नई दिल्ली : आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर एक बजे होने की जानकारी मिली है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा हो होगी.
मंगलवार को देहरादून में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चुनाव अभियान समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोडियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य शामिल हुए.
उत्तराखंड में चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी की अनुषांगिक शाखाओं से उनके उम्मीदवारों की सूची मांगी है. पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल और अन्य जैसे फ्रंटल संगठनों से भी सहयोग लेने की रणनीति बनाई है. पार्टी नेताओं की मानें तो चुनावी राज्यों में कांग्रेस को फ्रंटल संगठनों के के बीच समन्वय को मजबूत करने की आवश्यकता है. मंगलवार को इसी संबंध में उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन संगठनों को प्रमुख को बुलाकर उनसे चर्चा की गई.
हालांकि इस संबंध में उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि मंगलवार सभी फ्रंटल संगठनों से चर्चा की गई. उनसे पूछा गया कि उनकी ओर से विधानसभा चुनाव में किसी उम्मीदवार उतारा जा सकता है जो पार्टी के लिए एक बेहतर उम्मीदवार साबित हो, उन्होंने कहा कि बुधवार को उत्तराखंड चुनाव को लेकर पूरी कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस पार्टी के लिए केवल जिताऊ उम्मीदवार ढूंढना ही चुनौती नहीं है, उम्मीदवार की विश्वसनीयता को भी परखा जा रहा है. कई मौकों पर कांग्रेस पार्टी के जीते हुए उम्मीदवार अन्य दलों में शामिल हो चुके हैं, ऐसे में पार्टी इससे बचने के लिए इस तरीके की रणनीति पर काम कर रही है.
हालांकि उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव के अनुसार, पार्टी दिसंबर उत्तराखंड के उम्मीदवारों का एलान करने की तैयारी कर रही है. देवेंद्र यादव ने कहा, उत्तराखंड में इसलिए उम्मीदवार चुनने में हम ज्यादा समय नहीं लगाएंगे, क्योंकि इसकी तैयारी लंबे समय से की जा रही है.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सीएम फेस को लेकर सस्पेंस
बुधवार को प्रदेश चुनाव को लेकर होने वाली ये बैठक इसलिए अहम है, क्योंकि अब तक पार्टी नेताओं से नाराज चल रहे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस स्क्रीनिंग बैठक में मौजूद रहेंगे. पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली पहुंचकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि उत्तराखंड का चुनाव हरीश रावत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, जिसके बाद हरीश रावत भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बुधवार को शामिल होंगे.
बता दें कि अगले साल मार्च-अप्रैल में उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है. जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दल जोरशोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
(एजेंसी इनपुट)