ETV Bharat / bharat

वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में टेका मत्था, मायावती ने बताया नौटंकी - ravidas mandir

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को वाराणसी पहुंच कर संत रविदास मंदिर में मत्था टेका. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रियंका लंबे समय से संत रविदास की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहती थीं. वहीं, प्रियंका गांधी के मंदिर पहुंचने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे नौटंकी करार दिया है.पढ़ें पूरी खबर...

priyanka gandhi to visit varanasi
मायावती और प्रियंका
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:39 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचीं. प्रियंका ने सीर गोवर्धनपुर में गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर में मत्था टेका और लंगर भी चखा.

इस दौरान प्रियंका ने कहा, 'संत रविदास ने जो सपना देखा था, उसे हमारे संविधान में शामिल किया गया है, मगर इसे पूरी तरह लागू किया जाना अभी बाकी है.'

प्रियंका ने रविदास जयंती पर वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'संत शिरोमणि गुरु रविदास ने एक ऐसे समाज के निर्माण का सपना देखा था, जहां कोई भेदभाव या ऊंच-नीच की भावना नहीं हो, जहां हर व्यक्ति का सम्मान हो और जहां सबकी रक्षा हो.'

कार्यकर्म में बोलती प्रियंका

उन्होंने कहा, 'हमारे संविधान ने भी यही कोशिश की और आज भी इस देश में यही लागू होना चाहिए. आप सबको संत रविदास की शिक्षा को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है. खासतौर पर इस दौर में जब समाज के अंदर इतनी हिंसा और नफरत है.’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'इंसान को जात पात और धर्म में बांटकर नहीं देखना चाहिए बल्कि सिर्फ एक इंसान के रूप में इंसान के अंदर भगवान देखना चाहिए. संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज इसी सोच के अगुवा थे और यही सोच भारत देश की आत्मा और हमारी नींव है.'

इससे पहले प्रियंका ने गुरु रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की और लंगर में भी हिस्सा लिया.

इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रियंका पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियां यहां उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के चलते संत गुरु रविदास जी को कभी भी मान-सम्मान नहीं देती हैं, लेकिन सत्ता से बाहर होने पर फिर ये अपने स्वार्थ में इनके मन्दिरों/स्थलों आदि में जाकर किस्म-किस्म की नाटकबाजी जरूर करती हैं. जबकि बीएसपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपनी सरकार के समय में, इनको विभिन्न स्तर पर, पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है. जिसे भी अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी हैं. जो अतिनिंदनीय है.

वाराणसी पहुंचीं प्रियंका

पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रियंका लंबे समय से संत रविदास की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहती थीं.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि समानता और भाईचारे पर आधारित समाज की स्थापना के लिए संत रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं.

पढ़ें- 400 मीटर नहीं 12 बीघा में ही बने रविदास मंदिर- कांग्रेस

इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक दोहा शेयर करते हुए लोगों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी थीं. प्रियंका ने लिखा था, ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न छोट-बड़ों सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न’ जगत पितामा, साहिबे कमाल, सदगुरु श्री रविदास जी महाराज की जयंती की आप सबको लख लख बधाइयां. संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर की चौखट पर मत्था टेकने आज बनारस में रहूंगी.'

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचीं. प्रियंका ने सीर गोवर्धनपुर में गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर में मत्था टेका और लंगर भी चखा.

इस दौरान प्रियंका ने कहा, 'संत रविदास ने जो सपना देखा था, उसे हमारे संविधान में शामिल किया गया है, मगर इसे पूरी तरह लागू किया जाना अभी बाकी है.'

प्रियंका ने रविदास जयंती पर वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'संत शिरोमणि गुरु रविदास ने एक ऐसे समाज के निर्माण का सपना देखा था, जहां कोई भेदभाव या ऊंच-नीच की भावना नहीं हो, जहां हर व्यक्ति का सम्मान हो और जहां सबकी रक्षा हो.'

कार्यकर्म में बोलती प्रियंका

उन्होंने कहा, 'हमारे संविधान ने भी यही कोशिश की और आज भी इस देश में यही लागू होना चाहिए. आप सबको संत रविदास की शिक्षा को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है. खासतौर पर इस दौर में जब समाज के अंदर इतनी हिंसा और नफरत है.’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'इंसान को जात पात और धर्म में बांटकर नहीं देखना चाहिए बल्कि सिर्फ एक इंसान के रूप में इंसान के अंदर भगवान देखना चाहिए. संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज इसी सोच के अगुवा थे और यही सोच भारत देश की आत्मा और हमारी नींव है.'

इससे पहले प्रियंका ने गुरु रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की और लंगर में भी हिस्सा लिया.

इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रियंका पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियां यहां उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के चलते संत गुरु रविदास जी को कभी भी मान-सम्मान नहीं देती हैं, लेकिन सत्ता से बाहर होने पर फिर ये अपने स्वार्थ में इनके मन्दिरों/स्थलों आदि में जाकर किस्म-किस्म की नाटकबाजी जरूर करती हैं. जबकि बीएसपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपनी सरकार के समय में, इनको विभिन्न स्तर पर, पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है. जिसे भी अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी हैं. जो अतिनिंदनीय है.

वाराणसी पहुंचीं प्रियंका

पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रियंका लंबे समय से संत रविदास की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहती थीं.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि समानता और भाईचारे पर आधारित समाज की स्थापना के लिए संत रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं.

पढ़ें- 400 मीटर नहीं 12 बीघा में ही बने रविदास मंदिर- कांग्रेस

इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक दोहा शेयर करते हुए लोगों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी थीं. प्रियंका ने लिखा था, ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न छोट-बड़ों सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न’ जगत पितामा, साहिबे कमाल, सदगुरु श्री रविदास जी महाराज की जयंती की आप सबको लख लख बधाइयां. संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर की चौखट पर मत्था टेकने आज बनारस में रहूंगी.'

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.LUCKNOW DES18
UP-PRIYANKA-RAVIDAS JAYANTI
Priyanka Gandhi to take part in Ravidas Jayanti events in Varanasi on Sunday: Cong sources
         Lucknow Feb 8 (PTI) Congress General Secretary Priyanka Gandhi will participate in Ravidas Jayanti programmes in Varanasi, the parliamentary constituency of Prime Minister Narendra Modi, on Sunday.
         According to party sources, Gandhi had been wanting to pay obeisance at the birthplace of Saint Ravidas for a long time.
         She will visit Varanasi to attend the programme at Guru Ravidas Janamsthan Mandir at Seer Goverdhanpur, they said here on Saturday.
         The Congress' Uttar Pradesh unit president Ajay Kumar Lallu said the teachings of Saint Ravidas for setting up a society based on equality and brotherhood are relevant even today. PTI SAB
NSD
02081824
NNNN
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.