ETV Bharat / bharat

हंगामे के बीच पूर्व सीजेआई गोगोई ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ

पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान सदन में काफी हंगामा भी हुआ.

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 12:56 PM IST

संसद जाते पूर्व मुख्य न्यायाधीश
संसद जाते पूर्व मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली : विपक्षी सदस्यों के शोर शराबे के बीच भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली . इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं विपक्ष ने इस दौरान सदन से वॉकआउट किया.

उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर शराबा शुरू कर दिया. हालांकि विपक्ष के इस व्यवहार पर गोगोई ने किसी भी टिपण्णी से इंकार कर दिया है.

इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है.

इसके बाद गोगोई ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली .

रंजन गोगोई ने शपथ ली

गौरतलब है कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को हाल ही में राष्ट्रपति ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनित किया था.

गोगोई ने अपने कार्यकाल में अयोध्या भूमि विवाद, राफेल लड़ाकू विमान और सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश समेत कई अहम मामलों पर फैसला सुनाने वाली पीठ की अध्यक्षता की थी.

गृह मंत्रालय ने सोमवार रात अधिसूचना जारी कर गोगोई को उच्च सदन के लिये मनोनीत करने की घोषणा की थी.

राज्यसभा में गोगोई के मनोनयन की पूर्व न्यायाधीशों ने आलोचना की

वीडियो

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कुरियन जोसफ सहित पूर्व न्यायाधीशों ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के राज्यसभा में मनोनयन की कड़ी आलोचना की और कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद पद लेना न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमतर करता है.

नई दिल्ली : विपक्षी सदस्यों के शोर शराबे के बीच भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली . इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं विपक्ष ने इस दौरान सदन से वॉकआउट किया.

उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर शराबा शुरू कर दिया. हालांकि विपक्ष के इस व्यवहार पर गोगोई ने किसी भी टिपण्णी से इंकार कर दिया है.

इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है.

इसके बाद गोगोई ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली .

रंजन गोगोई ने शपथ ली

गौरतलब है कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को हाल ही में राष्ट्रपति ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनित किया था.

गोगोई ने अपने कार्यकाल में अयोध्या भूमि विवाद, राफेल लड़ाकू विमान और सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश समेत कई अहम मामलों पर फैसला सुनाने वाली पीठ की अध्यक्षता की थी.

गृह मंत्रालय ने सोमवार रात अधिसूचना जारी कर गोगोई को उच्च सदन के लिये मनोनीत करने की घोषणा की थी.

राज्यसभा में गोगोई के मनोनयन की पूर्व न्यायाधीशों ने आलोचना की

वीडियो

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कुरियन जोसफ सहित पूर्व न्यायाधीशों ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के राज्यसभा में मनोनयन की कड़ी आलोचना की और कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद पद लेना न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमतर करता है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 12:56 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.