ETV Bharat / bharat

सोनाली फोगाट को जबरन दिया गया था ड्रग्स, दो गिरफ्तार, मौत से पहले का आया CCTV फुटेज - दो गिरफ्तार

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि उन्हें जबरन ड्रग्स दिया गया था. मामले में गोवा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सोनाली फोगाट की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज में उनकी हालत काफी खराब दिखाई दे रही है.

sonali phogat
सोनाली फोगाट
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 5:38 PM IST

गोवा : हरियाणा की बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें जबरन ड्रग्स दिया गया था. सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उनके परिजन पहले दिन से ही हत्या का शक जता रहे थे. बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट गोवा में मृत मिली थीं. तब कहा गया था कि दिल को दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. वहीं सोनाली फोगाट की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. उस फुटेज में सोनाली फोगाट की हालत काफी खराब दिखाई दे रही है. वे खुद से चल भी नहीं पा रही हैं और उन्हीं के स्टाफ के साथी सुधीर उन्हें पकड़कर ले जा रहे हैं.

सोनाली फोगाट की मौत से पहले का CCTV फुटेज, मामले में गिरफ्तार आरोपी

इस संबंध में आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कथित आरोपी सधीर सांगवान और उसका साथी सुखविंदर सिंह मृतका के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे हैं और एक वीडियो से पता चला है कि एक कथित आरोपी पीड़िता को कुछ जबरन पिला रहा है.

जानिए मामले पर पुलिस ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि सुखविंदर और सुधीर के सामने जब यह रखा गया तब उन्होंने माना कि उन्होंने जानबूझकर पीड़िता को अप्रिय रसायन मिलाकर पिलाया गया. इसके पीने के बाद पीड़िता अपने होश में नहीं रही. आईजी ने कहा कि दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत गिरफ़्तार किया है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस तरह का परिवार वाले आरोप लगा रहे थे उसके सबूत नहीं मिले हैं. मुंबई से भी कुछ लोग सोनाली से मिलने आने वाले थे. कोई स्पेसिफिक इंजरी नहीं थी जिस वजह से डॉक्टर ने पहले मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया था. सीसीटीवी में दिखाई दिया कि बहुत सारे लोग पार्टी में आए थे. कौन सा ड्रग्स दिया गया था, इस बारे में अभी पता नहीं चला है. बोतल कहां फेंकी गई इस संदर्भ में जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें - हिसार में हुआ सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि

गोवा : हरियाणा की बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें जबरन ड्रग्स दिया गया था. सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उनके परिजन पहले दिन से ही हत्या का शक जता रहे थे. बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट गोवा में मृत मिली थीं. तब कहा गया था कि दिल को दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. वहीं सोनाली फोगाट की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. उस फुटेज में सोनाली फोगाट की हालत काफी खराब दिखाई दे रही है. वे खुद से चल भी नहीं पा रही हैं और उन्हीं के स्टाफ के साथी सुधीर उन्हें पकड़कर ले जा रहे हैं.

सोनाली फोगाट की मौत से पहले का CCTV फुटेज, मामले में गिरफ्तार आरोपी

इस संबंध में आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कथित आरोपी सधीर सांगवान और उसका साथी सुखविंदर सिंह मृतका के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे हैं और एक वीडियो से पता चला है कि एक कथित आरोपी पीड़िता को कुछ जबरन पिला रहा है.

जानिए मामले पर पुलिस ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि सुखविंदर और सुधीर के सामने जब यह रखा गया तब उन्होंने माना कि उन्होंने जानबूझकर पीड़िता को अप्रिय रसायन मिलाकर पिलाया गया. इसके पीने के बाद पीड़िता अपने होश में नहीं रही. आईजी ने कहा कि दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत गिरफ़्तार किया है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस तरह का परिवार वाले आरोप लगा रहे थे उसके सबूत नहीं मिले हैं. मुंबई से भी कुछ लोग सोनाली से मिलने आने वाले थे. कोई स्पेसिफिक इंजरी नहीं थी जिस वजह से डॉक्टर ने पहले मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया था. सीसीटीवी में दिखाई दिया कि बहुत सारे लोग पार्टी में आए थे. कौन सा ड्रग्स दिया गया था, इस बारे में अभी पता नहीं चला है. बोतल कहां फेंकी गई इस संदर्भ में जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें - हिसार में हुआ सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि

Last Updated : Aug 26, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.