लखीमपुर खीरी : लखीमपुर हिंसा मामले में विशेष जांच समिति के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में आज टीम ने तिकुनिया जाकर सीन रिक्रिएशन किया. सीन रिक्रिएशन 1 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुआ जो 2.47 मिनट तक चला.
जांच टीम ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, अंकित दास, गनर लतीफ और ड्राइवर शेखर भारती को घटनास्थल पर ले जाकर सीन का रिक्रिएशन किया. पुलिस टीम हो सकता है बनवीर पुर गांव से पूरा सीन रिक्रिएशन करा कर घटना की जानकारी ले.
क्राइम सीन रिक्रिएट कराने SIT स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग कमेटी टीम घटनास्थल पर पहुंची. सबसे पहले अंकित दास के ड्राइवर को गाड़ी से निकाल मौकाए वारदात पर पूछताछ हो रही है. क्राइम ब्रांच के साथ फोरेंसिक की टीम भी है.
बताें कि लखीमपुर हिंसा मामले में सह आरोपी अंकित दास ने बुधवार को एसआईटी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दरअसल, पुलिस की ओर से क्राइम ब्रांच के समक्ष हाजिर होने का समन जारी किया गया था, जिसके बाद अंकित अपने गनमैन लतीफ और अधिवक्ताओं के साथ क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा, जहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा : फॉर्च्यूनर वाले अंकित दास ने SIT के सामने किया सरेंडर
3 अक्टूबर को तिकुनिया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि उसने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर थार गाड़ी चला दी, जिसमें 4 किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. उसके बाद उपजे हिंसा में दो बीजेपी कार्यकर्ता और एक ड्राइवर भी मारे गए थे. एसआईटी टीम इस मामले की जांच कर रही है.