ETV Bharat / bharat

हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन - प्रदर्शन लाइव

पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को रोका गया
पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को रोका गया
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 9:18 PM IST

21:10 October 02

भीम आर्मी का प्रदर्शन

जयपुर : उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करने के प्रकरण को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित मकान के बाहर शुक्रवार को भीम आर्मी से जुड़े हुए कुछ लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद घर के बाहर कचरा फैला कर वहां से भाग गए.

मामले की सूचना मिलने पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर कचरे को साफ करवाया. हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित मकान के पास रहने वाले राजेश ने बताया कि 10 से 15 युवक गली की दोनों तरफ से प्रवीण कुमार के मकान के बाहर आकर इकट्ठा हुए.

राजेश ने बताया कि उसके बाद युवकों ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की और मकान की दीवार पर पोस्टर चिपकाकर मकान के अंदर पोस्टर फेंकने लगे. इसके बाद मकान के बाहर कचरा फैलाकर युवक गली में इकट्ठा होती भीड़ को देखकर वहां से भाग निकले. 

दरअसल, प्रवीण कुमार वर्तमान में उत्तर प्रदेश के हाथरस में डीएम के पद पर कार्यरत हैं और जयपुर में उनका जो मकान है उसे किराए पर दिया हुआ है, जिसमें एक परिवार किराए से रह रहा है. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पर मौके पर पहुंची वैशाली नगर थाना पुलिस ने दीवार पर चिपकाए गए पोस्टर हटाए.

साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर भीम आर्मी के सदस्यों की ओर से फैलाए गए कचरे को साफ करवाया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद गली में रह रहे सभी लोगों ने रोष प्रकट किया है. सुरक्षा के तौर पर गली के आसपास पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

20:48 October 02

हाथरस के एसपी समेत कई अधिकारी निलंबित

हाथरस मामले पर प्रदेशभर में आए उबाल के बाद शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि अपराधियों का समूल नाश सुनिश्चित है. इसके कुछ देर बाद ही हाथरस जिले एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

20:14 October 02

पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार व भाजपा की छवि पर आंच आई : उमा भारती

उमा भारती का ट्वीट.
उमा भारती का ट्वीट.

हाथरस मामले पर भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, 'हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार तथा भाजपा की छवि पर आंच आई है. आप (योगी आदित्यनाथ) एक बहुत ही साफ सुधरी छवि के शासक हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए. मैं कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हूं. अगर मैं कोरोना पॉजिटिव न होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती. एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी. मैं भाजपा में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूं. मेरा आग्रह है कि आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करिएगा.'

19:25 October 02

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाथरस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जंतर-मंतर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे हैं.

19:13 October 02

जंतर-मंतर पर वाम दलों और भीम आर्मी का प्रदर्शन

हाथरस मामले को लेकर वाम दलों, भीम आर्मी और स्टुडेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 

18:18 October 02

पीड़ित की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा, महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी

महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना के पीड़ित की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया.

'पीड़ित परिवार के साथ है कांग्रेस'

वाल्मीकि समाज द्वारा पंचकुइयां रोड स्थित वाल्मीकि आश्रम में हाथरस की मासूम के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जहां प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. कांग्रेस के तमाम नेताओं द्वारा पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद 2 मिनट का मौन रखा गया.

13:45 October 02

धक्का-मुक्की में नीचे गिरे डेरेक ओ ब्रायन

टीएमसी सांसद ने जताया गुस्सा

हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन हाथरस बॉर्डर पर धक्का मुक्की में नीचे गिरे. 

13:36 October 02

इंडिया गेट के पास सभा की अनुमति नहीं, धारा 144 लागू

etv bharat
धारा 144 लागू

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इंडिया गेट के आसपास धारा 144 लागू कर दी है, इसके साथ ही उन्होंने किसी भी तरह के सभा का आयोजन या जमावड़ा न लगाने को लेकर लोगों को आगाह किया है. पुलिस ने यह भी कहा कि जंतर-मंतर पर 100 लोगों के जमावड़े की अनुमति है, लेकिन प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के साथ. 

दिल्ली पुलिस के पीआरओ और डीसीपी नई दिल्ली, ईश सिंघल ने कहा, 'आम जनता को यह सूचित किया जाता है कि 3 सितंबर को डीडीएमए के आदेश के मद्देनजर, कुल 100 व्यक्तियों का जमावड़ा निर्धारित स्थान यानी जंतर मंतर पर स्वीकार्य है और वह भी सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के साथ.'

आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा हाथरस सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के खिलाफ शुक्रवार को इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन की योजना के कारण यह आदेश जारी किया गया है.

12:22 October 02

हाथरस गैंगरेप को लेकर प्रदर्शन लाइव

टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : तृणमूल सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने हाथरस में प्रवेश करने से रोक दिया है. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा की थी. तृणमूल सांसद पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के उद्देश्य से हाथरस के गांव के लिए अलग-अलग यात्रा कर रहे थे. इन सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, डॉ काकोली घोष दस्तीदार, प्रतिमा मोंडल और पूर्व सांसद ममता ठाकुर शामिल हैं.  

21:10 October 02

भीम आर्मी का प्रदर्शन

जयपुर : उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करने के प्रकरण को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित मकान के बाहर शुक्रवार को भीम आर्मी से जुड़े हुए कुछ लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद घर के बाहर कचरा फैला कर वहां से भाग गए.

मामले की सूचना मिलने पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर कचरे को साफ करवाया. हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित मकान के पास रहने वाले राजेश ने बताया कि 10 से 15 युवक गली की दोनों तरफ से प्रवीण कुमार के मकान के बाहर आकर इकट्ठा हुए.

राजेश ने बताया कि उसके बाद युवकों ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की और मकान की दीवार पर पोस्टर चिपकाकर मकान के अंदर पोस्टर फेंकने लगे. इसके बाद मकान के बाहर कचरा फैलाकर युवक गली में इकट्ठा होती भीड़ को देखकर वहां से भाग निकले. 

दरअसल, प्रवीण कुमार वर्तमान में उत्तर प्रदेश के हाथरस में डीएम के पद पर कार्यरत हैं और जयपुर में उनका जो मकान है उसे किराए पर दिया हुआ है, जिसमें एक परिवार किराए से रह रहा है. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पर मौके पर पहुंची वैशाली नगर थाना पुलिस ने दीवार पर चिपकाए गए पोस्टर हटाए.

साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर भीम आर्मी के सदस्यों की ओर से फैलाए गए कचरे को साफ करवाया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद गली में रह रहे सभी लोगों ने रोष प्रकट किया है. सुरक्षा के तौर पर गली के आसपास पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

20:48 October 02

हाथरस के एसपी समेत कई अधिकारी निलंबित

हाथरस मामले पर प्रदेशभर में आए उबाल के बाद शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि अपराधियों का समूल नाश सुनिश्चित है. इसके कुछ देर बाद ही हाथरस जिले एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

20:14 October 02

पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार व भाजपा की छवि पर आंच आई : उमा भारती

उमा भारती का ट्वीट.
उमा भारती का ट्वीट.

हाथरस मामले पर भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, 'हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार तथा भाजपा की छवि पर आंच आई है. आप (योगी आदित्यनाथ) एक बहुत ही साफ सुधरी छवि के शासक हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए. मैं कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हूं. अगर मैं कोरोना पॉजिटिव न होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती. एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी. मैं भाजपा में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूं. मेरा आग्रह है कि आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करिएगा.'

19:25 October 02

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाथरस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जंतर-मंतर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे हैं.

19:13 October 02

जंतर-मंतर पर वाम दलों और भीम आर्मी का प्रदर्शन

हाथरस मामले को लेकर वाम दलों, भीम आर्मी और स्टुडेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 

18:18 October 02

पीड़ित की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा, महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी

महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना के पीड़ित की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया.

'पीड़ित परिवार के साथ है कांग्रेस'

वाल्मीकि समाज द्वारा पंचकुइयां रोड स्थित वाल्मीकि आश्रम में हाथरस की मासूम के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जहां प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. कांग्रेस के तमाम नेताओं द्वारा पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद 2 मिनट का मौन रखा गया.

13:45 October 02

धक्का-मुक्की में नीचे गिरे डेरेक ओ ब्रायन

टीएमसी सांसद ने जताया गुस्सा

हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन हाथरस बॉर्डर पर धक्का मुक्की में नीचे गिरे. 

13:36 October 02

इंडिया गेट के पास सभा की अनुमति नहीं, धारा 144 लागू

etv bharat
धारा 144 लागू

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इंडिया गेट के आसपास धारा 144 लागू कर दी है, इसके साथ ही उन्होंने किसी भी तरह के सभा का आयोजन या जमावड़ा न लगाने को लेकर लोगों को आगाह किया है. पुलिस ने यह भी कहा कि जंतर-मंतर पर 100 लोगों के जमावड़े की अनुमति है, लेकिन प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के साथ. 

दिल्ली पुलिस के पीआरओ और डीसीपी नई दिल्ली, ईश सिंघल ने कहा, 'आम जनता को यह सूचित किया जाता है कि 3 सितंबर को डीडीएमए के आदेश के मद्देनजर, कुल 100 व्यक्तियों का जमावड़ा निर्धारित स्थान यानी जंतर मंतर पर स्वीकार्य है और वह भी सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के साथ.'

आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा हाथरस सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के खिलाफ शुक्रवार को इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन की योजना के कारण यह आदेश जारी किया गया है.

12:22 October 02

हाथरस गैंगरेप को लेकर प्रदर्शन लाइव

टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : तृणमूल सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने हाथरस में प्रवेश करने से रोक दिया है. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा की थी. तृणमूल सांसद पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के उद्देश्य से हाथरस के गांव के लिए अलग-अलग यात्रा कर रहे थे. इन सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, डॉ काकोली घोष दस्तीदार, प्रतिमा मोंडल और पूर्व सांसद ममता ठाकुर शामिल हैं.  

Last Updated : Oct 2, 2020, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.