गोंडा: वजीरगंज थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां पर शादी समारोह में दलित युवक द्वारा खाने के प्लेट छूने से नाराज लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है.
नवबस्ता निवासी रेनू ने रविवार को वजीरगंज थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार को उसका छोटा भाई लल्ला गांव के चाचा के घर शादी समारोह में आयोजित भोज में खाना खाने गया था. खाने का स्थल संदीप पांडेय के यहां था. खाने के दौरान उसके भाई को संदीप पाण्डेय ने जातिसूचक शब्दों के साथ अभद्रता करते हुए कहा कि खाने में हाथ लगा दिया. इसी बात को लेकर लल्ला के मारपीट भी की गई.
आरोप है कि इसके बाद रविवार शाम को संदीप पांडेय, अमरेश पांडेय, श्रवण पांडेय, सौरभ पांडेय, अजीत पांडेय, विमल पांडेय, अशोक पांडेय अचानक घर पर आ धमके और कहने लगे कि खाने में हाथ कैसे लगा दिया. लाठी, डंडा, कांच की बोतल से उन्होंने हमला कर दिया. रेनू का आरोप है कि इस दौरान उसे और उसके भाई सत्यपाल और कई रिश्तेदारों को पीटा. इसके साथ ही उनके रिश्तेदार की बाइक तोड़ दी और जान से मारने की धमकी दी. 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी तब उसकी और उसके रिश्तेदारों की जान बची.
वजीरगंज थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को बहू भोज कार्यक्रम चल रहा था, जहां पर दोनों पक्षों के लोग बुलाए गए थे. खाना खाते समय मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसको लेकर घटना के दूसरे दिन शिकायत मिली थी. फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर एससीएसटी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पूरे प्रकरण की जांच सीओ तरबगंज की ओर से की जा रही है.