नई दिल्ली : पेगासस जासूसी, कृषि कानून समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों ने एक बार फिर बैठक की. इस बैठक में 19 दलों के नेता शरीक हुये. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ईटीवी भारत से खास बात की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भले ही एकजुट हो जाये और कितनी भी बैठकें कर ले मगर कांग्रेस पहले यह तो देखे दो साल हो गए उनके अध्यक्ष के इस्तीफे की मगर अभी तक अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को बैठकें करने और आपस में गठबंधन बनाने का अधिकार है. मैं इन विपक्षियों से कहना चाहूंगा कि आवाज ही उठाना है, तो संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे लामबंद हो जाए मगर जब तक संसद में सकारात्मक भूमिका नहीं निभाएगा. वह अपनी बातें कैसे उठा सकता है उन्हें पता है कि उनकी पार्टी का जनाधार खत्म हो रहा है.
विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि संसद में विपक्षी एकता का भरोसा, लेकिन इसके बाहर बड़ी राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सरकार की अनिच्छा के कारण संसद का मानसून सत्र पूरी तरह बेकार चला गया.
ममता बनर्जी पर बरसे चुघ
ममता बनर्जी के केंद्र पर लगाये आरोप को लेकर चुघ ने कहा कि ममता बनर्जी की खेला होबे संस्कृति को यदि सोनिया गांधी और 19 पार्टियों ने अपना लिया है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. विधानसभा चुनाव के बाद में बंगाल में 140 रेप के मामले दर्ज हुए हैं. 50 से ज्यादा लोगों को मार दिया जाता है. इसके अलावा बंगाल में 15 हजार अपराधिक घटनाएं हुई हैं. यदि खेला होबे की संस्कृति पर देश का न्यायालय टिप्पणी करता है. इस पर मंथन करने के लिए अगर विपक्षी दल एकजुट होते हैं, तो यह हास्यास्पद है. ममता सरकार ने इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं संग बैठक में बोलीं सोनिया, अंतिम लक्ष्य 2024 चुनाव, बनानी होगी योजना
ओवैसी के बयान पर पटलवार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर चुघ ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर वह तालिबान से उत्तर प्रदेश का मुकाबला कर रहे हैं तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भारत का सभ्यता और संस्कृति का भी अपमान है. उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे भारत की महिलाओं और भारत सरकार की तौहीन है कि वह तालिबान जो महिलाओं के साथ बर्बरता करता है.
इस सवाल पर कि क्या पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए विपक्ष एक प्लेटफार्म तैयार कर रहा है और एकजुट हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले भी लामबंद होता रहा है चुनाव के समय लेकिन उसका कोई फर्क नहीं पड़ता और इन्हें लामबंद कौन कर रहा है. कांग्रेस, कांग्रेस का खुद जनाधार खत्म हो चुका है. इसलिए मैं उनसे कहूंगा कि वह अपनी पार्टी की तरफ देखें और पार्टी का जनाधार बढ़ाये और एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं.