ETV Bharat / bharat

ट्रैवल एजेंटों ने की बंगाल सरकार से उड़ानों से प्रतिबंध हटाने की अपील

पश्चिम बंगाल के ट्रैवल एजेंटों की एक संगठन ने बंगाल सरकार उड़ानों पर रोक हटाने की अपील की है. ममता सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 अगस्त तक इन उड़ानों पर रोक लगाई है.

उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने की अपील
उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने की अपील
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 2:31 PM IST

कोलकाता : ट्रैवल एजेंटों की एक संगठन ने पश्चिम बंगाल सरकार से अपील की है कि वह छह प्रमुख शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानों को निलंबित रखने के अपने फैसले पर फिर से विचार करे.

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 अगस्त तक इन उड़ानों पर रोक लगाई है. दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए उड़ानों के आगमन पर पहली बार 14 जुलाई से 14 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया गया था, हालांकि तब से इसमें कोई राहत नहीं दी गई है.

ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को भेजे पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल के निवासी छह शहरों में फंसे हुए हैं और अगर सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होती है, तो कारोबारियों को भी फायदा होगा.

पढ़ें- दिल्ली, गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात, उत्तराखंड में भूस्खलन से तबाही

संगठन के पूर्वे क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल पंजाबी ने पत्र में कहा कि भले यह विदेश यात्रा का समय न हो, लेकिन कम से कम देश के अन्य हिस्सों से फंसे हुए लोगों के लिए उड़ानें शुरू की जा सकती हैं.

कोलकाता : ट्रैवल एजेंटों की एक संगठन ने पश्चिम बंगाल सरकार से अपील की है कि वह छह प्रमुख शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानों को निलंबित रखने के अपने फैसले पर फिर से विचार करे.

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 अगस्त तक इन उड़ानों पर रोक लगाई है. दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए उड़ानों के आगमन पर पहली बार 14 जुलाई से 14 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया गया था, हालांकि तब से इसमें कोई राहत नहीं दी गई है.

ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को भेजे पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल के निवासी छह शहरों में फंसे हुए हैं और अगर सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होती है, तो कारोबारियों को भी फायदा होगा.

पढ़ें- दिल्ली, गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात, उत्तराखंड में भूस्खलन से तबाही

संगठन के पूर्वे क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल पंजाबी ने पत्र में कहा कि भले यह विदेश यात्रा का समय न हो, लेकिन कम से कम देश के अन्य हिस्सों से फंसे हुए लोगों के लिए उड़ानें शुरू की जा सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.