नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में लघु, मध्यम, सूक्ष्म, नैनो या जो भी उद्योग हैं, हम चाहते हैं कि वह बिना किसी चिंता के अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं.
ये बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. इस दौरान उनके साथ उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने पत्रकारों से देश की आर्थिक स्थिति को लेकर बातचीत की.
इस दौरान सीतारमण ने राहुल गांधी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को लेकर किये गए ट्वीट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब भी राहुल गांधी 'चोर-चोरी,' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तब मेरे दिमाग में एक ही बात आती है.
पढ़ें: मंदी को थामने के लिए वित्त मंत्री ने किए कई ऐलान, अर्थव्यवस्था को मिलेगी राहत
उन्होंने कहा कि राहुल ने 'चोर-चोरी' जैसे कई शब्दों का प्रयोग किया. लेकिन जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है. सीतारमण ने सवाल किया कि फिर से उन्हीं शब्दों को बार-बार इस्तेमाल करने का क्या मतलब है.
आपको बता दें, इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्रकारों से GST को लेकर भी बात की. वहीं उन्होंने CAG से जुड़े सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया.