गुरदासपुर : पंजाब कांग्रेस का विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस के ही पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी ने अपनी ही पार्टी के विधायक और कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा से जान का खतरा बताया है. सेखड़ी ने आरोप लगाया कि मंत्री बाजवा पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं.
सेखड़ी के मुताबिक थोड़े समय पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश चौधरी के साथ एक बैठक हुई थी. सेखड़ी ने आरोप लगया कि उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी को जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करना था उसका भी 25 वाहनों के साथ आए मंत्री बाजवा ने उद्घाटन कर दिया. सेखड़ी ने कहा कि मंत्री बाजवा का 10 विधानसभा क्षेत्रों में दबदबा है.
ये भी पढ़ें - नवजोत सिद्धू सरकार के कामकाज में बाधा डाल रहे, फैला रहे भ्रामक सूचना : देओल
सेखड़ी ने आरोप लगाया कि तृप्त राजिंदर बाजवा के कई आतंकियों और गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं. उन्होंने बाजवा पर अकाली दल का एजेंट होने का भी आरोप लगाया. सेखड़ी ने कहा कि मंत्री बाजवा शिरोमणि अकाली दल विधायक लखबीर लोधी नंगल के साथ मिलकर बटाला की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत पार्टी आलाकमान को पत्र लिखकर करूंगा. वहीं इस मामले पर मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने कहा है कि मैं अपने क्षेत्र फतेहगढ़ चूड़ियां से चुनाव लड़ूंगा, लेकिन जहां तक बटाला की बात है तो वह हाईकमान तय करेगा कि वहां से कौन उम्मीदवार होगा.