ETV Bharat / bharat

Uttarakhand: पूर्व CM हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती - उत्तराखंड बंद के दौरान कांग्रेस के पैदल मार्च

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 8:44 PM IST

पूर्व CM हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद कार्डियक विभाग में भर्ती कर लिया है.

दरअसल हरीश रावत के हाथ पर चोट लगने के कारण सूजन आई है. जिसके चलते रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इसके साथ ही हरीश रावत डाइजेशन की समस्या से भी जूझ रहे थे, ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रामनगर से हल्द्वानी जाते हुए लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उन्हें घबराहट जैसा महसूस हुआ, जिसके बाद वे मैक्स अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: Congress protest: विरोध प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, बोले- पुलिस की धक्का-मुक्की से लगी चोट

प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत हुए बेहोश: वहीं शुक्रवार 10 फरवरी को देहरादून में आयोजित प्रदर्शन के दौरान भी हरीश रावत बेहोश हो गए थे. 10 फरवरी को उत्तराखंड बंद के दौरान कांग्रेस के पैदल मार्च के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए थे, जिन्हें पुलिस वाले उठा कर अस्पताल ले गए थे.

उसके बाद हरीश रावत ने बयान जारी करते हुए कहा था कि 'नहीं, मुझे किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. पुलिस की धक्का-मुक्की में मुझे चोट लगी है. ऐसा आंदोलन के दौरान होता है. ऐसा नहीं है कि पुलिस ने जानबूझकर कुछ किया है'.

पूर्व CM हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद कार्डियक विभाग में भर्ती कर लिया है.

दरअसल हरीश रावत के हाथ पर चोट लगने के कारण सूजन आई है. जिसके चलते रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इसके साथ ही हरीश रावत डाइजेशन की समस्या से भी जूझ रहे थे, ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रामनगर से हल्द्वानी जाते हुए लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उन्हें घबराहट जैसा महसूस हुआ, जिसके बाद वे मैक्स अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: Congress protest: विरोध प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, बोले- पुलिस की धक्का-मुक्की से लगी चोट

प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत हुए बेहोश: वहीं शुक्रवार 10 फरवरी को देहरादून में आयोजित प्रदर्शन के दौरान भी हरीश रावत बेहोश हो गए थे. 10 फरवरी को उत्तराखंड बंद के दौरान कांग्रेस के पैदल मार्च के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए थे, जिन्हें पुलिस वाले उठा कर अस्पताल ले गए थे.

उसके बाद हरीश रावत ने बयान जारी करते हुए कहा था कि 'नहीं, मुझे किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. पुलिस की धक्का-मुक्की में मुझे चोट लगी है. ऐसा आंदोलन के दौरान होता है. ऐसा नहीं है कि पुलिस ने जानबूझकर कुछ किया है'.

Last Updated : Feb 16, 2023, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.