ETV Bharat / bharat

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुई G20 डेलीगेट्स की फ्लाइट, सुबह लौटी थी वापस - जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट

आखिरकार G20 के चार डेलीगेट्स जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. मौसम खराब होने की वजह से सुबह उनकी फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई थी और आसमान से ही लखनऊ के लिए लौट गई थी, लेकिन 12 बजे के आस पास एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सही होने पर यह फ्लाइट लखनऊ से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. जहां डेलीगेट्स जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर के लिए रवाना हो गए हैं.

G20 Delegates Indigo flight
इंडिगो की फ्लाइट
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 2:01 PM IST

डोईवाला (उत्तराखंड): उत्तराखंड में G20 समिट के लिए डेलीगेट्स को लेकर आ रही इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम की वजह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई. यह फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट के ऊपर से ही वापस लौट गई थी, लेकिन अब मौसम साफ होते ही यह फ्लाइट फिर से चार डेलीगेट्स को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गई है.

खराब मौसम और बारिश से नहीं उतर सकी फ्लाइटः दरअसल, G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए 25 जून यानी आज विदेशी मेहमान उत्तराखंड आ रहे हैं. इसी कड़ी में डेलीगेट्स को लेकर दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 7:45 बजे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम और भारी बारिश होने के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम हो गई. जिसके चलते इंडिगो की फ्लाइट आसमान से ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई.

मौसम साफ होने पर लखनऊ से जौलीग्रांट पहुंचा विमानः बता दें कि G20 समिट के लिए 4 सदस्यों का दल जिसमें तुर्की से एक, रूस से दो, नीदरलैंड से एक डेलीगेट्स दिल्ली से देहरादून के रवाना हुए, लेकिन खराब मौसम के चलते फ्लाइट को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया. अब मौसम साफ होने पर चार डेलीगेट्स जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जहां डेलीगेट्स जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर के लिए रवाना हो गए हैं.

गौर हो कि टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 26 जून से G20 के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक होने जा रही है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं. विदेशी मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड में बारिश जारी है. जिससे तमाम तरह की परेशानियां पेश आ रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand G20 Summit: मेजबानी के लिए नरेंद्र नगर तैयार, पहुंच रहे मेहमान

डोईवाला (उत्तराखंड): उत्तराखंड में G20 समिट के लिए डेलीगेट्स को लेकर आ रही इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम की वजह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई. यह फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट के ऊपर से ही वापस लौट गई थी, लेकिन अब मौसम साफ होते ही यह फ्लाइट फिर से चार डेलीगेट्स को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गई है.

खराब मौसम और बारिश से नहीं उतर सकी फ्लाइटः दरअसल, G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए 25 जून यानी आज विदेशी मेहमान उत्तराखंड आ रहे हैं. इसी कड़ी में डेलीगेट्स को लेकर दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 7:45 बजे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम और भारी बारिश होने के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम हो गई. जिसके चलते इंडिगो की फ्लाइट आसमान से ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई.

मौसम साफ होने पर लखनऊ से जौलीग्रांट पहुंचा विमानः बता दें कि G20 समिट के लिए 4 सदस्यों का दल जिसमें तुर्की से एक, रूस से दो, नीदरलैंड से एक डेलीगेट्स दिल्ली से देहरादून के रवाना हुए, लेकिन खराब मौसम के चलते फ्लाइट को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया. अब मौसम साफ होने पर चार डेलीगेट्स जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जहां डेलीगेट्स जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर के लिए रवाना हो गए हैं.

गौर हो कि टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 26 जून से G20 के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक होने जा रही है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं. विदेशी मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड में बारिश जारी है. जिससे तमाम तरह की परेशानियां पेश आ रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand G20 Summit: मेजबानी के लिए नरेंद्र नगर तैयार, पहुंच रहे मेहमान

Last Updated : Jun 25, 2023, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.