बदरीनाथ/केदारनाथ (उत्तराखंड): उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है. केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद हो रहे हैं. ऐसे में यात्रा के आखिरी चरण में कई बड़े नेता और सेलिब्रिटी केदारनाथ-बदरीनाथ धाम की यात्रा कर रहे हैं. मंगलवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर बदरीविशाल के दर्शन किए. वहीं भारतीय अभिनेत्री रवीना टंडन ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया.
![Actress Raveena Tandon on Chardham Yatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-11-2023/19965992_uk-rpg-02-varun-gandhi-vis-uk10030_07112023154715_0711f_1699352235_624.jpg)
सांसद वरुण गांधी पहुंचे बदरीनाथ: केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में आम भक्तों के अलावा वीआईपी भक्तों का भी जमावड़ा लग रहा है. केदारनाथ धाम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन बाबा की भक्ति करने के बाद दिल्ली लौट चुके हैं. इससे पहले सपा सांसद डिंपल यादव ने भी केदारनाथ और फिर बदरीनाथ में दर्शन किए. वहीं, आज भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने परिवार के साथ बदरीविशाल के दर्शन के लिए पहुंचे. वरुण गांधी ने परिवार के साथ बदरीविशाल की पूजा-अर्चना की और उत्तराखंड की वादियों को खूब निहारा.
-
पवित्र देवभूमि की यात्रा हमेशा की तरह अद्भुत एवं अविस्मरणीय रही।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऋषियों के तपोबल से उन्मुक्त हिमालय की गोद में आकर ही मन मस्तिष्क एक नयी ऊर्जा से भर गया।
साथ ही परिवार समेत बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने का सौभाग्य भी मिला।
प्रभु सभी का कल्याण करें। 🙏 pic.twitter.com/aSKzj4xUI1
">पवित्र देवभूमि की यात्रा हमेशा की तरह अद्भुत एवं अविस्मरणीय रही।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 8, 2023
ऋषियों के तपोबल से उन्मुक्त हिमालय की गोद में आकर ही मन मस्तिष्क एक नयी ऊर्जा से भर गया।
साथ ही परिवार समेत बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने का सौभाग्य भी मिला।
प्रभु सभी का कल्याण करें। 🙏 pic.twitter.com/aSKzj4xUI1पवित्र देवभूमि की यात्रा हमेशा की तरह अद्भुत एवं अविस्मरणीय रही।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 8, 2023
ऋषियों के तपोबल से उन्मुक्त हिमालय की गोद में आकर ही मन मस्तिष्क एक नयी ऊर्जा से भर गया।
साथ ही परिवार समेत बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने का सौभाग्य भी मिला।
प्रभु सभी का कल्याण करें। 🙏 pic.twitter.com/aSKzj4xUI1
बेटी के साथ रवीना पहुंचीं केदारनाथ: वहीं, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी आज बाबा केदार के दर्शन किए. रवीना अपनी बेटी राशा टंडन (राशा थडानी) के साथ केदारनाथ धाम पहुंची. जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उनका स्वागत किया और प्रसाद भेंट किया. रवीना ने बेटी राशा के साथ बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की.
![raveena tandon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-11-2023/19965992_ravena.jpg)
प्रशंसकों के साथ ली सेल्फी: जानकारी के मुताबिक, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन 6 नवंबर की शाम को देहरादून पहुंच चुकी थी और 7 नवंबर की सुबह बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ देहरादून से केदारनाथ धाम पहुंचीं. वहीं, फिल्म अभिनेत्री के केदारनाथ मंदिर से बाहर आते ही प्रशंसकों की भीड़ लग गई. रवीना ने भी प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की तीन दिवसीय केदारनाथ यात्रा संपन्न, दर्शन पूजन और भंडारे के साथ जानिए दौरे की हर बात
माणा जाएंगी रवीना: बीकेटीसी के मुताबिक, दोपहर बाद रवीना टंडन बदरीनाथ धाम पहुंची, जहां उन्होंने बदरीविशाल के दर्शन किए. बीकेटीसी का कहना है कि दोपहर बाद वे देश की सीमा के प्रथम गांव माणा का भ्रमण करेंगी और माणा ग्रामवासियों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद सरस्वती नदी, भीमपुल, गणेश गुफा, व्यास गुफा के भी दर्शन करेंगी. इसके बाद शाम को माणा से बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल होंगी. बुद्धवार को सुबह भगवान बदरीविशाल की वेदपाठ पूजा में सम्मलित होकर मुंबई प्रस्थान करेंगी.
ये भी पढ़ेंः सपा सांसद डिंपल यादव ने किए बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन, किसी को भनक तक नहीं लगी