ETV Bharat / bharat

होलिका दहन एवं होली के चमत्कारी उपाय!

होलिका दहन का दिन भक्त प्रह्लाद और होलिका की याद दिलाता है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. होली पर कुछ चमत्कारी उपाय करके आप अपने जीवन में सुख समृद्धि शांति आर्थिक लाभ स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं.

holika dahan and miraculous remedies for holi
होलिका दहन एवं होली के चमत्कारी उपाय
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : होली का त्योहार देश भर में प्रसिद्ध है. होली से पूर्व रात को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन का दिन भक्त प्रह्लाद और होलिका की याद दिलाता है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. होली पर कुछ चमत्कारी उपाय करके आप अपने जीवन में सुख समृद्धि शांति आर्थिक लाभ स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं.

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान, जयपुर/जोधपुर के निदेशक विश्व विख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास होलिका दहन एवं होली के दिन करने के आपको कुछ सरल उपाय बता रहे हैं. जिनको करके आप अपने जीवन को खुशहाल कर सकते हैं.

  • होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाएं व उसकी पूजा करें. इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है.
  • अगर व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा.
  • होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं. माना जाता है कि ऐसा करने से मनोकामना पूरी होती है.
  • अगर राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भर दें. उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाता है.
  • धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें. जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें. यह श्रद्धापूर्वक करें, माना जाता है कि ऐसा करने से धन हानि नहीं होगी.
  • सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी से भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए. साथ ही 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए.
  • अगर आप बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंक दें. फिर वापस घर आ जाएं, मगर ध्यान रहे कि वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें.
  • अगर आपका पैसा कहीं फंसा है तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें. फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चंदन से लिखें जिससे पैसा लेना है. फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढा खोदकर गाड़ दें. माना जाता है कि इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है.
  • अगर आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर एक सूखी जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर से उतार कर जलती होलिका में डाल दें. मान्यता है कि ऐसा करने से अज्ञात भय समाप्त हो जाता है.
  • होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें. मान्यता है कि इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है.
  • शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डाले. प्रार्थना के बाद पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र जलती हुई होलिका में डाल दें.
  • शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबुत पान, 1 साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ रख लें. पान के पत्ते पर सुपारी व हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं. यही उपाय दूसरे दिन भी करें. माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही विवाह के योग बन जाएंगे.
  • अगर कोई बहुत बीमार है या दवा नहीं काम कर रही है तो एक मुट्ठी पीली सरसों, एक लौंग, काला तिल, एक छोटा टुकड़ा फिटकरी और एक सूखा नारियल लेकर उस पर 7 बार उल्टा घुमाकर होलिका में डाल दें.
  • दांपत्य जीवन में मिठास लाने के लिए रूई की 108 बत्तियां देसी घी में भिगोकर होलिका में संबंध सुधार की अनुनय सहित एक-एक करके परिक्रमा करते हुए डालें. यह उपाय माता-पिता अपने बच्चों, वर-वधु की फोटो पर घुमाकर भी कर सकते हैं.
  • दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री या मकान में अक्सर होने वाली या अचानक चोरी या नुकसान से बचाव के लिए सूखा नारियल और तांबे का पैसा घर या दुकान में सात बार चारों कोनों में घुमाकर होलिका में डालें.
  • अगर कोई आत्मीय आपका कहना नहीं मानता या आपका शत्रु बन गया हो तो उसका नाम लेते हुए होलिका की रात लाल चंदन की माला से इस मंत्र का जाप करें.

ओम् कामदेवाय विद्महे पुष्पबाणाय धीमहि तन्नो अनंग प्रचोदयात!!

ये भी पढ़ें - ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

नई दिल्ली : होली का त्योहार देश भर में प्रसिद्ध है. होली से पूर्व रात को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन का दिन भक्त प्रह्लाद और होलिका की याद दिलाता है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. होली पर कुछ चमत्कारी उपाय करके आप अपने जीवन में सुख समृद्धि शांति आर्थिक लाभ स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं.

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान, जयपुर/जोधपुर के निदेशक विश्व विख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास होलिका दहन एवं होली के दिन करने के आपको कुछ सरल उपाय बता रहे हैं. जिनको करके आप अपने जीवन को खुशहाल कर सकते हैं.

  • होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाएं व उसकी पूजा करें. इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है.
  • अगर व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा.
  • होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं. माना जाता है कि ऐसा करने से मनोकामना पूरी होती है.
  • अगर राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भर दें. उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाता है.
  • धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें. जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें. यह श्रद्धापूर्वक करें, माना जाता है कि ऐसा करने से धन हानि नहीं होगी.
  • सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी से भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए. साथ ही 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए.
  • अगर आप बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंक दें. फिर वापस घर आ जाएं, मगर ध्यान रहे कि वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें.
  • अगर आपका पैसा कहीं फंसा है तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें. फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चंदन से लिखें जिससे पैसा लेना है. फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढा खोदकर गाड़ दें. माना जाता है कि इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है.
  • अगर आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर एक सूखी जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर से उतार कर जलती होलिका में डाल दें. मान्यता है कि ऐसा करने से अज्ञात भय समाप्त हो जाता है.
  • होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें. मान्यता है कि इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है.
  • शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डाले. प्रार्थना के बाद पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र जलती हुई होलिका में डाल दें.
  • शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबुत पान, 1 साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ रख लें. पान के पत्ते पर सुपारी व हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं. यही उपाय दूसरे दिन भी करें. माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही विवाह के योग बन जाएंगे.
  • अगर कोई बहुत बीमार है या दवा नहीं काम कर रही है तो एक मुट्ठी पीली सरसों, एक लौंग, काला तिल, एक छोटा टुकड़ा फिटकरी और एक सूखा नारियल लेकर उस पर 7 बार उल्टा घुमाकर होलिका में डाल दें.
  • दांपत्य जीवन में मिठास लाने के लिए रूई की 108 बत्तियां देसी घी में भिगोकर होलिका में संबंध सुधार की अनुनय सहित एक-एक करके परिक्रमा करते हुए डालें. यह उपाय माता-पिता अपने बच्चों, वर-वधु की फोटो पर घुमाकर भी कर सकते हैं.
  • दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री या मकान में अक्सर होने वाली या अचानक चोरी या नुकसान से बचाव के लिए सूखा नारियल और तांबे का पैसा घर या दुकान में सात बार चारों कोनों में घुमाकर होलिका में डालें.
  • अगर कोई आत्मीय आपका कहना नहीं मानता या आपका शत्रु बन गया हो तो उसका नाम लेते हुए होलिका की रात लाल चंदन की माला से इस मंत्र का जाप करें.

ओम् कामदेवाय विद्महे पुष्पबाणाय धीमहि तन्नो अनंग प्रचोदयात!!

ये भी पढ़ें - ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.