ETV Bharat / bharat

सचिन-सहवाग के बाद राहुल गांधी भी उतरे शमी के समर्थन में, बोले- हम आपके साथ हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद सोमवार को उनका समर्थन किया.

Gandhi
Gandhi
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 9:30 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी, हम आपके साथ हैं.

  • Mohammad #Shami we are all with you.

    These people are filled with hate because nobody gives them any love. Forgive them.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल ने ट्वीट किया कि ये लोग नफरत भरे से हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इनको माफ करो. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खेल को खेल रहने देना चाहिए और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.

  • When we support #TeamIndia, we support every person who represents Team India. @MdShami11 is a committed, world-class bowler. He had an off day like any other sportsperson can have.

    I stand behind Shami & Team India.

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने भी शमी का समर्थन किया है. जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद ऑनलाइन निशाना बनाया गया.

  • The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को हराया, अपने जीवन में यह दिन देखने की तमन्ना थी : अकरम

भारत को रविवार को टी 20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटा दिए.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी, हम आपके साथ हैं.

  • Mohammad #Shami we are all with you.

    These people are filled with hate because nobody gives them any love. Forgive them.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल ने ट्वीट किया कि ये लोग नफरत भरे से हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इनको माफ करो. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खेल को खेल रहने देना चाहिए और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.

  • When we support #TeamIndia, we support every person who represents Team India. @MdShami11 is a committed, world-class bowler. He had an off day like any other sportsperson can have.

    I stand behind Shami & Team India.

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने भी शमी का समर्थन किया है. जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद ऑनलाइन निशाना बनाया गया.

  • The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को हराया, अपने जीवन में यह दिन देखने की तमन्ना थी : अकरम

भारत को रविवार को टी 20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटा दिए.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 25, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.