ETV Bharat / bharat

लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद शव के किए टुकड़े-टुकड़े, कुकर में पकाया, मिक्सर में पीसा - सरस्वती वैद्य के शव के किये टुकड़े

मुंबई के मीरा रोड में एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर दी. इस आरोपी ने शव के कई टुकड़े कर दिए हैं. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Jun 8, 2023, 7:32 PM IST

मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस

मुंबई : मुंबई के मीरा रोड इलाके में एक 56 वर्षीय मनोज साहनी ने कथित तौर पर अपने 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत नष्ट करने के लिए दो कटर का उपयोग करके उसके शरीर के 20 से अधिक टुकड़े कर दिए. नया नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने घरेलू विवाद को लेकर उसकी हत्या की है. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को गीता आकाशदीप कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, गीता नगर, फेज-7 के जे-विंग के निवासियों ने फ्लैट नंबर 704 से दुर्गंध आने की शिकायत की.

इसके बाद नया नगर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने बिल्डिंग में पहुंची. फ्लैट के दरवाजे को तोड़ कर उसके अंदर दाखिल हुई. वहां उसे एक महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली है. मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है. आरोपी मनोज साहनी को जल्द ही कॉलोनी से पकड़ लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वैद्य 2014 से फ्लैट में मनोज सहनी के साथ रह रही थी. मनोज साहनी राशन की दुकान पर काम करता है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मनोज और सरस्वति के बीच में अक्सर झगड़ा होता रहता था.

  • #WATCH | Maharashtra | 32-year-old woman killed by 56-year-old live-in partner | As per Police, the accused Manoj Sahni killed Saraswati Vaidya 3-4 days back and after that, he purchased a tree-cutter to chop her into pieces. Police say that the accused boiled pieces of her body… pic.twitter.com/ilFUfWVOLY

    — ANI (@ANI) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिजली के कटर सहित दो औजारों का इस्तेमाल किया
पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. हमने आरोपी को बिल्डिंग से भागते हुए पकड़ लिया. मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने कहा कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि 3 और 4 जून की दरमियानी रात को हत्या को अंजाम दिया गया. आरोपी ने सरस्वती के शव को काटने के लिए बिजली के कटर सहित दो औजारों का इस्तेमाल किया.

सरस्वती के शरीर के कुछ टुकड़े गायब
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने कहा कि मनोज ने शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा. सरस्वती के शरीर के कुछ टुकड़े गायब लग रहे हैं. हमें संदेह है कि आरोपियों ने शरीर के टुकड़ों को धीरे-धीरे अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया होगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को काटने में प्रयुक्त कटर को कब्जे में ले लिया है. डीसीपी बजबाले ने कहा कि हम भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में महिला की चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आयी है. पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच चल रही है.

तीन दिन से ठिकाने लगा रहा था शव
पुलिस के मुताबिक रविवार (3 जून) की आधी रात को सरस्वती और मनोज के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर मनोज ने सरस्वती की बेरहमी से हत्या कर दी. मनोज ने तीन दिन तक शव को घर में रखा और उसके कई टुकड़े कर दिए. पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज सहनी ने सबूत मिटाने के लिए शव कुछ हिस्सों को काट पर प्रेशर कुकर में पकाया.उसके बाद पके हुए शव को मिक्सर में पीसकर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि यह घटना बहुत ही वीभत्स, अमानवीय और निंदनीय है.

पुलिस के लिए चुनौती
पुलिस ने बताया कि शव के लापता अवशेषों का खोज की जा रही है. बरामद अवशेषों को पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में रखा गया है. अधिकारी ने कहा कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच झगड़े के कारण महिला की हत्या कर दी गई. हत्या का सही कारण अभी सामने नहीं आया है. जानकारों का कहना है कि इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है वैसे में शव के लापता अवशेषों को ढूंढ पाना पुलिस के लिए एक चुनौती होगी.

  • मुंबई येथील मीरा रोड परिसरात राहणाऱ्या एका व्यक्तीने आपल्या लिव्ह इन् पार्टनरची हत्या केली. नंतर तिच्या मृतदेहाचे तुकडे कुकरमध्ये शिजवून व मिक्सरमध्ये बारीक करुन त्याची विल्हेवाट लावण्याचा प्रयत्न केला. ही घटना अतिशय भीषण, अमानुष आणि संतापजनक आहे.

    गुन्हेगारांना या राज्यात…

    — Supriya Sule (@supriya_sule) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद सुले ने कहा आरोपी को मिले फांसी की सजा
इस घटना ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है. सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर मांग की है कि हत्या के आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा दी जाए. सांसद सुले ने ट्वीट कर कहा कि शव को कुकर में पकाकर और मिक्सर में पीसकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया. सांसद सुले ने उम्मीद जताई है कि जांच एजेंसियां ​​गंभीरता से मामले की जांच करेंगी और पीड़िता को न्याय मिलेगा.

पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस को मिली जानकारी
बुधवार को नयानगर थाने में बिल्डिंग के एक निवासी का फोन आया कि दंपति के फ्लैट से दुर्गंध आ रही है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है. पुलिस को बुरी तरह सड़ी-गली लाश मिली है. शव के कई टुकड़े किये गये थे. अधिकारी ने कहा कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच झगड़े के कारण महिला की हत्या की गई है. हत्या का सही कारण अभी सामने नहीं आया है.

16 जून तक पुलिस हिरासत : इस मामले के आरोपी को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक अदालत ने मनोज साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. नया नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय निवासियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे कई टुकड़ों में काटा गया था.

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस
कुछ दिनों पहले श्रद्धा वॉकर मर्डर केस का ऐसा ही मामला सामने आया था. क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में महिलाओं के हुए अपराध की यह दूसरी जघन्य घटना है. पिछले हफ्ते उत्तन बीच के पास एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. इस घटना ने कुछ महीने पहले हुए पालघर निवासी श्रद्धा वाकर की चौंकाने वाली हत्या की भी याद दिला दी. बता दें कि श्रद्धा वाकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने पिछले साल दिल्ली में मार डाला था. बाद में उसके शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था. बाद में आफताब पूनावाला ने उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए और उसे फ्रिज में रख दिया. आफताब और श्रद्धा एक डेटिंग साइट पर मिले थे. उसके बाद वे दिल्ली के छतरपुर में किराए के मकान में साथ रहने लगे थे.

(इनपुट-भाषा)

मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस

मुंबई : मुंबई के मीरा रोड इलाके में एक 56 वर्षीय मनोज साहनी ने कथित तौर पर अपने 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत नष्ट करने के लिए दो कटर का उपयोग करके उसके शरीर के 20 से अधिक टुकड़े कर दिए. नया नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने घरेलू विवाद को लेकर उसकी हत्या की है. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को गीता आकाशदीप कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, गीता नगर, फेज-7 के जे-विंग के निवासियों ने फ्लैट नंबर 704 से दुर्गंध आने की शिकायत की.

इसके बाद नया नगर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने बिल्डिंग में पहुंची. फ्लैट के दरवाजे को तोड़ कर उसके अंदर दाखिल हुई. वहां उसे एक महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली है. मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है. आरोपी मनोज साहनी को जल्द ही कॉलोनी से पकड़ लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वैद्य 2014 से फ्लैट में मनोज सहनी के साथ रह रही थी. मनोज साहनी राशन की दुकान पर काम करता है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मनोज और सरस्वति के बीच में अक्सर झगड़ा होता रहता था.

  • #WATCH | Maharashtra | 32-year-old woman killed by 56-year-old live-in partner | As per Police, the accused Manoj Sahni killed Saraswati Vaidya 3-4 days back and after that, he purchased a tree-cutter to chop her into pieces. Police say that the accused boiled pieces of her body… pic.twitter.com/ilFUfWVOLY

    — ANI (@ANI) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिजली के कटर सहित दो औजारों का इस्तेमाल किया
पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. हमने आरोपी को बिल्डिंग से भागते हुए पकड़ लिया. मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने कहा कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि 3 और 4 जून की दरमियानी रात को हत्या को अंजाम दिया गया. आरोपी ने सरस्वती के शव को काटने के लिए बिजली के कटर सहित दो औजारों का इस्तेमाल किया.

सरस्वती के शरीर के कुछ टुकड़े गायब
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने कहा कि मनोज ने शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा. सरस्वती के शरीर के कुछ टुकड़े गायब लग रहे हैं. हमें संदेह है कि आरोपियों ने शरीर के टुकड़ों को धीरे-धीरे अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया होगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को काटने में प्रयुक्त कटर को कब्जे में ले लिया है. डीसीपी बजबाले ने कहा कि हम भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में महिला की चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आयी है. पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच चल रही है.

तीन दिन से ठिकाने लगा रहा था शव
पुलिस के मुताबिक रविवार (3 जून) की आधी रात को सरस्वती और मनोज के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर मनोज ने सरस्वती की बेरहमी से हत्या कर दी. मनोज ने तीन दिन तक शव को घर में रखा और उसके कई टुकड़े कर दिए. पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज सहनी ने सबूत मिटाने के लिए शव कुछ हिस्सों को काट पर प्रेशर कुकर में पकाया.उसके बाद पके हुए शव को मिक्सर में पीसकर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि यह घटना बहुत ही वीभत्स, अमानवीय और निंदनीय है.

पुलिस के लिए चुनौती
पुलिस ने बताया कि शव के लापता अवशेषों का खोज की जा रही है. बरामद अवशेषों को पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में रखा गया है. अधिकारी ने कहा कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच झगड़े के कारण महिला की हत्या कर दी गई. हत्या का सही कारण अभी सामने नहीं आया है. जानकारों का कहना है कि इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है वैसे में शव के लापता अवशेषों को ढूंढ पाना पुलिस के लिए एक चुनौती होगी.

  • मुंबई येथील मीरा रोड परिसरात राहणाऱ्या एका व्यक्तीने आपल्या लिव्ह इन् पार्टनरची हत्या केली. नंतर तिच्या मृतदेहाचे तुकडे कुकरमध्ये शिजवून व मिक्सरमध्ये बारीक करुन त्याची विल्हेवाट लावण्याचा प्रयत्न केला. ही घटना अतिशय भीषण, अमानुष आणि संतापजनक आहे.

    गुन्हेगारांना या राज्यात…

    — Supriya Sule (@supriya_sule) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद सुले ने कहा आरोपी को मिले फांसी की सजा
इस घटना ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है. सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर मांग की है कि हत्या के आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा दी जाए. सांसद सुले ने ट्वीट कर कहा कि शव को कुकर में पकाकर और मिक्सर में पीसकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया. सांसद सुले ने उम्मीद जताई है कि जांच एजेंसियां ​​गंभीरता से मामले की जांच करेंगी और पीड़िता को न्याय मिलेगा.

पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस को मिली जानकारी
बुधवार को नयानगर थाने में बिल्डिंग के एक निवासी का फोन आया कि दंपति के फ्लैट से दुर्गंध आ रही है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है. पुलिस को बुरी तरह सड़ी-गली लाश मिली है. शव के कई टुकड़े किये गये थे. अधिकारी ने कहा कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच झगड़े के कारण महिला की हत्या की गई है. हत्या का सही कारण अभी सामने नहीं आया है.

16 जून तक पुलिस हिरासत : इस मामले के आरोपी को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक अदालत ने मनोज साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. नया नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय निवासियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे कई टुकड़ों में काटा गया था.

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस
कुछ दिनों पहले श्रद्धा वॉकर मर्डर केस का ऐसा ही मामला सामने आया था. क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में महिलाओं के हुए अपराध की यह दूसरी जघन्य घटना है. पिछले हफ्ते उत्तन बीच के पास एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. इस घटना ने कुछ महीने पहले हुए पालघर निवासी श्रद्धा वाकर की चौंकाने वाली हत्या की भी याद दिला दी. बता दें कि श्रद्धा वाकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने पिछले साल दिल्ली में मार डाला था. बाद में उसके शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था. बाद में आफताब पूनावाला ने उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए और उसे फ्रिज में रख दिया. आफताब और श्रद्धा एक डेटिंग साइट पर मिले थे. उसके बाद वे दिल्ली के छतरपुर में किराए के मकान में साथ रहने लगे थे.

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Jun 8, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.