ETV Bharat / bharat

Fire In Hospital: अहमदाबाद के एक बहुमंजिला अस्पताल में भीषण आग, 100 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला - गुजरात

अहमदाबाद के एक बहुमंजिला अस्पताल में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के बेसमेंट लगी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया है.

fire in hospital
अस्पताल में आग
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Jul 30, 2023, 9:27 AM IST

अहमदाबाद के एक बहुमंजिला अस्पताल में भीषण आग.

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. साहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई.

  • #WATCH | Fire Officer Jayesh Khadiya, says "Fire broke out at the second basement of Rajasthan Hospital. We got a call around 4:30 am. The reason for fire is yet to be ascertained. Some renovation work was underway in the basement. There is no casualty reported, patients have… pic.twitter.com/GrcrcKoFg3

    — ANI (@ANI) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस निरीक्षक एमडी चंपावत ने बताया, 'दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है.' उन्होंने कहा, 'करीब सौ मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है.' अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है. जानकारी मिली है कि दमकल की करीब 20-25 गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं.

  • VIDEO | A fire broke out in the basement of Rajasthan hospital, located in Gujarat's Ahmedabad earlier today. Nearly 100 patients were evacuated from the multi-storey building as a precautionary measure.

    READ | https://t.co/OLF5NQnJnM pic.twitter.com/qCvW2cdy2N

    — Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढें-

फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने बताया कि 'राजस्थान अस्पताल के दूसरे बेसमेंट में आग लग गई. हमें सुबह करीब 4:30 बजे फोन आया. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. बेसमेंट में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था. कोई आग नहीं लगी है. हताहतों की संख्या की सूचना है, मरीजों को भी खाली करने के लिए कहा गया है. लगभग 20-25 फायर टेंडर मौके पर हैं.
(अतिरिक्त इनपुट, पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद के एक बहुमंजिला अस्पताल में भीषण आग.

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. साहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई.

  • #WATCH | Fire Officer Jayesh Khadiya, says "Fire broke out at the second basement of Rajasthan Hospital. We got a call around 4:30 am. The reason for fire is yet to be ascertained. Some renovation work was underway in the basement. There is no casualty reported, patients have… pic.twitter.com/GrcrcKoFg3

    — ANI (@ANI) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस निरीक्षक एमडी चंपावत ने बताया, 'दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है.' उन्होंने कहा, 'करीब सौ मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है.' अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है. जानकारी मिली है कि दमकल की करीब 20-25 गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं.

  • VIDEO | A fire broke out in the basement of Rajasthan hospital, located in Gujarat's Ahmedabad earlier today. Nearly 100 patients were evacuated from the multi-storey building as a precautionary measure.

    READ | https://t.co/OLF5NQnJnM pic.twitter.com/qCvW2cdy2N

    — Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढें-

फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने बताया कि 'राजस्थान अस्पताल के दूसरे बेसमेंट में आग लग गई. हमें सुबह करीब 4:30 बजे फोन आया. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. बेसमेंट में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था. कोई आग नहीं लगी है. हताहतों की संख्या की सूचना है, मरीजों को भी खाली करने के लिए कहा गया है. लगभग 20-25 फायर टेंडर मौके पर हैं.
(अतिरिक्त इनपुट, पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 30, 2023, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.