कोलकाता : गंभीर चक्रवाती तूफान अम्फान के गुजर जाने के लगभग 15 दिन बाद एक इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के पथार प्रतिमा क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान टीम ने चक्रवात से जमीनी स्तर पर हुए नुकसान का आकलन किया.
बता दें कि यह टीम गुरुवार को उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कोलकाता पहुंची थी. टीम ने बताया कि चक्रवात अम्फान ने पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया.
गौरतलब है कि चक्रवात अम्फान ने पश्चिम बंगाल में 80 से अधिक लोगों की जान ली और करोड़ लोगों को सीधा प्रभावित किया.
पढ़ें- चक्रवात अम्फान ने दीघा वनीय क्षेत्र को किया तबाह
इससे पहले चक्रवात से हुई तबाही का जाएजा लेने के लिए पीएम मोदी ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और राज्य को एक हजार करोड़ रुपये की सहायता देना का एलान किया था.