ETV Bharat / bharat

भगवान बदरी विशाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता रजनीकांत, शाम की आरती में लिया हिस्सा

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:52 PM IST

फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. साथ ही सायंकालीन आरती में हिस्सा लिया. उन्होंने भगवान विष्णु से जन कल्याण तथा देश की सुख समृद्धि की कामना की.

Rajinikanth at the door of Lord Badrivishal
भगवान बदरीविशाल के दर पर रजनीकांत
भगवान बदरीविशाल के दर पर रजनीकांत.

बदरीनाथ (उत्तराखंड): प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत शनिवार (12 अगस्त) देर शाम चमोली पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. मंदिर समिति के सदस्यों ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की.

Rajinikanth
बीकेटीसी ने फिल्म अभिनेता का स्वागत किया.

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि जाने-माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत शनिवार को दयानंद आश्रम ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. उन्होंने भगवान बदरीविशाल की सायंकालीन पूजा-स्वर्ण आरती में भी हिस्सा लिया. मंदिर दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेता बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, संतों से की मुलाकात, कल जाएंगे केदारनाथ

भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद फिल्म अभिनेता ने कहा कि बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अभिभूत हैं. भगवान से जन कल्याण तथा देश की सुख समृद्धि की कामना करते हैं. इस मौके पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी आदि मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि आज फिल्म अभिनेता रजनीकांत बदरीनाथ में ही प्रवास करेंगे.

Rajinikanth
रजनीकांत ने मंदिर समिति के सदस्यों से मुलाकात भी की.

बता दें कि 11 अगस्त को रजनीकांत ने ऋषिकेश स्थित अपने गुरु के दयानंद आश्रम पहुंचकर साधु संतों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर ध्यान लगाने के साथ पूजा अर्चना भी की थी. इसके बाद उन्होंने गंगा दर्शन भी किए थे.
ये भी पढ़ेंः WATCH : पहले छुए पैर फिर माला पहनाकर रजनीकांत का सीनियर सिटीजन फैन ने किया जोरदार स्वागत, फैंस ने ली सेल्फी

भगवान बदरीविशाल के दर पर रजनीकांत.

बदरीनाथ (उत्तराखंड): प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत शनिवार (12 अगस्त) देर शाम चमोली पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. मंदिर समिति के सदस्यों ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की.

Rajinikanth
बीकेटीसी ने फिल्म अभिनेता का स्वागत किया.

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि जाने-माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत शनिवार को दयानंद आश्रम ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. उन्होंने भगवान बदरीविशाल की सायंकालीन पूजा-स्वर्ण आरती में भी हिस्सा लिया. मंदिर दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेता बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, संतों से की मुलाकात, कल जाएंगे केदारनाथ

भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद फिल्म अभिनेता ने कहा कि बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अभिभूत हैं. भगवान से जन कल्याण तथा देश की सुख समृद्धि की कामना करते हैं. इस मौके पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी आदि मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि आज फिल्म अभिनेता रजनीकांत बदरीनाथ में ही प्रवास करेंगे.

Rajinikanth
रजनीकांत ने मंदिर समिति के सदस्यों से मुलाकात भी की.

बता दें कि 11 अगस्त को रजनीकांत ने ऋषिकेश स्थित अपने गुरु के दयानंद आश्रम पहुंचकर साधु संतों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर ध्यान लगाने के साथ पूजा अर्चना भी की थी. इसके बाद उन्होंने गंगा दर्शन भी किए थे.
ये भी पढ़ेंः WATCH : पहले छुए पैर फिर माला पहनाकर रजनीकांत का सीनियर सिटीजन फैन ने किया जोरदार स्वागत, फैंस ने ली सेल्फी

Last Updated : Aug 12, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.