ETV Bharat / bharat

बिहार : सूखे कुएं में जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत

बिहार के एक गांव में खेलने के दौरान बॉल कुएं में जा गिरी, इ बॉल को वापस लाने के लिए तीन युवक बारी-बारी से कुएं में गए लेकिन वापस नहीं आ सके. अस्पताल पहुंचने पर प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानें क्या है पूरा मामला...

सूखे कुएं में जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 6:23 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के करतहां थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं. यह हादसा खेल के दौरान हुआ. बॉल कुएं में गिरी जिसे लाने के क्रम में तीन युवक बारी-बारी से कुएं में उतर गए लेकिन निकल नहीं सके.

जानकारी के मुताबिक, गुरमियां गांव में खेलने के दौरान बीरचंद्र राम की बॉल सूखे कुएं में जा गिरी. बॉल उठाने के लिए वह रस्सी के सहारे कुएं में गया और बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए बड़ा भाई शिवचंद्र राम और विजय पासवान भी कुएं के अंदर घुसे. बाद में वह भी बेहोश हो गए.

सूखे कुएं में जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत

खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी
इस हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने रस्सी काटकर आनन-फानन में युवकों को बांस के सहारे ऊपर खींचा. कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: बिहार बाढ़ : 21 दिनों से पेड़ों पर हैं दर्जनों परिवार, सरकार पर अनदेखी का आरोप

परिजनों में मातम
घटना की सूचना मिलते ही युवकों के घर मातम पसर गया. परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. लोगों ने आशंका जाहिर की है कि कुएं में जहरीली गैस होने के वजह से युवक बेहोश हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई.

बहरहाल, स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना देने के बावजूद भी पुलिस घंटों तक वहां नहीं पहुंची.

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के करतहां थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं. यह हादसा खेल के दौरान हुआ. बॉल कुएं में गिरी जिसे लाने के क्रम में तीन युवक बारी-बारी से कुएं में उतर गए लेकिन निकल नहीं सके.

जानकारी के मुताबिक, गुरमियां गांव में खेलने के दौरान बीरचंद्र राम की बॉल सूखे कुएं में जा गिरी. बॉल उठाने के लिए वह रस्सी के सहारे कुएं में गया और बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए बड़ा भाई शिवचंद्र राम और विजय पासवान भी कुएं के अंदर घुसे. बाद में वह भी बेहोश हो गए.

सूखे कुएं में जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत

खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी
इस हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने रस्सी काटकर आनन-फानन में युवकों को बांस के सहारे ऊपर खींचा. कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: बिहार बाढ़ : 21 दिनों से पेड़ों पर हैं दर्जनों परिवार, सरकार पर अनदेखी का आरोप

परिजनों में मातम
घटना की सूचना मिलते ही युवकों के घर मातम पसर गया. परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. लोगों ने आशंका जाहिर की है कि कुएं में जहरीली गैस होने के वजह से युवक बेहोश हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई.

बहरहाल, स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना देने के बावजूद भी पुलिस घंटों तक वहां नहीं पहुंची.

Intro:कांग्रेस नेता अशोक तंवर के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद विरोधी बोल पर टिप्पणी करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है भाजपा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी बचा नहीं पा रही क्योंकि कांग्रेस में डायनेस्टी सोच वाले लोग हैं ऐसे में जब कांग्रेस का जनाधार नहीं रहा बावजूद उसके नेता विरोध कर रहे हैं तो कांग्रेस के लिए एक गंभीर बात है ऐसे आरोप भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने लगाए हैं


Body:एक तरफ जहां कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस को मां बेटे की पार्टी बताते हुए दोनों ही के बीच अंतर्द्वंद की बातों को उजागर की है वही साथ ही उन्होंने यह भी गंभीर आरोप जड़ दिया है कि कांग्रेस में राहुल गांधी को उनकी पार्टी के नेताओं से ही खतरा है इस पर भाजपा ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस में वह भी हरियाणा में हालांकि उनकी पार्टी का ज्यादा कुछ होने वाला नहीं है बावजूद उसके अगर वहां पर अंतर्विरोध हो रहा है और लोग पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं तो कांग्रेस को इस बात पर विचार करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली है और वहां नेताओं की सुनी नहीं जाती


Conclusion:उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्लीज चाहे संजय निरुपम की बात हो या फिर अशोक तवर के एक के बाद एक पार्टी के नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं या फिर पार्टी के खिलाफ बगावत कर रहे हैं इनमें से कोई भी नेता भाजपा के संपर्क में नहीं है या फिर हमेशा से जो कॉन्ग्रेस आरोप लगाती रहती है कि भाजपा उन्हें बहका रही ऐसी कोई बात नहीं क्योंकि कांग्रेस की सोच मैं खुद ही बदलाव की जरूरत है और अगर कांग्रेस की बात भी मान लेनी चाहिए थी कि कांग्रेस को पार्टी बंद कर देना चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.