बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में आज बंद का ऐलान किया है. डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए डीके शिवकुमार की आज दिल्ली कोर्ट में पेशी होनी है.
गौरतलब है कि इससे पहले डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और आगजनी की. कांग्रेस ने अपनी पीर्टी के नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का भी आह्वान किया है.
शिवकुमार के समर्थक कर्नाटक में जगह- जगह पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. समर्थकों ने कई बसों पर पथराव किया और आग के हवाले कर दिया है
वहीं बेकाबू हो रहे हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल कॉलेज को अगले आदेश तक बंद कर दिया है और कांग्रेस समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें भी तैयार रखी गई है.
कांग्रेस नेताओं ने किया शिवकुमार का समर्थन
कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं ने शिवकुमार पर कारवाई को बदले की राजनीति बताया है. उन्होंने बीजेपी पर प्रतिशोध की भावना से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि पूरी पार्टी शिवकुमार के साथ खड़ी है.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव शिवकुमार के समर्थन में उतरे और उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, बदनाम करने, ब्लैकमेल और धमकाने के इरादे के साथ मोदी सरकार ने अपने विरोधियों पर राजनीति से प्रेरित हमला बोलना शुरु कर दिया है. हम डीके शिवकुमार के साथ खड़े हैं और हम हार नहीं मानेंगे.
पढ़ें: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई
बता दें कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. धनशोधन के मामले में डीके शिवकुमार दूसरे कांग्रेस नेता हैं, जिसके खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.
दरअसल शिवकुमार पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप था. इसेक बाद ईडी ने जांच की और फिर पूछताछ शुरु कर दी. कई बार ईडी ने शिवकुमार को पूछताछ के लिए अपने कार्यलय बुलाया था.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक नेता माने जाने वाले डी के शिवकुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने धनशोधन मामले में पिछले कुछ दिनों में उनसे बार-बार पूछताछ की थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कनकपुरा के विधायक शिवकुमार पूछताछ के लिए चौथी बार मंगलवार को यहां ईडी मुख्यालय पेश हुए. अधिकारियों ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद उन्हें धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
बदले की कार्रवाई का शिकार हूं: शिवकुमार
गिरफ्तारी को लेकर डीके शिवकुमार के ट्वीर हैंडल से ट्वीट किए गए , जिसमें कहा गया था कि मैं बीजेपी के दोस्तों को बधाई देता हूं कि वो आखिरकार मुझे गिरफ्तार करने के मिशन में कामयाब हो गए. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ आईटी और ईडी केस राजनीति से प्रेरित हैं और मैं बीजेपी की बदले की भावना की राजनीति का शिकार हूं.
मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रही है ईडी
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि जब भी डीके शिवकुमार को आयकर विभाग और ईडी ने बुलाया, नियमों के अनुसार ,उसने जवाब दिया. वह सहयोग कर रहा है. क्या वह फरार है? वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? सिर्फ उसे परेशान करने और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के लिए. मैं इसकी निंदा करता हूं.