ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा ह्यूस्टन के लिए बड़ी बात है: भारतीय अमेरिकी समुदाय - प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा ह्यूस्टन

अमेरिका में आज प्रधानमंत्री मोदी ह्यूस्टन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के साथ 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस पर भारतीय अमेरिकी समुदाय ने कहा कि मोदी की यह यात्रा हास्टून के लिए बड़ी बात है. पढ़ें पूरी खबर...

मोदी का अभिवादन करते भारतीय समुदाय
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 10:31 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:30 PM IST

ह्यूस्टनः अमेरिका में रह रहे भारतीय अमेरिकी समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आज 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करने को लेकर बेहद उत्साहित है.

समुदाय का मानना है कि यह कार्यक्रम दर्शाता है कि कश्मीर को लेकर भारत की नीति का अमेरिका समर्थन करता है.

etv bharat
भारतीय समुदाय से मिलते मोदी

भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए ह्यूस्टन में भारतीय अमेरिकी डॉक्टरों के संगठन के पूर्व अध्यक्ष राकेश मंगल ने कहा कि ट्रंप का 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेना यह दिखाता है कि भारत पूरी दुनिया खास तौर पर अमेरिका के लिए कितना महत्वपूर्ण है.

रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन के शलभ कुमार ने कहा कि ह्यूस्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति का मोदी के साथ मंच साझा करना स्पष्ट रूप से यह दिखाता है कि पाकिस्तान को लेकर अमेरिका का रुख क्या है.’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यहां एनआरजी स्टेडियम के सामने कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने की योजना थी, उनका दावा है कि इसे काफी हद तक रद्द कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, 'यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के मुंह पर तमाचा है.'

न्यू मेक्सिको से इस कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन आए सतपाल सिंह खालसा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी सिख समुदाय के लिए जो काम कर रहे हैं, उसके लिए हम यहां उनके स्वागत के लिए हैं. वह प्रधानमंत्री के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 70 साल में किसी भी प्रधानमंत्री के मुकाबले अच्छा काम किया है.

सिंह उस सिख प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो मोदी से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ 'गलत पहचान: मिस्टेकेन आइडेंटिटी के मुद्दे पर काम करने की अपील करेंगे.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सिख और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदाय भारत में सुरक्षित है.

etv bharat
सिख समुदाय से मिलते मोदी

सिंह ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि अमेरिका और कनाडा में रह रहा सिख समुदाय का एक छोटा सा हिस्सा सिखों के लिए अलग देश की मांग क्यों करता है. उन्होंने कहा कि वैश्विक सिख समुदाय एक मजबूत पंजाब चाहता है.

इसी बीच कई मानवाधिकार संगठन और अलगाववादी समूह भी मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए ह्यूस्टन में जमा हो गए गए हैँ. अलगाववादी सिख और कश्मीरी संगठन जिनकी पाकिस्तान से नजदीकियां हैं, वह बड़ी संख्या में ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः मोदी की यात्रा से अमेरिकी कारोबारी समुदाय को व्यापारिक सौदे की उम्मीद

अलायंस फॉर जस्टिस एंड अकांउटिबिलिटी ने कहा, ' हम एक हैं और हमारा एजेंडा एक है: हमें लोकतंत्र विरोधी, जनता विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी मोदी सरकार और भाजपा के एजेंडा का पर्दाफाश करना है.

etv bharat
बच्चे को दुलारते मोदी

वहीं एचएफएचआर की सह संस्थापक सुनीता विश्वनाथ ने कहा कि उनका संगठन यहां इसलिए प्रदर्शन कर रहा है क्योंकि हिंदू हिंदुत्व के नाम पर मानवाधिकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं कर सकता.

ह्यूस्टनः अमेरिका में रह रहे भारतीय अमेरिकी समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आज 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करने को लेकर बेहद उत्साहित है.

समुदाय का मानना है कि यह कार्यक्रम दर्शाता है कि कश्मीर को लेकर भारत की नीति का अमेरिका समर्थन करता है.

etv bharat
भारतीय समुदाय से मिलते मोदी

भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए ह्यूस्टन में भारतीय अमेरिकी डॉक्टरों के संगठन के पूर्व अध्यक्ष राकेश मंगल ने कहा कि ट्रंप का 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेना यह दिखाता है कि भारत पूरी दुनिया खास तौर पर अमेरिका के लिए कितना महत्वपूर्ण है.

रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन के शलभ कुमार ने कहा कि ह्यूस्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति का मोदी के साथ मंच साझा करना स्पष्ट रूप से यह दिखाता है कि पाकिस्तान को लेकर अमेरिका का रुख क्या है.’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यहां एनआरजी स्टेडियम के सामने कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने की योजना थी, उनका दावा है कि इसे काफी हद तक रद्द कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, 'यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के मुंह पर तमाचा है.'

न्यू मेक्सिको से इस कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन आए सतपाल सिंह खालसा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी सिख समुदाय के लिए जो काम कर रहे हैं, उसके लिए हम यहां उनके स्वागत के लिए हैं. वह प्रधानमंत्री के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 70 साल में किसी भी प्रधानमंत्री के मुकाबले अच्छा काम किया है.

सिंह उस सिख प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो मोदी से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ 'गलत पहचान: मिस्टेकेन आइडेंटिटी के मुद्दे पर काम करने की अपील करेंगे.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सिख और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदाय भारत में सुरक्षित है.

etv bharat
सिख समुदाय से मिलते मोदी

सिंह ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि अमेरिका और कनाडा में रह रहा सिख समुदाय का एक छोटा सा हिस्सा सिखों के लिए अलग देश की मांग क्यों करता है. उन्होंने कहा कि वैश्विक सिख समुदाय एक मजबूत पंजाब चाहता है.

इसी बीच कई मानवाधिकार संगठन और अलगाववादी समूह भी मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए ह्यूस्टन में जमा हो गए गए हैँ. अलगाववादी सिख और कश्मीरी संगठन जिनकी पाकिस्तान से नजदीकियां हैं, वह बड़ी संख्या में ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः मोदी की यात्रा से अमेरिकी कारोबारी समुदाय को व्यापारिक सौदे की उम्मीद

अलायंस फॉर जस्टिस एंड अकांउटिबिलिटी ने कहा, ' हम एक हैं और हमारा एजेंडा एक है: हमें लोकतंत्र विरोधी, जनता विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी मोदी सरकार और भाजपा के एजेंडा का पर्दाफाश करना है.

etv bharat
बच्चे को दुलारते मोदी

वहीं एचएफएचआर की सह संस्थापक सुनीता विश्वनाथ ने कहा कि उनका संगठन यहां इसलिए प्रदर्शन कर रहा है क्योंकि हिंदू हिंदुत्व के नाम पर मानवाधिकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं कर सकता.

ZCZC
PRI GEN INT
.HOUSTON FGN7
US-LD INDIAN AMERICANS
PM Modi's visit great thing for Houston, say Indian Americans
By Lalit K Jha
(Eds: Updating with additional details)
         Houston, Sep 22 (PTI) Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump jointly addressing the "Howdy Modi" event here in the energy capital of the world is "historic" and a direct endorsement of India's Kashmir policy by the United States, Indian Americans said on Saturday.
         Describing it as a historic moment for the Indian American community, Rakesh Mangal, former president of the Indian American Doctors' Association, Houston, said Trump attending the "Howdy Modi" event says how important India is to the entire world, especially to the US.
         The US president joining Modi on stage in Houston "is a very clear indication of where the Trump Administration stands when it comes to Pakistan", Shalabh Kumar from the Republican Hindu Coalition said.
         Stating that Pakistan was planning to hold a protest against Modi in front of the NRG stadium on the Kashmir issue, Kumar claimed that it had been quashed to a great extent.
         "This is a big slap on Pakistan's Prime Minister Imran Khan," he said, adding that the US is now fully behind India on Kashmir in the aftermath of the abrogation of articles 370 and 35A of the Indian constitution.
         Observing that "Howdy Modi" is one of the largest events of Indian Americans that he has seen in his lifetime, Krishna Bansal from Chicago said this is not only "going to be a game-changer" for the community and Indo-US ties, but also for the entire world.
         Ritesh Gupta, who flew to Houston from New York, said he had attended the previous two public events of Modi in the US and is excited to be part of the historic "Howdy Modi".
         "We are here to welcome Prime Minister Modi for the work he is doing for the Sikh community. He is doing a great job as the prime minister. He has performed far better than any other prime minister of India in the last 70 years," Satpal Singh Khalsa, who has come to Houston from New Mexico, said.
         Stating that Modi is taking India on the fast path of development that will make it a superpower, he said, "His reforms are a road to success."
         Singh is part of the Sikh delegation that will urge Modi to work with President Trump on mistaken identity.
         Responding to a question, he said Sikhs and other religious minorities in India are safe.
         "I do not understand why a small minority of Sikhs in the US and Canada is demanding a separate Sikh homeland," Singh said, adding that the global Sikh community wants a strong Punjab.
         Meanwhile, a significantly large number of human rights organisations, anti-India and separatist groups have gathered in Houston to hold demonstrations against Modi when he and Trump would address a massive gathering of Indian Americans.
         Representatives of the groups holding protest against Modi said Saturday that they are concerned about the human rights conditions in India. Separatist Sikhs and Kashmiri organisations, with known proximity to Pakistani establishments, have also gathered in large numbers in Houston.
         The Houston police, in co-ordination with the Secret Service and other security organisations, have tightened the security in and around the NRG stadium and the place where the prime minister and the visiting Indian delegation are staying.
         After the White House announced its decision that Trump would join Modi in his address, Houston Police has designated a separate protest area near the NRG stadium and protestors would not be allowed to move beyond that.
         "We are a bona fide group of Indian Americans with roots in India, and not connected with any other nationality or separatist causes," said Alliance for Justice and Accountability (AJA), a coalition of Indian Americans which has brought together several organisations for the anti-Modi protest.
         "We have one and only one agenda: to expose the undemocratic, anti-people and anti-minorities agenda of Mr Modi's government and BJP," it said.
         HfHR Co-Founder Sunita Viswanath said her organisation is joining the protest because Hindus cannot accept human rights violations in the name of Hinduism.
         "We are especially appalled by the most recent nightmare of the Kashmiri people and the situation of 1.9 million people in India who have been rendered stateless due to the imposition of the travesty called the National Register of Citizens," she said.
         In a statement, AJA said its protests will focus on Jammu and Kashmir, where there has been alleged violation of human rights. PTI LKJ AKJ
RC
09220715
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.