ETV Bharat / bharat

पुलवामा IED ब्लास्ट: नौ में से दो जवानों की मौत

पुलवामा में सोमवार को आतंकियों के आईईडी हमले का शिकार हुए नौ जवानों में से दो की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. जानें क्या है पूरा मामला......

शहीद हवलदार अमरजीत कुमार और नायक अजीत कुमार (फोटो सौ.एएनआई ट्विटर)
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 1:21 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट किया. इसमें नौ जवान घायल हुए थे, जिनमें से दो ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. इनमें एक हवलदार अमरजीत कुमार और दूसरे नायक अजीत कुमार हैं.

pulwama etvbharat
एएनआई का ट्वीट.

गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुये आईईडी से हमला किया. सूत्रों ने बताया कि 44 राष्ट्रीय राइफल्स का बख्तरबंद वाहन हमले की चपेट में आया था. हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर हुआ था.

pulwama etvbharat
एएनआई का ट्वीट.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'पुलवामा के अरिहल में सोमवार को 44 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती वाहन पर क्षेत्र से गुजरते वक्त एक आईईडी से लदे वाहन से हमला करने का असफल प्रयास किया गया.'

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस धमाके में नौ जवान घायल हुए थे और उन्हें श्रीनगर शहर के आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: ऑपरेशन स्माइल ने बचाई 581 जिंदगियां, जानें कैसे

अधिकारियों ने कहा, विस्फोट स्थल पर तत्काल सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. क्षेत्र को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

इससे पहले ऐसी रपटें थी कि आतंकवादियों ने अरिहल गांव से सेना के दस्ते के गुजरते वक्त कैस्पर वाहन पर आईईडी से हमला किया है, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि सेना ने स्पष्ट किया कि क्षतिग्रस्त वाहन कैस्पर नहीं था, बल्कि अशोक लेलैंड का स्टालियन ट्रक था.

कैस्पर वाहन पर बारूदी सुरंगों का असर नहीं होता है और सेना इनका इस्तेमाल सैन्य काफिलों के आवागमन के दौरान कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में करती है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट किया. इसमें नौ जवान घायल हुए थे, जिनमें से दो ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. इनमें एक हवलदार अमरजीत कुमार और दूसरे नायक अजीत कुमार हैं.

pulwama etvbharat
एएनआई का ट्वीट.

गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुये आईईडी से हमला किया. सूत्रों ने बताया कि 44 राष्ट्रीय राइफल्स का बख्तरबंद वाहन हमले की चपेट में आया था. हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर हुआ था.

pulwama etvbharat
एएनआई का ट्वीट.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'पुलवामा के अरिहल में सोमवार को 44 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती वाहन पर क्षेत्र से गुजरते वक्त एक आईईडी से लदे वाहन से हमला करने का असफल प्रयास किया गया.'

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस धमाके में नौ जवान घायल हुए थे और उन्हें श्रीनगर शहर के आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: ऑपरेशन स्माइल ने बचाई 581 जिंदगियां, जानें कैसे

अधिकारियों ने कहा, विस्फोट स्थल पर तत्काल सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. क्षेत्र को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

इससे पहले ऐसी रपटें थी कि आतंकवादियों ने अरिहल गांव से सेना के दस्ते के गुजरते वक्त कैस्पर वाहन पर आईईडी से हमला किया है, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि सेना ने स्पष्ट किया कि क्षतिग्रस्त वाहन कैस्पर नहीं था, बल्कि अशोक लेलैंड का स्टालियन ट्रक था.

कैस्पर वाहन पर बारूदी सुरंगों का असर नहीं होता है और सेना इनका इस्तेमाल सैन्य काफिलों के आवागमन के दौरान कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में करती है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 18, 2019, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.