ETV Bharat / bharat

कंगना के दफ्तर में बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक - कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गई है. बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. जानें हर अपडेट...

kangna-ranauts-second-corona-report-came-negative
कंगना पहुंचीं मुंबई
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 2:41 PM IST

शिमला/मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंच रही हैं. इसी बीच बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई में पाली हिल स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है. कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई से जुड़े हैं. वहीं कार्रवाई को लेकर कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की है.

कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई

कंगना ने कहा कि उनका दफ्तर मंदिर है और यहां बाबर पहुंचा है. अगर इसे तोड़ा गया, तो वह इस मंदिर को फिर से बनाएंगी. उन्होंने लिखा, 'मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.'

  • मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने घर से रवाना होने के पहले उन्होंने ट्वीट कर महाराष्ट्र आगमन की सूचना दी. कंगना मोहाली हवाई अड्डे पहुंचीं, वह यहां से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं.

मोहाली हवाई अड्डे पहुंची कंगना

बीएमसी के इस नोटिस में बताया गया है कि क्योंकि कंगना ने अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है, लिहाजा बीएमसी कार्रवाई करेगी.

कंगना के दफ्तर के बाहर से जानकारी देते संवाददाता

इससे पहले कंगना ने लिखा, 'रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. इधर बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर एक और नोटिस चिपकाया है. कंगना ने लिखा, 'मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी. गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी.'

kangana
कंगना रनौत का ट्वीट

इससे पहले मंगलवार शाम कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी के अपने पैतृक घर पहुंची, जहां उनका दोबारा से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. स्वास्थ्य विभाग बलद्वाड़ा की टीम ने इनके भांबला स्थित घर पर पहुंच कर इनका सैंपल लिया. जिसकी रिपोर्ट देर रात को आई, जिसमें कंगना निगेटिव पाई गई हैं.

जानकारी साझा करते ईटीवी भारत संवाददाता

पढ़ें : कंगना के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी का छापा, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग बलद्वाड़ा की टीम ने इनके भांबला स्थित घर पर पहुंच कर इनका सैंपल लिया था. जिसकी रिपोर्ट देर शाम को आई. बता दें कि इससे पहले मनाली में कंगना का कोरोना सैंपल लिया गया था जो कि जांच में फेल हो गया था.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

शिमला/मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंच रही हैं. इसी बीच बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई में पाली हिल स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है. कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई से जुड़े हैं. वहीं कार्रवाई को लेकर कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की है.

कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई

कंगना ने कहा कि उनका दफ्तर मंदिर है और यहां बाबर पहुंचा है. अगर इसे तोड़ा गया, तो वह इस मंदिर को फिर से बनाएंगी. उन्होंने लिखा, 'मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.'

  • मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने घर से रवाना होने के पहले उन्होंने ट्वीट कर महाराष्ट्र आगमन की सूचना दी. कंगना मोहाली हवाई अड्डे पहुंचीं, वह यहां से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं.

मोहाली हवाई अड्डे पहुंची कंगना

बीएमसी के इस नोटिस में बताया गया है कि क्योंकि कंगना ने अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है, लिहाजा बीएमसी कार्रवाई करेगी.

कंगना के दफ्तर के बाहर से जानकारी देते संवाददाता

इससे पहले कंगना ने लिखा, 'रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. इधर बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर एक और नोटिस चिपकाया है. कंगना ने लिखा, 'मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी. गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी.'

kangana
कंगना रनौत का ट्वीट

इससे पहले मंगलवार शाम कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी के अपने पैतृक घर पहुंची, जहां उनका दोबारा से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. स्वास्थ्य विभाग बलद्वाड़ा की टीम ने इनके भांबला स्थित घर पर पहुंच कर इनका सैंपल लिया. जिसकी रिपोर्ट देर रात को आई, जिसमें कंगना निगेटिव पाई गई हैं.

जानकारी साझा करते ईटीवी भारत संवाददाता

पढ़ें : कंगना के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी का छापा, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग बलद्वाड़ा की टीम ने इनके भांबला स्थित घर पर पहुंच कर इनका सैंपल लिया था. जिसकी रिपोर्ट देर शाम को आई. बता दें कि इससे पहले मनाली में कंगना का कोरोना सैंपल लिया गया था जो कि जांच में फेल हो गया था.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता
Last Updated : Sep 9, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.