देहरादून: चमोली से आने वाली मानसी नेगी भारत की सभी 207 यूनिवर्सिटी से क्वालीफाई सभी विधाओं के तकरीबन 80 खिलाड़ियों के दल को चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में लीड कर रही हैं. चीन में यह प्रतियोगिता 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगी. एथलीट मानसी नेगी ने बतौर इंटरमीडिएट छात्र रहते हुए उत्तराखंड की तरफ से खेलकर कई खिताब अपने नाम किए हैं.
5 अगस्त को 20 km वॉक रेस में लेंगी हिस्सा: एथलीट मानसी नेगी ने बताया की वह 5 अगस्त को चीन के Chengdu में 20 km वॉक रेस में भाग लेंगी. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत भारत की 207 यूनिवर्सिटी के 4 हजार छात्रों ने 21 विधाओं में प्रतिभाग किया. जिसमें से क्वालीफाई होकर देश भर की यूनिवर्सिटी से तकरीबन 80 स्टूडेंस चीन Chengdu में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग ले रहे हैं. उत्तराखंड के चमोली से आने वाली मानसी नेगी ने चंडीगढ़ की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से वॉक रेस में भाग लिया था. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: रुद्रेश्वर देवता मंदिर में रासो तांदी नृत्य की धूम, जमकर थिरके लोग, देखें वीडियो
कई प्रतियोगिताओं में दिखाया है अपना दम: बता दें कि मानसी हायर एजुकेशन के लिए चंडीगढ़ की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं. वह वॉक में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं, जबकि वॉक रेस में राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल गेम्स सहित कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: Watch: पीएम मोदी को देख खुश हुए बच्चे, कहा-'आपको टीवी पर देखा है, साथ फोटो खिचवाएंगे'