देहरादून (उत्तराखंड): जिले की डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के केशवपुरी में रहने वाले जितेंद्र साहनी नाम के व्यक्ति ने अपनी दो मासूम बच्चियों की गला घोंट कर हत्या कर दी. पिता ने जिन बच्चियों की हत्या की उनमें एक 3 साल की बेटी आंचल और दूसरी डेढ़ साल की बेटी अनीसा शामिल है. दोनों मासूम बच्चियों की हत्या करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. पुलिस उसकी धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है.
डोईवाला में पिता ने की दो बच्चियों की हत्या: डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि डोईवाला के केशवपुरी बस्ती से सूचना मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा अपनी दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला की आरोपी जितेंद्र साहनी जो मूल निवास बिहार और हाल निवास केशवपुरी बस्ती का रहने वाला है, उसने अपनी दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी है.
3 और डेढ़ साल की बच्चियों की हत्या: मृतकों में एक बेटी 3 साल और दूसरी डेढ़ साल की है. डेड बॉडी को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चियों की हत्या गला दबाकर की गई है. आरोपी मौके से फरार हो गया है. उसकी खोजबीन की जा रही है. हत्या करने की वजह का पता लगाया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच की जा रही है.
सबसे पहले नानी ने देखी डेड बॉडी: दोनों बच्चियों की नानी अक्सर उनका हालचाल लेती रहती थी. शुक्रवार देर शाम भी बच्चियों की नानी अपनी नातिनियों का हालचाल लेने उनके घर पहुंची थी. उन्होंने दरवाजे से आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला. इस पर नानी दरवाजा खोलकर अंदर गई. अंदर का दृश्य देखकर नानी की चीख निकल गई. नानी ने तुरंत शोर मचाया. इस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी.
जितेंद्र साहनी की पत्नी ने रिश्तेदार से कर ली थी शादी: बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी ने केशवपुरी के ही रहने वाले सगे रिश्तेदार से शादी कर ली थी. वह घर से चली गई थी. आरोपी डेढ़ साल से अपनी मां के साथ घर में रह रहा था. दोनों बच्चियां भी वहीं रहती थीं.
ये भी पढ़ें: Dehradun Murder: पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा, रिश्तेदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
दूसरी शादी करना चाहता था जितेंद्र साहनी: बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी शादी करने की फिराक में था. यह परिवार मजदूरी करने का काम करता था. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. हत्या के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है.