

पीएम मोदी देंगे 4194 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात: स्थानीय अधिकारी पीएम मोदी के लिए न केवल एक सुचारु यात्रा कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए बल्कि उनकी पूरी यात्रा के दौरान एक अविस्मरणीय अनुभव सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे लगन से काम कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण अवसर को लेकर उत्साह दूर-दूर तक महसूस किया जा सकता है, लोग इस ऐतिहासिक यात्रा की झलकियों और अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्षेत्र के भीतर ऊर्जा स्पष्ट है, स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही पीएम मोदी को अपनी उपस्थिति से इन उल्लेखनीय स्थानों की शोभा बढ़ाते हुए देखने की संभावना से समान रूप से रोमांचित हैं. प्रधानमंत्री की यह महत्वपूर्ण यात्रा न केवल उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग के लिए एक जीवंत तस्वीर पेश करती है, बल्कि इस विविधतापूर्ण राष्ट्र के सबसे दूरस्थ कोनों की खोज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में भी काम करती है. अपने इस दौरे में पीएम मोदी पिथौरागढ़ में 4194 करोड़ की विकास परियोजाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

देहरादून(उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारखंड के बाद मानसखंड के विकास को नई दिशा देने के लिए 12 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से करेंगे. जागेश्वर धाम अपने पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. जागेश्वर धाम जटागंगा के तट पर बसा है. ये समुद्रतल से लगभग 6200 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शिवजी तथा सप्तऋषियों ने यहां तपस्या की थी.

PM Modi Adi Kailash visit
जागेश्वर धाम से पीएम मोदी शुरू करेंगे दौरा

जागेश्वर धाम में छोटे-बड़े 224 मंदिर: जागेश्वर मंदिरों का निर्माण कत्यूरी राज के कालखंड में हुआ था. जागेश्वर धाम के प्राचीन मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस क्षेत्र में सदियों से आध्यात्म के दर्शन करा रहे हैं. यहां लगभग छोटे-बड़े 224 मंदिर स्थित हैं. मंदिरों का निर्माण लकड़ी तथा सीमेंट की जगह पत्थर की बड़ी-बड़ी शिलाओं से किया गया है. दरवाजों की चौखटें देवी देवताओं की प्रतिमाओं से सुशोभित हैं. मंदिरों के निर्माण में तांबे की चादरों और देवदार की लकडी का भी इस्तेमाल किया गया है.

PM Modi Adi Kailash visit
पिथौरागढ़ दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

पढे़ं-पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह, परोसा जाने वाला व्यंजन होगा खास

कैसे पहुंचे जागेश्वर धाम: यहां पहुंचने के लिए काठगोदाम अंतिम रेलवे स्टेशन है. दिल्ली आनंद विहार आईएसबीटी और देहरादून से हल्द्वानी व अल्मोड़ा के लिए बस सेवा भी है. दिल्ली और देहरादून से जागेश्वर की दूरी लगभग 400 किलोमीटर है. अल्मोड़ा से जागेश्वर धाम के लिए टैक्सी सेवा उपलब्ध है. अल्मोड़ा से जागेश्वर धाम की दूरी 35 किलोमीटर है. इसी तरह हवाई जहाज से पंतनगर एयरपोर्ट तक नजदीकी सेवा है. पंतनगर से टैक्सी से जागेश्वर धाम 150 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंच सकते हैं.

PM Modi Adi Kailash visit
शिवभक्त हैं पीएम मोदी

मायावती आश्रम में पीएम मोदी करेंगे रात्रि प्रवास: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा उत्तराखंड के मनोरम पिथौरागढ़ जिले में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली है. पीएम मोदी 12 अक्टूबर को इस महत्वपूर्ण यात्रा पर निकलेंगे. अपने प्रवास के दौरान उन्हें प्रसिद्ध मायावती आश्रम में ठहराया जाएगा. पीएम मोदी चीन सीमा के पास स्थित पवित्र स्थल आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे. यह पवित्र तीर्थ स्थान अपनी लुभावनी सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है.

PM Modi Adi Kailash visit
खूबसूरत आदि कैलाश

पढे़ं-PM Modi Pithoragarh visit: फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा, सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 1200 अधिकारी, यहां जानें हर छोटी बड़ी डिटेल

पीएम मोदी जोलिकांग को देखने की जताई इच्छा: इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान व्यास घाटी के भीतर बसे जोलिकांग के विस्मयकारी वैभव को देखने की इच्छा व्यक्त की है. यह अभूतपूर्व प्राकृतिक आश्चर्य सुरम्य परिदृश्यों का प्रतीक है जो आगंतुकों के मस्तिष्क और ह्रदय पर एक अमिट छाप छोड़ता है.

PM Modi Adi Kailash visit
आदि कैलाश दर्शन करेंगे पीएम मोदी

पढे़ं-PM Modi Adi Kailash Darshan: आदि कैलाश दर्शन करेंगे पीएम मोदी, रोमांच और रहस्य से भरपूर है यहां की यात्रा, जानिये इससे जुड़ी मान्यताएं

PM Modi Adi Kailash visit
पिथौरागढ़ में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां

पीएम मोदी देंगे 4194 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात: स्थानीय अधिकारी पीएम मोदी के लिए न केवल एक सुचारु यात्रा कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए बल्कि उनकी पूरी यात्रा के दौरान एक अविस्मरणीय अनुभव सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे लगन से काम कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण अवसर को लेकर उत्साह दूर-दूर तक महसूस किया जा सकता है, लोग इस ऐतिहासिक यात्रा की झलकियों और अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्षेत्र के भीतर ऊर्जा स्पष्ट है, स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही पीएम मोदी को अपनी उपस्थिति से इन उल्लेखनीय स्थानों की शोभा बढ़ाते हुए देखने की संभावना से समान रूप से रोमांचित हैं. प्रधानमंत्री की यह महत्वपूर्ण यात्रा न केवल उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग के लिए एक जीवंत तस्वीर पेश करती है, बल्कि इस विविधतापूर्ण राष्ट्र के सबसे दूरस्थ कोनों की खोज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में भी काम करती है. अपने इस दौरे में पीएम मोदी पिथौरागढ़ में 4194 करोड़ की विकास परियोजाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Last Updated : Oct 9, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.