ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : हाथरस के बाद बलरामपुर, बुलंदशहर और आजमगढ़ में दरिंदगी - पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाथरस के बाद बलरामपुर, बुलंदशहर और आजमगढ़ में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. पढ़ें विस्तार से...

बुलंदशहर में दुष्कर्म
बुलंदशहर में दुष्कर्म
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 10:48 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक दुष्कर्म के शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. हाथरस गैंगरेप के बाद बीते 24 घंटे में बुलंदशहर, आजमगढ़ में दुष्कर्म की वारदातें सामने आई हैं. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर और झारखंड के रांची में भी रेप के मामले आए हैं.

बलरामपुर
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बलरामपुर जिले में भी गैंगरेप की जघन्य वारदात सामने आई है. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक 22 वर्षीय एक छात्रा का अपहरण करने के बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद गंभीर हालत में छात्रा को रिक्शे पर लादकर उसके घर भेज दिया. इसके कुछ घंटे बाद छात्रा की मौत हो गई.

बुलंदशहर में वारदात
बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बुलंदशहर के करोड़ थाना क्षेत्र का है. आरोपों के मुताबिक, 14 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सो रही थी. आरोप पड़ोसी युवक रिजवान उर्फ पकौड़ी दीवार लांघकर घर में घुसा और नशीला पदार्थ सुंघाकर किशोरी का अपहरण कर लिया.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह

किशोरी के लापता की जानकारी पर परिजनों ने छानबीन शुरू की. परिजनों के मुताबिक किशोरी कैंटर के पास पड़ी थी. जिसके बाद तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं, आरोपी ने किशोरी के मुंह में कपड़ा डाल दिया था, ताकि वह शोर न मचा सके.

आजमगढ़ में हैवानियत (उत्तर प्रदेश)
जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मासूम बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की मां के आरोपों के मुताबिक, आरोपी उनके घर के पास में ही रहता है. बच्ची अक्सर आरोपी युवक के घर खेलने जाया करती थी. बच्ची को बहला-फुसलाकर आरोपी अपने घर से दूर अपने टेंट की दुकान में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी ने बच्ची की मां को बताया कि वह बच्ची को नहलाने के लिए लेकर जा रहा है. साथ में वह उसके कपड़े भी लेकर गया. जब बच्ची घर लौटी तो उसने दर्द की शिकायत की और उसे ब्लीडिंग हो रही थी. काफी कोशिश करने के बाद भी खून नहीं रुका. आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर महिला अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी. खून से लथपथ बच्ची को महिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक

जानकारी देते एसपी

रांची में दरिंदगी
रांची में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां चार साल की मासूम के साथ एक 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर का रहने वाला दीनानाथ शर्मा बताया जा रहा है. बच्ची के मां-बाप आरोपी के ही मकान में किराये पर रहते हैं. आरोपी को पुलिस गुरुवार को जेल भेजेगी. पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को चार साल की बच्ची घर में अकेली थी. उसके माता-पिता अंडा बेचने गए थे. इसी दौरान आरोपी दीनानाथ शर्मा आ गया. यहां उसे अकेला पाकर बुजुर्ग ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर घर वालों को मामले का पता लगा. पूछताछ करने पर बच्ची ने अपने माता-पिता को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बच्ची अस्पताल में भर्ती
पीड़ित बच्ची को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. गुरुवार को मेडिकल बोर्ड की टीम बच्ची का जांच करेगी. बच्ची के माता-पिता आरोपी के घर में किरायेदार हैं. पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

शर्मसार हुआ जयपुर
जयपुर में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आमेर थाना इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते थे. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लड़की का मेडिकल भी करवाया है.

जयपुर में दुष्कर्म

पढ़ें : मध्य प्रदेश : आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक बुधवार को लड़की स्कूल घर से पैदल जा रही थी. तभी रास्ते में तीन युवक लड़की को जबरन उठाकर ले गए. आरोपी युवक लड़की को एक कमरे में लेकर गए, जहां एक युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और दो लोगों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया. आरोपियों के चंगुल से छुटने के बाद लड़की ने पूरी आपबीती अपने पिता को बताई. जिसके बाद लड़की के पिता ने आमेर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम कालू, विक्रम और जीतू हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक दुष्कर्म के शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. हाथरस गैंगरेप के बाद बीते 24 घंटे में बुलंदशहर, आजमगढ़ में दुष्कर्म की वारदातें सामने आई हैं. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर और झारखंड के रांची में भी रेप के मामले आए हैं.

बलरामपुर
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बलरामपुर जिले में भी गैंगरेप की जघन्य वारदात सामने आई है. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक 22 वर्षीय एक छात्रा का अपहरण करने के बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद गंभीर हालत में छात्रा को रिक्शे पर लादकर उसके घर भेज दिया. इसके कुछ घंटे बाद छात्रा की मौत हो गई.

बुलंदशहर में वारदात
बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बुलंदशहर के करोड़ थाना क्षेत्र का है. आरोपों के मुताबिक, 14 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सो रही थी. आरोप पड़ोसी युवक रिजवान उर्फ पकौड़ी दीवार लांघकर घर में घुसा और नशीला पदार्थ सुंघाकर किशोरी का अपहरण कर लिया.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह

किशोरी के लापता की जानकारी पर परिजनों ने छानबीन शुरू की. परिजनों के मुताबिक किशोरी कैंटर के पास पड़ी थी. जिसके बाद तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं, आरोपी ने किशोरी के मुंह में कपड़ा डाल दिया था, ताकि वह शोर न मचा सके.

आजमगढ़ में हैवानियत (उत्तर प्रदेश)
जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मासूम बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की मां के आरोपों के मुताबिक, आरोपी उनके घर के पास में ही रहता है. बच्ची अक्सर आरोपी युवक के घर खेलने जाया करती थी. बच्ची को बहला-फुसलाकर आरोपी अपने घर से दूर अपने टेंट की दुकान में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी ने बच्ची की मां को बताया कि वह बच्ची को नहलाने के लिए लेकर जा रहा है. साथ में वह उसके कपड़े भी लेकर गया. जब बच्ची घर लौटी तो उसने दर्द की शिकायत की और उसे ब्लीडिंग हो रही थी. काफी कोशिश करने के बाद भी खून नहीं रुका. आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर महिला अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी. खून से लथपथ बच्ची को महिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक

जानकारी देते एसपी

रांची में दरिंदगी
रांची में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां चार साल की मासूम के साथ एक 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर का रहने वाला दीनानाथ शर्मा बताया जा रहा है. बच्ची के मां-बाप आरोपी के ही मकान में किराये पर रहते हैं. आरोपी को पुलिस गुरुवार को जेल भेजेगी. पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को चार साल की बच्ची घर में अकेली थी. उसके माता-पिता अंडा बेचने गए थे. इसी दौरान आरोपी दीनानाथ शर्मा आ गया. यहां उसे अकेला पाकर बुजुर्ग ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर घर वालों को मामले का पता लगा. पूछताछ करने पर बच्ची ने अपने माता-पिता को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बच्ची अस्पताल में भर्ती
पीड़ित बच्ची को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. गुरुवार को मेडिकल बोर्ड की टीम बच्ची का जांच करेगी. बच्ची के माता-पिता आरोपी के घर में किरायेदार हैं. पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

शर्मसार हुआ जयपुर
जयपुर में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आमेर थाना इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते थे. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लड़की का मेडिकल भी करवाया है.

जयपुर में दुष्कर्म

पढ़ें : मध्य प्रदेश : आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक बुधवार को लड़की स्कूल घर से पैदल जा रही थी. तभी रास्ते में तीन युवक लड़की को जबरन उठाकर ले गए. आरोपी युवक लड़की को एक कमरे में लेकर गए, जहां एक युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और दो लोगों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया. आरोपियों के चंगुल से छुटने के बाद लड़की ने पूरी आपबीती अपने पिता को बताई. जिसके बाद लड़की के पिता ने आमेर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम कालू, विक्रम और जीतू हैं.

Last Updated : Oct 1, 2020, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.