ETV Bharat / bharat

Hindu Forum against Pannu : कनाडा में हिंदू फोरम ने मंत्री को लिखा पत्र, सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग - कनाडा खबर

भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद अब कनाडा में हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. हिंदू संगठनों ने जस्टिन ट्रूडो सरकार में सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेबैलेंस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.

Hindu Forum against Pannu
कनाडा में हिंदू फोरम ने मंत्री को लिखा पत्र
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 4:00 PM IST

चंडीगढ़: भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Hindu Forum against Pannu) से लगातार मिल रही धमकियों के बाद अब कनाडा में हिंदू संगठन ने पन्नू के खिलाफ कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल दिया है. कल आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर हिंदुओं को कनाडा छोड़कर भारत लौटने की धमकी दी थी. पन्नू के बयान के बाद हिंदू फोरम कनाडा ने जस्टिन ट्रूडो सरकार में सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेबैलेंस को पत्र लिखा है.

Hindu Forum against Pannu
हिंदू फोरम ने लिखा पत्र

हिंदू मंच ने सरकार से मांग की है कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ हेट क्राइम की कार्रवाई की जानी चाहिए, जो कनाडा की धरती पर भारतीय-कनाडाई हिंदुओं को धमकी दे रहा है और उन्हें देश छोड़ने के लिए कह रहा है. पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और सरकार का समर्थन करने वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के प्रमुख जगमीत सिंह से पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है.

कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा प्रभावित: आपको बता दें कि पन्नू की धमकियों को बाद जहां कनाडाई सरकार से कार्रवाई की मांग की है, वहीं हिंदू फोरम ने कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेबैलेंस से खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयान पर चिंता व्यक्त की है.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और एनडीपी नेता जगमीत सिंह से मामले को लेकर गंभीरता दिखाने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि यह मामला कनाडा में रहने वाले लोगों की सुरक्षा से जुड़ा है. पन्नू का बयान खालिस्तान समर्थकों की विचारधारा को दर्शाता है और कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावित करता है.

पन्नू ने लोगों पर साधा निशाना: हिंदू संगठन ने पत्र में लिखा कि खालिस्तानी पन्नू का यह बयान उन लोगों को निशाना बनाता है जो उसकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं. हिंदू फोरम ने पत्र में प्रधानमंत्री ट्रूडो पर भी व्यंग्य किया और पूछा कि क्या सरकार पन्नू के बयान को स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के रूप में लेगी.

हिंदू फोरम ने लिखा है कि कनाडा में करीब 10 लाख हिंदू परिवार रहते हैं. उम्मीद है कि सरकार उनकी आवाज सुनकर इस मामले को सुलझाने के लिए कोई ठोस निर्णय लेगी ताकि हिंदुओं का जीवन आसान हो सके.

ये भी पढ़ें

Sukha Duneke Murdered: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़: भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Hindu Forum against Pannu) से लगातार मिल रही धमकियों के बाद अब कनाडा में हिंदू संगठन ने पन्नू के खिलाफ कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल दिया है. कल आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर हिंदुओं को कनाडा छोड़कर भारत लौटने की धमकी दी थी. पन्नू के बयान के बाद हिंदू फोरम कनाडा ने जस्टिन ट्रूडो सरकार में सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेबैलेंस को पत्र लिखा है.

Hindu Forum against Pannu
हिंदू फोरम ने लिखा पत्र

हिंदू मंच ने सरकार से मांग की है कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ हेट क्राइम की कार्रवाई की जानी चाहिए, जो कनाडा की धरती पर भारतीय-कनाडाई हिंदुओं को धमकी दे रहा है और उन्हें देश छोड़ने के लिए कह रहा है. पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और सरकार का समर्थन करने वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के प्रमुख जगमीत सिंह से पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है.

कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा प्रभावित: आपको बता दें कि पन्नू की धमकियों को बाद जहां कनाडाई सरकार से कार्रवाई की मांग की है, वहीं हिंदू फोरम ने कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेबैलेंस से खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयान पर चिंता व्यक्त की है.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और एनडीपी नेता जगमीत सिंह से मामले को लेकर गंभीरता दिखाने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि यह मामला कनाडा में रहने वाले लोगों की सुरक्षा से जुड़ा है. पन्नू का बयान खालिस्तान समर्थकों की विचारधारा को दर्शाता है और कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावित करता है.

पन्नू ने लोगों पर साधा निशाना: हिंदू संगठन ने पत्र में लिखा कि खालिस्तानी पन्नू का यह बयान उन लोगों को निशाना बनाता है जो उसकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं. हिंदू फोरम ने पत्र में प्रधानमंत्री ट्रूडो पर भी व्यंग्य किया और पूछा कि क्या सरकार पन्नू के बयान को स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के रूप में लेगी.

हिंदू फोरम ने लिखा है कि कनाडा में करीब 10 लाख हिंदू परिवार रहते हैं. उम्मीद है कि सरकार उनकी आवाज सुनकर इस मामले को सुलझाने के लिए कोई ठोस निर्णय लेगी ताकि हिंदुओं का जीवन आसान हो सके.

ये भी पढ़ें

Sukha Duneke Murdered: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.