जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल राजौरी जिले में हाल के आतंकवादी हमलों में नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर अतिरिक्त 18 कंपनियां (1800 सैनिक) जम्मू और कश्मीर में भेजेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कंपनियां पुंछ और राजौरी जिलों में तैनात की जाएंगी. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते सोमवार को एक धमाका हुआ था, जिसमें एक बच्चे और 40 साल की महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा इस हमले में 6 लोग घायल भी हुए थे.
ये धमाका जिले के डांगरी गांव के उसी घर में हुआ था, जहां बीते रविवार की शाम को फायरिंग की गई थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. गौरतलब है कि रविवार की शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने एक समुदाय विशेष के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की थी. अधिकारियों ने बताया कि घटना में चार लोग मारे गए थे, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे.
पढ़ें: Rajouri Killings : क्राइम स्पॉट पर पहुंची एनआईए की टीम, तलाशी अभियान तीसरे दिन भी जारी
इसके अलावा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीते सोमवार को राजौरी जिले के डांगरी गांव में हुए आतंकवादी हमले की निंदा थी और मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की थी. गौरतलब है कि घाटी के मुकाबले बेहद शांत रहने वाले जम्मू क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में यह पहला ऐसा हमला है और वह भी नये साल के पहले दिन हुआ है.