ETV Bharat / bharat

कई बड़े बैंकों के विलय का एलान, जानें कहां होंगे बदलाव - bank of india

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े बैंकों के विलय की घोषणा की है. इसके बाद बैंकिंग सेक्टर में अहम बदलाव होंगे. जानें पूरा विवरण

निर्मला सीतारमण
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:12 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज एक अहम फैसले में कई बड़े बैंकों के विलय का एलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी विस्तृत जानकारी दी.

साल 2017 में भारत में कुल 27 बैंक थे. आज के फैसले के बाद सिर्फ 12 बैंक रहेंगे. जानें सीतारमण ने और क्या अहम एलान किए.

इन बैंकों का होगा विलय

  • यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय किया गया है. यह पांचवा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक होगा, जिसका व्यवसाय 14.59 लाख करोड़ है.
  • केनरा बैंक को सिंडिकेट बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया है. यह चौथा बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक होगा, जिसका व्यवसाय 15.20 लाख करोड़ है.
    merger of banks
    बैंकों के विलय की जानकारी
  • पीएनबी, ओरियंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक को मर्ज किया गया है, जिसका 17.95 लाख करोड़ का व्यवसाय है. इन बैंकों की 11,437 ब्रांचेस हैं. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.

बिंदुवार पढ़ें सीतारमण की बातें

  • बैंकों के वाणिज्यिक फैसलों में सरकार का कोई दखल नहीं.
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधार से लाभ दिखने लगा है, क्योंकि 2019-20 की पहली तिमाही में उनमें 14 बैंकों ने मुनाफा दर्ज किया है.
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कुल फंसा कर्ज (एनपीए) दिसंबर 2018 के अंत में 8.65 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.9 लाख करोड़ रुपये रह गया
  • नीरव मोदी जैसी धोखाधड़ी रोकने के लिये स्विफ्ट संदेशों को कोर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया है.

बता दें गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण को बधाई दी. साथ ही शाह ने इसे बैंक सेक्टर को शक्तिशाली बनाने की ओर जरूरी बढ़ता कदम भी बताया.

amit shah's tweet
अमित शाह का ट्वीट

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज एक अहम फैसले में कई बड़े बैंकों के विलय का एलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी विस्तृत जानकारी दी.

साल 2017 में भारत में कुल 27 बैंक थे. आज के फैसले के बाद सिर्फ 12 बैंक रहेंगे. जानें सीतारमण ने और क्या अहम एलान किए.

इन बैंकों का होगा विलय

  • यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय किया गया है. यह पांचवा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक होगा, जिसका व्यवसाय 14.59 लाख करोड़ है.
  • केनरा बैंक को सिंडिकेट बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया है. यह चौथा बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक होगा, जिसका व्यवसाय 15.20 लाख करोड़ है.
    merger of banks
    बैंकों के विलय की जानकारी
  • पीएनबी, ओरियंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक को मर्ज किया गया है, जिसका 17.95 लाख करोड़ का व्यवसाय है. इन बैंकों की 11,437 ब्रांचेस हैं. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.

बिंदुवार पढ़ें सीतारमण की बातें

  • बैंकों के वाणिज्यिक फैसलों में सरकार का कोई दखल नहीं.
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधार से लाभ दिखने लगा है, क्योंकि 2019-20 की पहली तिमाही में उनमें 14 बैंकों ने मुनाफा दर्ज किया है.
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कुल फंसा कर्ज (एनपीए) दिसंबर 2018 के अंत में 8.65 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.9 लाख करोड़ रुपये रह गया
  • नीरव मोदी जैसी धोखाधड़ी रोकने के लिये स्विफ्ट संदेशों को कोर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया है.

बता दें गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण को बधाई दी. साथ ही शाह ने इसे बैंक सेक्टर को शक्तिशाली बनाने की ओर जरूरी बढ़ता कदम भी बताया.

amit shah's tweet
अमित शाह का ट्वीट
ZCZC
PRI COM ECO GEN NAT
.NEWDELHI DEL52
NEWSALERT-FM-BANKS MERGER 7
Bank of India, Central Bank of India will continue as public sector banks: FM. PTI DP ANZ
BAL
BAL
08301643
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.