रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में आज सुबह से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है. वहीं बारिश और बर्फबारी के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. श्रद्धालु बारिश में छाता लेकर दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. इस दौरान घंटे-घड़ियालों की आवाज से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा.
गौर हो कि बाबा केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है. लगातार दो सप्ताह से हर दिन केदारनाथ धाम में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. वहीं उत्तराखंड पुलिस ने केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बाद श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की अपील की है. कहा कि केदारनाथ धाम में मौसम को देखते हुए सावधान रहें और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा शुरू करें. साथ ही आपातकालीन सहायता के लिए 112 नंबर डायल करें, जिससे मदद समय पर मिल सके.
-
Uttarakhand | There is continuous snowfall in Kedarnath Dham since this morning. Please be careful in view of the weather and start the journey according to the weather forecast. Dial 112 for emergency assistance: Uttarakhand Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarakhand | There is continuous snowfall in Kedarnath Dham since this morning. Please be careful in view of the weather and start the journey according to the weather forecast. Dial 112 for emergency assistance: Uttarakhand Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 1, 2023Uttarakhand | There is continuous snowfall in Kedarnath Dham since this morning. Please be careful in view of the weather and start the journey according to the weather forecast. Dial 112 for emergency assistance: Uttarakhand Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 1, 2023
बता दें कि बीते दिन पौड़ी जिले के श्रीनगर में भारी बारिश के कारण पुलिस ने यात्रियों को देवप्रयाग,श्रीनगर,कीर्तिनगर से आगे ना जाने की अपील की. इसके साथ ही पुलिस अनाउंसमेंट कर यात्रियों को मौसम की जानकारी देती दिखाई दी थी. जिससे यात्री सुरक्षित चारधाम यात्रा कर सकें. वहीं पुलिस की अपील का असर भी देखने को मिला, जिसके बाद काफी संख्या में श्रद्धालु श्रीनगर, देवप्रयाग और कीर्तिनगर में रुके थे. वहीं प्रदेश में निचले इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है. साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है.