तिरुवनंतपुरम: तमिलनाडु के पलानी (Palani) में पुरुषों के एक समूह ने 40 वर्षीय महिला का अपहरण कर यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया है. महिला केरल के थालास्सेरी (Thalassery) की रहने वाली है और उसके साथ यह घटना 19 जून को हुई है. घटना का खुलासा महिला की तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद हुआ है. गंभीर रूप से घायल महिला का कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलेज (Pariyaram Medical College) में इलाज चल रहा है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त महिला अपने पति के साथ पलाक्कड़ (Palakkad) से ट्रेन द्वारा पलानी जा रही थी, तभी 3 अज्ञात पुरुषों के समूह ने महिला का अपहरण कर लिया. आरोपी महिला को घसीटकर पास के एक लॉज में ले गए और उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया. आरोपियों ने बीयर की बोतलों से उसके प्राइवेट पार्ट को भी जख्मी कर दिया. इस दौरान महिला के पति ने जब अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों न उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें, न्याय के लिए 20 दिन से भटक रही गैंगरेप पीड़िता...पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, खुले आम घूम रहे आरोपी
पुलिस पर आरोप
घटना के बाद किसी तरह दंपति लॉज से भागे और उन्होंने पलानी पुलिस पर आरोप लगाया कि मदद मांगने पर भी पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद वह केरल लौट आए और महिला का केरल के परियाराम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
केरल पुलिस को घटना की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने मामले की जांच शुरु कर दी है. जिसके बाद कन्नूर शहर के पुलिस आयुक्त आर. इलांको ( R. Ilanko) मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां पीड़ित दंपति का बयान दर्ज किया गया. मामले में प्रारंभिक जांच करने के बाद इसकी रिपोर्ट तमिलनाडु पुलिस को भेजी जाएगी.