ETV Bharat / bharat

देहरादून दंपति मौत मामला: पहली पत्नी के फोन से खुला बंद दरवाजा, खून से सने कमरे में पड़े थे कीड़े लगे शव, लाशों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 7:58 PM IST

देहरादून के क्लेमेंट टाउन में दंपति की मौत के मामले में मृतक कासिफ की पहली पत्नी नुसरत ने नया खुलासा किया है. नुसरत ने कहा कि कासिफ के ऊपर लाखों का कर्ज था. कासिफ ने 11 जून को सहारनपुर आने की बात कही थी लेकिन उसके बाद से वह फोन नहीं उठा रहा था. वहीं, मां-बाप के शवों के बीच से निकाला गया नवजात किस तरह जीवित रहा उसको लेकर भी डॉक्टर ने खुलासा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून दंपति मौत मामले की अभी जांच जारी.

देहरादून (उत्तराखंड): तारीख 13 जून 2023...राजधानी देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में टर्नर रोड सी-13 मकान के एक कमरे में कासिफ और अनम के शव बेड पर पड़े थे. दोनों के शव फूल चुके थे. यहां तक कि शवों पर कीड़े पड़ चुके थे. दोनों के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. पूरा कमरा खून से सना हुआ था. कमरे से बुरी तरह बदबू आ रही थी. ये दृश्य किसी के भी रोंगटे खड़े करने को काफी है. पुलिस की भी यही हालत थी. लेकिन तभी पुलिस को एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देती है.

हैरान होकर में पुलिस इधर-उधर देखती है, तभी आवाज की तलाश करते हुए पुलिस को बच्चा नजर आ जाता है. दोनों शवों के बीच में बच्चा फंसा था. हैरानी की बात ये थी कि इस स्थिति में भी नवजात सही सलामत था. पुलिस ने जैसे-तैसे बच्चे को उसके माता-पिता के शवों के बीच के खींचकर बाहर निकाला. बच्चा होश में तो था लेकिन उसके शरीर पर कई जगह कीड़े पड़ चुके थे. बच्चे की हालत देख उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. बच्चा की कंडीशन फिलहाल ठीक है.

dehradun couple death case
13 जून की शाम को पहली पत्नी नुसरत के आने पर घटना का खुलासा हुआ.

उधर, शवों की हालत देख पुलिस की ओर से अंदाजा लगाया गया कि शव करीब दो से तीन दिन पुराने होंगे, क्योंकि दोनों शव फूल चुके थे और उनमें कीड़े भी पड़ चुके थे. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने फिर जांच शुरू की तो शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले. उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था. जांच पड़ताल के बाद दंपति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

dehradun couple death case
कमरे में दोनों के शव फूल चुके और कीड़े पड़े हुए थे.

ये वाकया देखने वाले और सुनने वाले दोनों सकते में हैं. पुलिस जांच में जुटी है लेकिन कमरे के हालात देख सुसाइड एंगल से भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि कासिफ की पहली पत्नी नुसरत ने पुलिस को फोन किया था, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

जानें पूरा मामलाः 13 जून की शाम क्लेमेंट टाउन क्षेत्र की टर्नर रोड सी-13 में सोहेल (निवासी जोशियाड़ा उत्तरकाशी) के मकान में कासिफ (निवासी चहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश) अपनी दूसरी पत्नी अनम के साथ पिछले चार महीने से किराएदार के रूप में रह रहा था. 9 जून की सुबह अनम ने प्राइवेट अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया था. इसके बाद शाम को ही अनम को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर दोनों घर लौट आए. कासिफ की पहली पत्नी नुसरत के मुताबिक, 10 जून की रात को कासिफ ने आखिरी बार उससे बात की थी. कासिफ ने 11 जून को सहारनपुर आने की बात कही थी. नुसरत के मुताबिक, कासिफ ने एक शख्स से 5 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसे 11 जून को लौटाने की बात कही थी. इससे पहले भी कासिफ ने उधार लौटाने के लिए दो बार समय मांगा था. इसके बाद कासिफ से बात नहीं हुई.

dehradun couple death case
दोनों के नाक-मुंह से खून आ रहा था.

पहली पत्नी के पहुंचने पर हुआ खुलासाः सीओ सदर पंकज गैरोला ने बताया कि 11 जून और उसके दो दिन बाद तक भी कासिफ सहारनपुर अपने घर नहीं पहुंचा. कासिफ का फोन भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. कासिफ की पहली पत्नी नुसरत को चिंता होने लगी और वो 13 जून को कासिफ की तलाश में सहारनपुर से सीधे देहरादून क्लेमेंट टाउन स्थित उसके किराए के मकान पर पहुंच गई. वहां पहुंचकर नुसरत ने देखा कि घर के बारह गेट पर ताला लगा हुआ था. नुसरत के मुताबिक, अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. नुसरत ने पुलिस को बुलाया और मौके पर दरवाजा खोला गया. पुलिस ने जिसे ही दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो वहां का नजारा भयानक था.

dehradun couple death case
दोनों लाशों के बीच 5 दिन का नवजात जिंदा पड़ा था.

घर पर भी चल रहा था विवाद: नुसरत ने पुलिस को बताया कि मृतक कासिफ का अपने घर पर विवाद चल रहा था. उस पर काफी कर्ज भी हो गया था. पुलिस मामले को आत्महत्या से भी जोड़कर देख रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ हो पाएगी. पुलिस का कहना है कि कासिफ ने दो शादी की थी, जबकि पहली पत्नी नुसरत को कासिफ की दूसरी शादी के बारे में जानकारी नहीं थी. पहली पत्नी से भी कासिफ को पांच साल का बेटा है. वहीं, दूसरी पत्नी से बच्चा होने के बाद कासिफ मानसिक तनाव में भी था.

ऐसे बचा बच्चा: बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. धनंजय डोभाल का कहना है कि जिस समय बच्चे को अस्पताल लाया गया उस समय बच्चा होश में था. लेकिन बच्चे से शरीर पर कई जगह कीड़े पड़ चुके थे. उस दौरान बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर थी. इसलिए तुरंत बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया. अब बच्चा फिलहाल ठीक है. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चे का वजन अच्छा है. बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है, बच्चा फुल टर्म है, इसलिए बच्चे को कुछ नहीं हुआ. बच्चा अगर प्री मैच्योर होता तो बच्चे को खतरा हो सकता था. अब बच्चे को क्लोज ऑजर्वेशन में रखा गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि बच्चा लगभग तीन दिन तक मां के दूध के बिना रहा. ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में दंपत्ति की मौत, लाशों के बीच पड़ा था नवजात, पहली पत्नी के आने पर खुला राज

देहरादून दंपति मौत मामले की अभी जांच जारी.

देहरादून (उत्तराखंड): तारीख 13 जून 2023...राजधानी देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में टर्नर रोड सी-13 मकान के एक कमरे में कासिफ और अनम के शव बेड पर पड़े थे. दोनों के शव फूल चुके थे. यहां तक कि शवों पर कीड़े पड़ चुके थे. दोनों के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. पूरा कमरा खून से सना हुआ था. कमरे से बुरी तरह बदबू आ रही थी. ये दृश्य किसी के भी रोंगटे खड़े करने को काफी है. पुलिस की भी यही हालत थी. लेकिन तभी पुलिस को एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देती है.

हैरान होकर में पुलिस इधर-उधर देखती है, तभी आवाज की तलाश करते हुए पुलिस को बच्चा नजर आ जाता है. दोनों शवों के बीच में बच्चा फंसा था. हैरानी की बात ये थी कि इस स्थिति में भी नवजात सही सलामत था. पुलिस ने जैसे-तैसे बच्चे को उसके माता-पिता के शवों के बीच के खींचकर बाहर निकाला. बच्चा होश में तो था लेकिन उसके शरीर पर कई जगह कीड़े पड़ चुके थे. बच्चे की हालत देख उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. बच्चा की कंडीशन फिलहाल ठीक है.

dehradun couple death case
13 जून की शाम को पहली पत्नी नुसरत के आने पर घटना का खुलासा हुआ.

उधर, शवों की हालत देख पुलिस की ओर से अंदाजा लगाया गया कि शव करीब दो से तीन दिन पुराने होंगे, क्योंकि दोनों शव फूल चुके थे और उनमें कीड़े भी पड़ चुके थे. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने फिर जांच शुरू की तो शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले. उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था. जांच पड़ताल के बाद दंपति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

dehradun couple death case
कमरे में दोनों के शव फूल चुके और कीड़े पड़े हुए थे.

ये वाकया देखने वाले और सुनने वाले दोनों सकते में हैं. पुलिस जांच में जुटी है लेकिन कमरे के हालात देख सुसाइड एंगल से भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि कासिफ की पहली पत्नी नुसरत ने पुलिस को फोन किया था, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

जानें पूरा मामलाः 13 जून की शाम क्लेमेंट टाउन क्षेत्र की टर्नर रोड सी-13 में सोहेल (निवासी जोशियाड़ा उत्तरकाशी) के मकान में कासिफ (निवासी चहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश) अपनी दूसरी पत्नी अनम के साथ पिछले चार महीने से किराएदार के रूप में रह रहा था. 9 जून की सुबह अनम ने प्राइवेट अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया था. इसके बाद शाम को ही अनम को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर दोनों घर लौट आए. कासिफ की पहली पत्नी नुसरत के मुताबिक, 10 जून की रात को कासिफ ने आखिरी बार उससे बात की थी. कासिफ ने 11 जून को सहारनपुर आने की बात कही थी. नुसरत के मुताबिक, कासिफ ने एक शख्स से 5 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसे 11 जून को लौटाने की बात कही थी. इससे पहले भी कासिफ ने उधार लौटाने के लिए दो बार समय मांगा था. इसके बाद कासिफ से बात नहीं हुई.

dehradun couple death case
दोनों के नाक-मुंह से खून आ रहा था.

पहली पत्नी के पहुंचने पर हुआ खुलासाः सीओ सदर पंकज गैरोला ने बताया कि 11 जून और उसके दो दिन बाद तक भी कासिफ सहारनपुर अपने घर नहीं पहुंचा. कासिफ का फोन भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. कासिफ की पहली पत्नी नुसरत को चिंता होने लगी और वो 13 जून को कासिफ की तलाश में सहारनपुर से सीधे देहरादून क्लेमेंट टाउन स्थित उसके किराए के मकान पर पहुंच गई. वहां पहुंचकर नुसरत ने देखा कि घर के बारह गेट पर ताला लगा हुआ था. नुसरत के मुताबिक, अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. नुसरत ने पुलिस को बुलाया और मौके पर दरवाजा खोला गया. पुलिस ने जिसे ही दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो वहां का नजारा भयानक था.

dehradun couple death case
दोनों लाशों के बीच 5 दिन का नवजात जिंदा पड़ा था.

घर पर भी चल रहा था विवाद: नुसरत ने पुलिस को बताया कि मृतक कासिफ का अपने घर पर विवाद चल रहा था. उस पर काफी कर्ज भी हो गया था. पुलिस मामले को आत्महत्या से भी जोड़कर देख रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ हो पाएगी. पुलिस का कहना है कि कासिफ ने दो शादी की थी, जबकि पहली पत्नी नुसरत को कासिफ की दूसरी शादी के बारे में जानकारी नहीं थी. पहली पत्नी से भी कासिफ को पांच साल का बेटा है. वहीं, दूसरी पत्नी से बच्चा होने के बाद कासिफ मानसिक तनाव में भी था.

ऐसे बचा बच्चा: बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. धनंजय डोभाल का कहना है कि जिस समय बच्चे को अस्पताल लाया गया उस समय बच्चा होश में था. लेकिन बच्चे से शरीर पर कई जगह कीड़े पड़ चुके थे. उस दौरान बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर थी. इसलिए तुरंत बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया. अब बच्चा फिलहाल ठीक है. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चे का वजन अच्छा है. बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है, बच्चा फुल टर्म है, इसलिए बच्चे को कुछ नहीं हुआ. बच्चा अगर प्री मैच्योर होता तो बच्चे को खतरा हो सकता था. अब बच्चे को क्लोज ऑजर्वेशन में रखा गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि बच्चा लगभग तीन दिन तक मां के दूध के बिना रहा. ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में दंपत्ति की मौत, लाशों के बीच पड़ा था नवजात, पहली पत्नी के आने पर खुला राज

Last Updated : Jun 14, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.