ETV Bharat / bharat

लद्दाख में चीन के साथ वार्ता विफल होने पर सैन्य विकल्प मौजूद : जनरल रावत - जनरल बिपिन रावत

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलएसी पर चीनी अतिक्रमण से निपटने के लिए सैन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है. पढ़ें विस्तार से...

जनरल रावत
जनरल रावत
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 10:06 AM IST

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलएसी पर चीनी अतिक्रमण से निपटने के लिए सैन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अगर सैन्य और राजनयिक स्तर पर वार्ता विफल होती है तो सैन्य विकल्पों पर भी विचार हो रहा है.

भारत और चीन के बीच तनावपूर्व माहौल को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

इसी क्रम में दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव कम करने और सैनिकों की पूर्ण वापसी सुनिश्चित करने के लिये लगातार सैन्य और राजनयिक स्तर पर वार्ता हो रही है.

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15-16 जून की दरम्यानी रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें एक कर्नल समेत 20 सैन्यकर्मी शहीद हुए थे. देर रात सैन्य सूत्रों के हवाले से आई खबरों में बताया गया था कि चीनी पक्ष में 43 लोग हताहत हुए हैं.

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलएसी पर चीनी अतिक्रमण से निपटने के लिए सैन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अगर सैन्य और राजनयिक स्तर पर वार्ता विफल होती है तो सैन्य विकल्पों पर भी विचार हो रहा है.

भारत और चीन के बीच तनावपूर्व माहौल को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

इसी क्रम में दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव कम करने और सैनिकों की पूर्ण वापसी सुनिश्चित करने के लिये लगातार सैन्य और राजनयिक स्तर पर वार्ता हो रही है.

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15-16 जून की दरम्यानी रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें एक कर्नल समेत 20 सैन्यकर्मी शहीद हुए थे. देर रात सैन्य सूत्रों के हवाले से आई खबरों में बताया गया था कि चीनी पक्ष में 43 लोग हताहत हुए हैं.

Last Updated : Aug 24, 2020, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.