नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त मध्यस्थ संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंचे. साधना रामचंद्रन ने कहा कि विरोध करना आम लोगों का हक है. प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद वार्ताकार चले गए, वे कल फिर आने की बात कह कर गए हैं.
वार्ताकारों ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के सामने सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा कि इस मामले को हमें सहयोग से सुलझाना चाहिए.
वार्ताकारों ने कहा कि आंदोलन के अलावा भी दूसरे लोगों का हक है. उन्होंने कहा कि हम मीडिया के बिना बातचीत करेंगे.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए हेगड़े ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार यहां आए हैं. हम सभी से बात करने की उम्मीद करते हैं. हम हर किसी के सहयोग से मामले को सुलझाने की उम्मीद करते हैं.