नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल नव के खंडूरी (Lt Gen Nav K Khanduri) को भारतीय सेना के पश्चिमी कमान के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. वह सेना के वायु रक्षा कोर के पहले अधिकारी हैं जिन्हें बल में कमांडर-इन-चीफ रैंक पर नियुक्त किया गया है.
चंडीमंदिर कमान जिसे पश्चिमी कमान भी कहा जाता है, इस पर जम्मू सेक्टर के कुछ हिस्सों से लेकर पंजाब तक पाकिस्तान के साथ भारतीय सीमा की रक्षा की जिम्मेदारी है. वह लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह की जगह लेंगे जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. खंडूरी पहले सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर के कमांडर थे. खंडूरी ने ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है.
वह देहरादून में राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे के पूर्व छात्र हैं. देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक होने के बाद, उन्हें दिसंबर 1983 में सेना के वायु रक्षा विंग में कमीशन किया गया था. निवर्तमान कमांडर मोहंती ने बेहद चुनौतीपूर्ण परिचालन वातावरण में सौंपे गए कार्यों को पूरा करने में उनकी अडिग प्रतिबद्धता, समर्पण और समर्पण के लिए कोर के सभी रैंकों की सराहना की.
पढ़ें- सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमान में अलंकरण समारोह, पूर्व सैनिकों की होगी पूरी मदद