ETV Bharat / bharat

मुनव्वर-स्वरा पर फूटा महामंडलेश्वर का गुस्सा, बोले-प्लेन से अफगानिस्तान-पाकिस्तान छोड़ आओ - Swara Bhaskar

आतंकी संगठन तालिबान (Terrorist group Taliban) के समर्थक स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) को अफगानिस्तान (Afganistan) भेजने की सलाह देते हुए मध्य प्रदेश में आह्वान अखाडे़ के महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती (Mahamandaleshwar Ahwan Akhara Atulesh Anand Saraswati) ने तल्ख टिप्पणी की है.

स्वरा मुनव्वर
स्वरा मुनव्वर
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 12:09 PM IST

उज्जैन : आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती ने तालिबान समर्थकों को अफगानिस्तान भेजने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में काबिज होने के बाद दुनिया की निगाह तालिबान पर है, क्या तालिबान फिर से अपना वही क्रूर चेहरा दुनिया के सामने लाएगा. कुछ हद तक तालिबान ने निर्दोष लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेगुनाहों को मारा जा रहा है, जुल्म-ओ-सितम फिर से शुरू हो गए हैं, इसे लेकर अब भारत में भी बयानबाजी शुरू हो गई है. मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान का समर्थन करते हुए कहा कि उसके बारे में राय बनाने में जल्दबाजी की जा रही है. राणा ने कहा कि 20 साल में कई देशों की फौजों ने तालिबानियों पर बम बरसाए हैं, आज जो हो रहा है वो बदले की कार्रवाई है. अफगानिस्तान से वही लोग भाग रहे हैं, जो अफगान हुकूमत के खास करीबी हैं.

महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती
महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती

महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती का फूटा गुस्सा

शायर मुनव्वर राणा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सहित कई लोगों ने हिन्दू आतंकवाद की बात कहकर हिन्दुओं को नाराज कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. उज्जैन में आह्वान अखाड़े के संत अतुलेशानंद जी सरस्वती का गुस्सा उन लोगों पर फूटा है, जो तालिबान का समर्थन कर भारत में नफरती रंग भरने की कोशिश कर रहे हैं, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अतुलेश आनंद ने मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर सहित अन्य लोगों पर निशाना साधते हुए सभी को अफगानिस्तान और पाकिस्तान भेजने की सलाह दे डाली.

'जिन्हें यहां डर लगता है वो अफगानिस्तान चले जाएं'

महामंडलेश्वर ने कहा कि 'भारत में बैठे तालिबानी इसे जिहाद और जायज बता रहे हैं, भारत के अंदर बैठे तालिबानी मुनव्वर राणा, स्वरा भास्कर, हामिद अंसारी जैसे लोगों को भारत में डर लगता है तो अफगानिस्तान में भारतीयों को लेने फ्लाइट खाली जा रही है, आप लोगों को डर लगता है तो आप शौक से खाली फ्लाइट में बैठकर अफगानिस्तान चले जाएं, आपके लोग वहां सेवा में लगे हुए हैं और 72 हूरों के पास भेज रहे हैं. जिस मुन्नवर राणा ने अपने पुरस्कार वापस कर दिए थे, क्या आज उन्हें सांप सूंघ गया है, इन गद्दारों और सपोलों को भारत में रहकर बोलने की आदत पड़ गई है, इन्हें पाकिस्तान भेजना चाहिए और कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए.'

पढ़ें-तालिबान के समर्थन में मुनव्वर राना, बोले-भारत में ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज

ये क्या बोल गए मुनव्वर राना, 'तालिबान से ज्यादा क्रूर हिंदुस्तान में मौजूद'

अभिनेत्री स्वरा के हिंदुत्व आतंकवाद वाले ट्टीट पर भिड़ गए अमिश देवगन, दे डाली नसीहत

उज्जैन : आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती ने तालिबान समर्थकों को अफगानिस्तान भेजने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में काबिज होने के बाद दुनिया की निगाह तालिबान पर है, क्या तालिबान फिर से अपना वही क्रूर चेहरा दुनिया के सामने लाएगा. कुछ हद तक तालिबान ने निर्दोष लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेगुनाहों को मारा जा रहा है, जुल्म-ओ-सितम फिर से शुरू हो गए हैं, इसे लेकर अब भारत में भी बयानबाजी शुरू हो गई है. मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान का समर्थन करते हुए कहा कि उसके बारे में राय बनाने में जल्दबाजी की जा रही है. राणा ने कहा कि 20 साल में कई देशों की फौजों ने तालिबानियों पर बम बरसाए हैं, आज जो हो रहा है वो बदले की कार्रवाई है. अफगानिस्तान से वही लोग भाग रहे हैं, जो अफगान हुकूमत के खास करीबी हैं.

महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती
महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती

महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती का फूटा गुस्सा

शायर मुनव्वर राणा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सहित कई लोगों ने हिन्दू आतंकवाद की बात कहकर हिन्दुओं को नाराज कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. उज्जैन में आह्वान अखाड़े के संत अतुलेशानंद जी सरस्वती का गुस्सा उन लोगों पर फूटा है, जो तालिबान का समर्थन कर भारत में नफरती रंग भरने की कोशिश कर रहे हैं, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अतुलेश आनंद ने मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर सहित अन्य लोगों पर निशाना साधते हुए सभी को अफगानिस्तान और पाकिस्तान भेजने की सलाह दे डाली.

'जिन्हें यहां डर लगता है वो अफगानिस्तान चले जाएं'

महामंडलेश्वर ने कहा कि 'भारत में बैठे तालिबानी इसे जिहाद और जायज बता रहे हैं, भारत के अंदर बैठे तालिबानी मुनव्वर राणा, स्वरा भास्कर, हामिद अंसारी जैसे लोगों को भारत में डर लगता है तो अफगानिस्तान में भारतीयों को लेने फ्लाइट खाली जा रही है, आप लोगों को डर लगता है तो आप शौक से खाली फ्लाइट में बैठकर अफगानिस्तान चले जाएं, आपके लोग वहां सेवा में लगे हुए हैं और 72 हूरों के पास भेज रहे हैं. जिस मुन्नवर राणा ने अपने पुरस्कार वापस कर दिए थे, क्या आज उन्हें सांप सूंघ गया है, इन गद्दारों और सपोलों को भारत में रहकर बोलने की आदत पड़ गई है, इन्हें पाकिस्तान भेजना चाहिए और कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए.'

पढ़ें-तालिबान के समर्थन में मुनव्वर राना, बोले-भारत में ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज

ये क्या बोल गए मुनव्वर राना, 'तालिबान से ज्यादा क्रूर हिंदुस्तान में मौजूद'

अभिनेत्री स्वरा के हिंदुत्व आतंकवाद वाले ट्टीट पर भिड़ गए अमिश देवगन, दे डाली नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.