बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट और वीडियो पोस्ट करके राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बदनाम करने के आरोप में हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में भाजपा के राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अपनी शिकायत में, केपीसीसी संचार विभाग के सह-अध्यक्ष रमेश बाबू ने मालवीय पर गलत सूचना फैलाकर 'मतदाताओं के बीच दुश्मनी पैदा करने की साजिश' करने का आरोप लगाया. शिकायत 17 जून को अमित मालवीय के एक ट्वीट पर आधारित है.
-
Rahul Gandhi is dangerous and playing an insidious game… pic.twitter.com/wYuZijUFAu
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rahul Gandhi is dangerous and playing an insidious game… pic.twitter.com/wYuZijUFAu
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 17, 2023Rahul Gandhi is dangerous and playing an insidious game… pic.twitter.com/wYuZijUFAu
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 17, 2023
केपीसीसी संचार विभाग के सह-अध्यक्ष रमेश बाबू की शिकायत पर अमित मालवीय के खिलाफ हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153बी के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने, 120बी साजिश और 505 धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. अमित मालवीय ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो देश के बारे में निम्न स्तर की बातें करते हैं. साथ ही राहुल गांधी को चरमपंथियों से भी ज्यादा खतरनाक बताकर उनका मजाक उड़ाया गया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय की पोस्ट निंदनीय है क्योंकि इससे विभिन्न वर्गों की सांप्रदायिक भावना को खतरा है. इससे समाज में अशांति पैदा होती है. रमेश बाबू की शिकायत के बाद हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
विधानसभा में इस बारे में बोलते हुए मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि 'जब भी कानून का सही से पालन होता है तो बीजेपी रोती है. उन्हें देश के कानून और संविधान पर कोई भरोसा नहीं है. बीजेपी हमें बताए कि एफआईआर में क्या बदलाव किया गया है. मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अपमानजनक वीडियो किसने बनाया, वीडियो को प्रमोट किसने किया. सोशल मीडिया पर ये सब झूठ किसने फैलाया? प्रियांक खड़गे ने कहा कि हमने इस झूठ के खिलाफ एक्शन लिया है. इस केस को फाइल करने में हमें कई हफ्ते लग गए. कानूनी सलाह लेने के बाद ही हमने ऐसा किया है.