ETV Bharat / bharat

Chardham Yatra 2023: कई मायनों में खास रही चारधाम यात्रा, टूटे कई रिकॉर्ड, चर्चाओं में रहे ये विवाद - चारधाम यात्रा 2023 विवाद

Chardham Yatra 2023 चारधाम यात्रा 2023 इस बार कई मायनों में खास रही. इस बार रिकॉर्ड तोड़ यात्री चारधाम पहुंचे. साथ ही इस बार दूसरे सालों की अपेक्षा कई VIP भी इस बार बदरी-केदार के दर्शन करने पहुंचे. वहीं, बाद अगर विवादों की करें तो उसे लेकर भी साल भर हल्ला मचा रहा. कभी केदारनाथ पैदलमार्ग पर घोड़ा खच्चर संचालकों की बर्बरता की खबरें सामने आई तो कभी केदारनाथ गर्भगृह के फोटो और वीडियोज को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कमाई के लिए लिहाज से भी इस बार चारधाम यात्रा खास रही.

Etv Bharat
कई मायनों में खास रही चारधाम यात्रा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 6:00 PM IST

देहरादून(उत्तराखंड): दीपावली के बाद उत्तराखंड में चारधाम के कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है. 13 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए. आज यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान से बंद हो गये हैं. 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद होंगे. इसके बाद साल 2023 के लिए चारधाम यात्रा संपन्न हो जाएगी. इस साल चारधाम यात्रा कई मायने में खास रही. इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्डतोड़ यात्री पहुंचे. साथ ही इस पर चारों धामों में वीआईपी का जमावड़ा लगा रहा.

चारोंधाम में पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा: बता दें उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल को हुई थी. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले. 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. कपाट खुलने के दौरान धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. इस पूजा के दौरान देश की सुख शांति के लिए पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही वीआईपी दर्शन के लिए पहली पर्ची मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम से काटी गई थी.

Chardham Yatra 2023:
बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट

पढे़ं- शीतकाल के लिए यमुनोत्री धाम के कपाट बंद, अब खरसाली में मां देंगी श्रद्धालुओं को दर्शन

इस साल चारधाम यात्रा कई मायने में बेहद खास रही. एक ओर तमाम विवाद से जुड़े मामलों से चारधाम चर्चाओं का विषय रहा, तो वहीं, कई अच्छे मामलों से भी चारधाम यात्रा ने देश भर में सुर्खियां बंटोरी. इसके अलावा, इस साल चारधाम यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में वीआईपी, चारधाम यात्रा के दर्शन करने पहुंचे. जिससे बीकेटीसी की इनकम में बढ़ोतरी हुई. मंगलवार को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर किये गये. बुधवार यानी 15 नवंबर को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हुए. इसी क्रम में 18 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक 55 लाख 84 हजार 677 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. अभी भी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में 3 दिन का समय बचा हुआ .

Chardham Yatra 2023:
बंद हुए केदारनाथ के कपाट

पढे़ं- शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदार के कपाट, 19 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन, अब ओंकारेश्वर में देंगे दर्शन


उत्तराखंड चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद से 31 अक्टूबर तक 51,696 वीआईपी दर्शन कर चुके हैं. जिसमें केदारनाथ धाम में 15,612 और बदरीनाथ धाम में 36,084 वीआईपी दर्शन कर चुके हैं. वीआईपी दर्शन से बीकेटीसी को एक करोड़ 55 लाख 08 हजार 800 रुपए की इनकम हुई है. जिसमें केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन से 46,83,600 रुपए और बदरीनाथ धाम ने वीआईपी दर्शन से 1,08,25,200 रुपए की इनकम हुई है. इन तमाम वीआईपी में राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, फिल्म जगत के लोग, खिलाड़ी समेत तमाम लोग शामिल हैं.

पढे़ं- शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु बने गवाह

केदारनाथ गर्भगृह में लगी सोने की परत पर विवाद: केदारनाथ धाम में आए दिन कोई न कोई नया विवाद सामने आता रहा. ऐसा ही एक विवाद अभी तक सुलट नहीं पाया है. ये विवाद केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परत से जुड़ा है. शुरुवाती दौर में इस मामले पर बीकेटीसी ने पूरी टीआरपी ली. कुछ समय बाद जब सोने की परत का कलर बदलने लगा तो सोने पर सवाल उठने लगे. यहां तक कि राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने इस मामले पर सवाल खड़े किए. आखिर करीब 125 करोड़ का सोना, पीतल में कैसे बदल गया? यह मामला अभी तक नहीं सुलट पाया है.

Chardham Yatra 2023:
पीतल में बदला सोना


केदारनाथ गर्भगृह में नोट उड़ाते महिला का वीडियो वायरल: उत्तराखंड में विराजमान बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह में एक महिला की ओर से केदारनाथ ज्योतिर्लिंग पर नोट उड़ाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में महिला के पास कुछ तीर्थ पुरोहित भी दिखाई दे रहे हैं जो महिला को रोक भी नहीं रहे थे. हैरानी की बात यह है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं, जबकि महिला नोट उड़ा रही थी. यह मामला भी काफी चर्चाओं में रहा. वीडियो वायरल होने के बाद बीकेटीसी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे.

Chardham Yatra 2023:
केदारनाथ गर्भगृह की फोटो पर विवाद

पढे़ं- केदारनाथ में राहुल गांधी के आगे लगे नारों पर छिड़ी बहस, कांग्रेस ने बताया षड़यंत्र, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने भी किया इस हरकत का विरोध


केदारनाथ में लड़की ने घुटने पर बैठकर किया प्रपोज: केदारनाथ धाम से आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहे जो चर्चाओं का विषय बने. केदारनाथ परिसर में घुटनों के बल बैठकर लड़की के लड़के को प्रपोज करने वाले वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई. कुछ ने लड़की का साथ दिया तो कुछ ने इसका विरोध किया. लोगों ने इस बात जोर दिया कि धार्मिक स्थल पर मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित होना चाहिए. इसके बाद कुछ समय के लिए बीकेटीसी ने सख्ती करने की बात कही, मगर इसके बाद भी ऐसे कई मामले देखने को मिले.

Chardham Yatra 2023:
विवादों में केदारनाथ


केदारनाथ धाम में QR कोड विवाद: उत्तराखंड चार धाम के कपाट खुलने के बाद ही केदारनाथ मंदिर के सामने ही दान देने के लिए QR कोड का बड़ा बैनर लगा दिया गया. इस QR कोड को देखते हुए तमाम श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन चढ़ावा भी चढ़ाया. सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड का मामला तेजी से वायरल होने के बाद करीब एक हफ्ते तक डिजिटल दान को लेकर विवाद जारी रहा. यही नहीं, पेटीएम की ओर से क्यूआर कोड लगाए जाने की जानकारी भी पेटीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्विट भी किया. बावजूद, इसके जब इस बाबत बीकेटीसी से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस संबंध में साफ इनकार कर दिया. इसके बाद क्यूआर कोड का बैनर मंदिर परिसर से हटाया गया.

पढे़ं- WATCH: केदारनाथ में राहुल गांधी के सामने भीड़ ने लगाए जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे, देखिए वीडियो


केदारनाथ गर्भगृह के भीतर का फोटो वायरल होने पर विवाद: बीकेटीसी भले ही लाख दावा कर रहा हो कि धामों में फोटोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है, लेकिन यात्रा के दौरान आए दिन गर्भगृह के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं. चारधाम की यात्रा शुरू होने के करीब दो महीने के बाद मुरारी बापू की गर्भगृह में खींची गई तस्वीर वायरल हुई. इसके बाद इस मामले पर विपक्षी दल ने सरकार को जमकर घेरा. कुछ समय पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की भी गर्भगृह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिस पर भी काफी विवाद हुआ था.


राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे के दौरान लगे पीएम मोदी के नारे: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 5 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आए. इस दौरान वह 5 नवंबर को सीधे केदारनाथ धाम पहुंचे. राहुल गांधी के केदारनाथ धाम पहुंचने के दौरान ही धाम में मौजूद तमाम श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए. जिसके बाद से ही यह मामला काफी सुर्खियों में रहा. विपक्षी दल ने इसे लेकर सत्ताधारी पार्टी पर तमाम तरह के आरोप लगाए. राहुल गांधी तीन दिनों तक केदारनाथ धाम में रहे. इस दौरान राहुल गांधी न सिर्फ सुबह शाम की आरती में शामिल हुए बल्कि उन्होंने केदारनाथ धाम में भंडारे का भी आयोजन किया.

Chardham Yatra 2023:
केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी

पढे़ं- आखिर क्यों केदारनाथ धाम से लगातार सामने आ रहे बड़े विवाद? भक्तों की आस्था पर भी पहुंची ठेस!


चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़े. पिछले सालों की तुलना में इस साल करीब 10 लाख अधिक श्रद्धालु धाम में दर्शन करने पहुंचे. मौजूदा समय में अभी तक उत्तराखंड चार धाम की यात्रा पर 55 लाख 84 हज़ार 677 श्रद्धालु आ चुके हैं. अभी भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इस यात्रा के दौरान अभी तक 245 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं. चारधाम यात्रा के आंकड़ों के अनुसार, केदारनाथ धाम में 19 लाख 55 हज़ार 415 श्रद्धालु, बदरीनाथ धाम में 17 लाख 99 हज़ार 415 श्रद्धालु, गंगोत्री धाम में 9 लाख 04 हजार 869 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में 7 लाख 35 हज़ार 040 श्रद्धालु के साथ ही हेमकुंड साहिब में 1 लाख 77 हज़ार 463 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

Chardham Yatra 2023
बदरीनाथ पहुंची राष्ट्रपति


इन VIP ने किए धामों के दर्शन

  • कपाट खुलने के दौरान 27 अप्रैल को सीएम धामी केदारनाथ पहुंचे
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 नवंबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन किये.
  • उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने 27 अक्टूबर को चारधाम यात्रा पर पहुंचे.
  • उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 28 सितंबर को बाबा केदार के दर्शन किये.
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अक्टूबर को बद्री विशाल के दर्शन किये.
  • 8 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ के दर्शन किये.
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 जून को केदारनाथ धाम पहुंचे.
  • केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने 26 अक्टूबर को बदरी विशाल के दर्शन किये.
  • अंबानी परिवार 12 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचा.
  • इस दौरान अंबानी परिवार ने 5 करोड़ रुपए दान दिया.
  • अखिलेश यादव ने 23 अक्टूबर को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किये.
  • आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान एनएस राजा सुब्रमण्यम 29 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचे.
  • उन्होंने परिवार सहित बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किये.
  • प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचे.
  • कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 5 नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर केदारनाथ पहुंचे.
  • बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 5 नवंबर को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे.
  • उत्तर प्रदेश से सांसद डिंपल यादव 6 नवंबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची.
  • बीजेपी नेता वरुण गांधी ने 7 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन किये.
  • केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी चौबे 13 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे.
  • रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट 13 नवंबर को केदारनाथ पहुंचे.
  • सुपरस्टार रजनीकांत 12 अगस्त को बदरीनाथ धाम दर्शन करने के लिए पहुंचे.
  • अभिनेता अक्षय कुमार 23 मई को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे.
  • एक्ट्रेस कंगना रनौत 24 मई को केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची थी.
  • एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 13 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंची.
  • एक्ट्रेस सारा अली खान 13 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची.
  • क्रिकेटर ऋषभ पंत और सुरेश रैना 13 अक्टूबर को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे थे.

देहरादून(उत्तराखंड): दीपावली के बाद उत्तराखंड में चारधाम के कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है. 13 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए. आज यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान से बंद हो गये हैं. 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद होंगे. इसके बाद साल 2023 के लिए चारधाम यात्रा संपन्न हो जाएगी. इस साल चारधाम यात्रा कई मायने में खास रही. इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्डतोड़ यात्री पहुंचे. साथ ही इस पर चारों धामों में वीआईपी का जमावड़ा लगा रहा.

चारोंधाम में पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा: बता दें उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल को हुई थी. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले. 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. कपाट खुलने के दौरान धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. इस पूजा के दौरान देश की सुख शांति के लिए पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही वीआईपी दर्शन के लिए पहली पर्ची मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम से काटी गई थी.

Chardham Yatra 2023:
बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट

पढे़ं- शीतकाल के लिए यमुनोत्री धाम के कपाट बंद, अब खरसाली में मां देंगी श्रद्धालुओं को दर्शन

इस साल चारधाम यात्रा कई मायने में बेहद खास रही. एक ओर तमाम विवाद से जुड़े मामलों से चारधाम चर्चाओं का विषय रहा, तो वहीं, कई अच्छे मामलों से भी चारधाम यात्रा ने देश भर में सुर्खियां बंटोरी. इसके अलावा, इस साल चारधाम यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में वीआईपी, चारधाम यात्रा के दर्शन करने पहुंचे. जिससे बीकेटीसी की इनकम में बढ़ोतरी हुई. मंगलवार को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर किये गये. बुधवार यानी 15 नवंबर को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हुए. इसी क्रम में 18 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक 55 लाख 84 हजार 677 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. अभी भी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में 3 दिन का समय बचा हुआ .

Chardham Yatra 2023:
बंद हुए केदारनाथ के कपाट

पढे़ं- शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदार के कपाट, 19 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन, अब ओंकारेश्वर में देंगे दर्शन


उत्तराखंड चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद से 31 अक्टूबर तक 51,696 वीआईपी दर्शन कर चुके हैं. जिसमें केदारनाथ धाम में 15,612 और बदरीनाथ धाम में 36,084 वीआईपी दर्शन कर चुके हैं. वीआईपी दर्शन से बीकेटीसी को एक करोड़ 55 लाख 08 हजार 800 रुपए की इनकम हुई है. जिसमें केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन से 46,83,600 रुपए और बदरीनाथ धाम ने वीआईपी दर्शन से 1,08,25,200 रुपए की इनकम हुई है. इन तमाम वीआईपी में राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, फिल्म जगत के लोग, खिलाड़ी समेत तमाम लोग शामिल हैं.

पढे़ं- शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु बने गवाह

केदारनाथ गर्भगृह में लगी सोने की परत पर विवाद: केदारनाथ धाम में आए दिन कोई न कोई नया विवाद सामने आता रहा. ऐसा ही एक विवाद अभी तक सुलट नहीं पाया है. ये विवाद केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परत से जुड़ा है. शुरुवाती दौर में इस मामले पर बीकेटीसी ने पूरी टीआरपी ली. कुछ समय बाद जब सोने की परत का कलर बदलने लगा तो सोने पर सवाल उठने लगे. यहां तक कि राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने इस मामले पर सवाल खड़े किए. आखिर करीब 125 करोड़ का सोना, पीतल में कैसे बदल गया? यह मामला अभी तक नहीं सुलट पाया है.

Chardham Yatra 2023:
पीतल में बदला सोना


केदारनाथ गर्भगृह में नोट उड़ाते महिला का वीडियो वायरल: उत्तराखंड में विराजमान बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह में एक महिला की ओर से केदारनाथ ज्योतिर्लिंग पर नोट उड़ाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में महिला के पास कुछ तीर्थ पुरोहित भी दिखाई दे रहे हैं जो महिला को रोक भी नहीं रहे थे. हैरानी की बात यह है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं, जबकि महिला नोट उड़ा रही थी. यह मामला भी काफी चर्चाओं में रहा. वीडियो वायरल होने के बाद बीकेटीसी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे.

Chardham Yatra 2023:
केदारनाथ गर्भगृह की फोटो पर विवाद

पढे़ं- केदारनाथ में राहुल गांधी के आगे लगे नारों पर छिड़ी बहस, कांग्रेस ने बताया षड़यंत्र, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने भी किया इस हरकत का विरोध


केदारनाथ में लड़की ने घुटने पर बैठकर किया प्रपोज: केदारनाथ धाम से आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहे जो चर्चाओं का विषय बने. केदारनाथ परिसर में घुटनों के बल बैठकर लड़की के लड़के को प्रपोज करने वाले वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई. कुछ ने लड़की का साथ दिया तो कुछ ने इसका विरोध किया. लोगों ने इस बात जोर दिया कि धार्मिक स्थल पर मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित होना चाहिए. इसके बाद कुछ समय के लिए बीकेटीसी ने सख्ती करने की बात कही, मगर इसके बाद भी ऐसे कई मामले देखने को मिले.

Chardham Yatra 2023:
विवादों में केदारनाथ


केदारनाथ धाम में QR कोड विवाद: उत्तराखंड चार धाम के कपाट खुलने के बाद ही केदारनाथ मंदिर के सामने ही दान देने के लिए QR कोड का बड़ा बैनर लगा दिया गया. इस QR कोड को देखते हुए तमाम श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन चढ़ावा भी चढ़ाया. सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड का मामला तेजी से वायरल होने के बाद करीब एक हफ्ते तक डिजिटल दान को लेकर विवाद जारी रहा. यही नहीं, पेटीएम की ओर से क्यूआर कोड लगाए जाने की जानकारी भी पेटीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्विट भी किया. बावजूद, इसके जब इस बाबत बीकेटीसी से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस संबंध में साफ इनकार कर दिया. इसके बाद क्यूआर कोड का बैनर मंदिर परिसर से हटाया गया.

पढे़ं- WATCH: केदारनाथ में राहुल गांधी के सामने भीड़ ने लगाए जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे, देखिए वीडियो


केदारनाथ गर्भगृह के भीतर का फोटो वायरल होने पर विवाद: बीकेटीसी भले ही लाख दावा कर रहा हो कि धामों में फोटोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है, लेकिन यात्रा के दौरान आए दिन गर्भगृह के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं. चारधाम की यात्रा शुरू होने के करीब दो महीने के बाद मुरारी बापू की गर्भगृह में खींची गई तस्वीर वायरल हुई. इसके बाद इस मामले पर विपक्षी दल ने सरकार को जमकर घेरा. कुछ समय पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की भी गर्भगृह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिस पर भी काफी विवाद हुआ था.


राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे के दौरान लगे पीएम मोदी के नारे: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 5 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आए. इस दौरान वह 5 नवंबर को सीधे केदारनाथ धाम पहुंचे. राहुल गांधी के केदारनाथ धाम पहुंचने के दौरान ही धाम में मौजूद तमाम श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए. जिसके बाद से ही यह मामला काफी सुर्खियों में रहा. विपक्षी दल ने इसे लेकर सत्ताधारी पार्टी पर तमाम तरह के आरोप लगाए. राहुल गांधी तीन दिनों तक केदारनाथ धाम में रहे. इस दौरान राहुल गांधी न सिर्फ सुबह शाम की आरती में शामिल हुए बल्कि उन्होंने केदारनाथ धाम में भंडारे का भी आयोजन किया.

Chardham Yatra 2023:
केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी

पढे़ं- आखिर क्यों केदारनाथ धाम से लगातार सामने आ रहे बड़े विवाद? भक्तों की आस्था पर भी पहुंची ठेस!


चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़े. पिछले सालों की तुलना में इस साल करीब 10 लाख अधिक श्रद्धालु धाम में दर्शन करने पहुंचे. मौजूदा समय में अभी तक उत्तराखंड चार धाम की यात्रा पर 55 लाख 84 हज़ार 677 श्रद्धालु आ चुके हैं. अभी भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इस यात्रा के दौरान अभी तक 245 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं. चारधाम यात्रा के आंकड़ों के अनुसार, केदारनाथ धाम में 19 लाख 55 हज़ार 415 श्रद्धालु, बदरीनाथ धाम में 17 लाख 99 हज़ार 415 श्रद्धालु, गंगोत्री धाम में 9 लाख 04 हजार 869 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में 7 लाख 35 हज़ार 040 श्रद्धालु के साथ ही हेमकुंड साहिब में 1 लाख 77 हज़ार 463 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

Chardham Yatra 2023
बदरीनाथ पहुंची राष्ट्रपति


इन VIP ने किए धामों के दर्शन

  • कपाट खुलने के दौरान 27 अप्रैल को सीएम धामी केदारनाथ पहुंचे
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 नवंबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन किये.
  • उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने 27 अक्टूबर को चारधाम यात्रा पर पहुंचे.
  • उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 28 सितंबर को बाबा केदार के दर्शन किये.
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अक्टूबर को बद्री विशाल के दर्शन किये.
  • 8 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ के दर्शन किये.
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 जून को केदारनाथ धाम पहुंचे.
  • केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने 26 अक्टूबर को बदरी विशाल के दर्शन किये.
  • अंबानी परिवार 12 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचा.
  • इस दौरान अंबानी परिवार ने 5 करोड़ रुपए दान दिया.
  • अखिलेश यादव ने 23 अक्टूबर को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किये.
  • आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान एनएस राजा सुब्रमण्यम 29 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचे.
  • उन्होंने परिवार सहित बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किये.
  • प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचे.
  • कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 5 नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर केदारनाथ पहुंचे.
  • बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 5 नवंबर को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे.
  • उत्तर प्रदेश से सांसद डिंपल यादव 6 नवंबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची.
  • बीजेपी नेता वरुण गांधी ने 7 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन किये.
  • केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी चौबे 13 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे.
  • रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट 13 नवंबर को केदारनाथ पहुंचे.
  • सुपरस्टार रजनीकांत 12 अगस्त को बदरीनाथ धाम दर्शन करने के लिए पहुंचे.
  • अभिनेता अक्षय कुमार 23 मई को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे.
  • एक्ट्रेस कंगना रनौत 24 मई को केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची थी.
  • एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 13 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंची.
  • एक्ट्रेस सारा अली खान 13 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची.
  • क्रिकेटर ऋषभ पंत और सुरेश रैना 13 अक्टूबर को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे थे.
Last Updated : Nov 15, 2023, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.