ETV Bharat / bharat

ओडिशा राजपरिवार विवाद: बलांगीर पैलेस में 'NO ENTRY' पर भड़की अद्रीजा, लगाये गंभीर आरोप, पुलिस से मांगी सुरक्षा

ओडिशा राजपरिवार की छोटी बहू अद्रीजा मंजरी सिंह आज बलांगीर पहुंची. इस दौरान उनके उनके पिता और अन्य लोग भी उनके साथ मौजूद थे. बलांगीर पहुंची अद्रीजा मंजरी सिंह को महल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके बाद अद्रीजा मंजरी सिंह ने पुलिस से सुरक्षा मांगी. करीब दो घंटे पुलिस स्टेशन में रहने के बाद भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद अद्रीजा मंजरी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने राजपरिवार पर गंभीर आरोप लगाये.

Odisha royal family controversy
ओडिशा राजपरिवार विवाद
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:47 PM IST

ओडिशा राजपरिवार विवाद

ओडिशा/देहरादून: ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में पूर्व PM वीपी सिंह की पोती और ओडिशा राजपरिवार विवाद की बहू अद्रीजा ने लगातार मोर्चा खोला हुआ है. आज ओडिशा राजपरिवार की सबसे छोटी बहू अद्रीजा मंजरी सिंह देव बलांगीर से वापस लौटी. इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने अपना दुख दर्द साझा किया. अद्रीजा मंजरी सिंह ने कहा इस मामले में उन्हें किसी का सहयोग नहीं मिल रहा है. अद्रीजा मंजरी सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस भी उनका सहयोग नहीं कर रही है.वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह मामला देहरादून का है. वहां से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है.

Odisha royal family controversy
ओडिशा राजपरिवार विवाद

बता दें ओडिशा राजपरिवार यहां की पॉलिटिक्स का पावर सेंटर है. जिसके कारण अनंग उदय सिंह देव का परिवार सुर्खियों में है. उनके छोटे बेटे अर्केश नारायण सिंह देव की शादी पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह देव से हुई. पिछले साल मई में उनके बीच विवाद हो गया था. मामला थाने और कोर्ट तक पहुंच गया. इस बीच अद्रीजा मंजरी सिंह देव आज बलांगीर आईं. तब उनके पिता और अन्य लोग भी उनके साथ यहां आये थे.

Odisha royal family controversy
फिर से चर्चाओं में ओडिशा राजपरिवार विवाद

जिसमें वह सबसे पहले बलांगीर टाउन पुलिस स्टेशन गए. उन्हें सुरक्षा के लिए और यहां के महल से उनकी वैवाहिक संपत्ति लेने और पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए लिखा. दो घंटे तक थाने में रहने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं. जिसके बाद वे पैलेस चले गये. फिर जब वो वापस आ गये, क्योंकि पैलेस में सब कुछ लॉक था. इसके बाद अद्रीजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Odisha royal family controversy
बलांगीर पहुंची अद्रीजा

पढे़ं- ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला: अद्रीजा के पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, CO राजपुर करेंगे जांच

अद्रीजा ने बताया शादी के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके नाम पर देहरादून पुलिस और कोर्ट में कई झूठे मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं. उन्होंने कहा उनकी सास और उनके पति ने उन्हें कई तरह से प्रताड़ित किया. साथ ही उन्हें मारने की साजिश भी की. इस बीच, वह अपनी वैवाहिक संपत्ति को लेने के लिए आज बलांगीर आए.उन्होंने कहा थाने में उन्होंने दो घंटे तक इंतजार किया. उन्होंने कहा पुलिस ने उनका किसी भी तरह से सहयोग नहीं किया. उन्होंने कहा वह एक महिला हैं. वे अपना हक लेने यहां पहुंची हैं. जिसके लिए भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. बलांगीर से लौटते वक्त उन्होंने कहा वह कानून के मुताबिक आगे कदम उठाएंगी.

Odisha royal family controversy
अद्रीजा ने ओडिशा पुलिस से मांगी सुरक्षा

पढे़ं- ओडिशा राजपरिवार विवाद: पूर्व PM के बेटे और पोतियों पर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज, अर्केश नारायण ने लगाए गंभीर आरोप

मामले में बलांगीर एसडीपी ओ तुफान बाग ने कहा उत्तराखंड के देहरादून में उनके 498 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने अभी तक उन्हें सूचित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि चूंकि मामला कोर्ट मे है, इसलिए यहां की पुलिस स्थानीय पुलिस की अनुमति के बिना किसी के घर जाकर सामान आदि नहीं उठा सकती. वहीं, सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा पुलिस सुरक्षा दे सकती है और देगी, इसमें कोई लापरवाही नहीं होगी.

Odisha royal family controversy
बलांगीर में अद्रीजा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ओडिशा राजपरिवार विवाद

ओडिशा/देहरादून: ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में पूर्व PM वीपी सिंह की पोती और ओडिशा राजपरिवार विवाद की बहू अद्रीजा ने लगातार मोर्चा खोला हुआ है. आज ओडिशा राजपरिवार की सबसे छोटी बहू अद्रीजा मंजरी सिंह देव बलांगीर से वापस लौटी. इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने अपना दुख दर्द साझा किया. अद्रीजा मंजरी सिंह ने कहा इस मामले में उन्हें किसी का सहयोग नहीं मिल रहा है. अद्रीजा मंजरी सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस भी उनका सहयोग नहीं कर रही है.वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह मामला देहरादून का है. वहां से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है.

Odisha royal family controversy
ओडिशा राजपरिवार विवाद

बता दें ओडिशा राजपरिवार यहां की पॉलिटिक्स का पावर सेंटर है. जिसके कारण अनंग उदय सिंह देव का परिवार सुर्खियों में है. उनके छोटे बेटे अर्केश नारायण सिंह देव की शादी पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह देव से हुई. पिछले साल मई में उनके बीच विवाद हो गया था. मामला थाने और कोर्ट तक पहुंच गया. इस बीच अद्रीजा मंजरी सिंह देव आज बलांगीर आईं. तब उनके पिता और अन्य लोग भी उनके साथ यहां आये थे.

Odisha royal family controversy
फिर से चर्चाओं में ओडिशा राजपरिवार विवाद

जिसमें वह सबसे पहले बलांगीर टाउन पुलिस स्टेशन गए. उन्हें सुरक्षा के लिए और यहां के महल से उनकी वैवाहिक संपत्ति लेने और पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए लिखा. दो घंटे तक थाने में रहने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं. जिसके बाद वे पैलेस चले गये. फिर जब वो वापस आ गये, क्योंकि पैलेस में सब कुछ लॉक था. इसके बाद अद्रीजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Odisha royal family controversy
बलांगीर पहुंची अद्रीजा

पढे़ं- ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला: अद्रीजा के पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, CO राजपुर करेंगे जांच

अद्रीजा ने बताया शादी के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके नाम पर देहरादून पुलिस और कोर्ट में कई झूठे मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं. उन्होंने कहा उनकी सास और उनके पति ने उन्हें कई तरह से प्रताड़ित किया. साथ ही उन्हें मारने की साजिश भी की. इस बीच, वह अपनी वैवाहिक संपत्ति को लेने के लिए आज बलांगीर आए.उन्होंने कहा थाने में उन्होंने दो घंटे तक इंतजार किया. उन्होंने कहा पुलिस ने उनका किसी भी तरह से सहयोग नहीं किया. उन्होंने कहा वह एक महिला हैं. वे अपना हक लेने यहां पहुंची हैं. जिसके लिए भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. बलांगीर से लौटते वक्त उन्होंने कहा वह कानून के मुताबिक आगे कदम उठाएंगी.

Odisha royal family controversy
अद्रीजा ने ओडिशा पुलिस से मांगी सुरक्षा

पढे़ं- ओडिशा राजपरिवार विवाद: पूर्व PM के बेटे और पोतियों पर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज, अर्केश नारायण ने लगाए गंभीर आरोप

मामले में बलांगीर एसडीपी ओ तुफान बाग ने कहा उत्तराखंड के देहरादून में उनके 498 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने अभी तक उन्हें सूचित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि चूंकि मामला कोर्ट मे है, इसलिए यहां की पुलिस स्थानीय पुलिस की अनुमति के बिना किसी के घर जाकर सामान आदि नहीं उठा सकती. वहीं, सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा पुलिस सुरक्षा दे सकती है और देगी, इसमें कोई लापरवाही नहीं होगी.

Odisha royal family controversy
बलांगीर में अद्रीजा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Last Updated : Aug 12, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.