उत्तरकाशी (उत्तराखंड): बीते देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे भटवाड़ी से गंगनानी के बीच सात स्थानों पर मलबा आने के कारण बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार देर रात हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे, तभी अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण एक टेंपो ट्रैवलर सहित तीन वाहन मलबे में दब गए. जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एसडीआरएफ की टीम ने चार शवों का रेस्क्यू कर लिया है, जबकि हादसे में सात घायलों को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में चल रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है.
घायलों में दो हालत नाजुक बनी हुई थी, जिन्हें राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है. सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. जिला प्रशासन व SDRF द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं. समस्त देवतुल्य जनता से मेरा अनुरोध है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें.
- मृतकों के नाम: रवि बघेल, ड्राइवर, उम्र 50 साल निवासी हरियाणा
- पुष्पा चौहान (65) निवासी भोपाल, मध्य प्रदेश
- अंशुल मंडलोई (23) निवासी देवाश, मध्य प्रदेश
- योगेंद्र सोलकी (23) निवासी देवाश, मध्य प्रदेश
वहीं, भटवाड़ी से गंगनानी के बीच हादसे की सूचना पर आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत ने अकेले ही घटना में घायल लोगों का रेस्क्यू किया. वहीं मंगलवार सुबह हाईवे खुलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. बीआरओ के ओसी मेजर वीएस वीनू ने बताया कि भटवाड़ी से गंगनानी के बीच गंगोत्री हाईवे सात स्थानों पर भूस्खलन से बाधित हो गया था, जिसे भारी बारिश के बीच कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया.
पढ़ें-उत्तराखंड के चमोली जुम्मा गांव में ग्लेशियर फटा, कोई जनहानि नहीं, देखें वीडियो
बता दें की जनपद में भारी बारिश का दौर जारी है. घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. अभी तक तीन यात्रियों के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि एक यात्री का शव वाहन में फंसा है, जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे में छह यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं. जिस कारण रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में आफत की बारिश, एम्स ऋषिकेश हुआ जलमग्न! पानी में बही स्कूटी