ETV Bharat / bharat

24 मार्च : भारत में बनी पहली गैर-कांग्रेसी केंद्र सरकार, भूटान में पहला आम चुनाव - history of 24 march

देश और दुनिया के इतिहास में यूं तो कई महत्वपूर्ण घटनाएं 24 मार्च की तारीख के नाम दर्ज हैं लेकिन तपेदिक को लेकर यह दिन खास है क्योंकि इसी दिन बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान हुई थी. तपेदिक को संक्षेप में टीबी भी कहते हैं. इसके अलावा 24 मार्च के ही दिन भारत में पहली बार गैर कांग्रेसी केंद्र सरकार का गठन हुआ था. जानें 24 मार्च के दिन की कुछ प्रमुख घटनाएं

history of 24 march
24 फरवरी का इतिहास
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 12:01 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 10:21 AM IST

नई दिल्ली : डॉ. राबर्ट कोच ने 24 मार्च, 1882 को यह एलान किया था कि उन्होंने माइकोबैक्टीरियम टुबरोक्लोसिस का पता लगा लिया है, जो इनसानों में तपेदिक की बीमारी के लिए जिम्मेदार है. यही वजह है कि दुनियाभर में 24 मार्च को 'विश्व तपेदिक दिवस' के तौर पर मनाया जाता है.

वहीं भारत के इतिहास की बात करें तो वह 24 मार्च, 1946 का दिन था जब ब्रिटेन का कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा था. देश दुनिया के इतिहास में 24 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1307 : देवगिरी (दौलताबाद) के अजेय किले पर अलाउद्दीन खिलजी के नेतृत्व में मलिक काफूर ने कब्जा कर लिया.
  • 1855 : कलकत्ता से आगरा के बीच पहला लंबी दूरी का टेलीग्राफिक संदेश भेजा गया.
  • 1882 : डा. राबर्ट कोच ने उस बैक्टीरिया का पता लगाया, जिसकी वजह से तपेदिक की बीमारी होती है.
  • 1603: एलिजाबेथ प्रथम का निधन.
  • 1946: लार्ड पेथिक लारेंस के नेतृत्व में ब्रिटिश कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा.
  • 1972 : ब्रिटेन ने घोषणा की कि वह वेस्टमिंस्टर में अपने केंद्र से उत्तरी आयरलैंड पर शासन करेगा.

ये भी पढ़ें: जानें 23 मार्च के इतिहास की प्रमुख घटनाएं

  • 1977 : मोरार जी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री बने और उन्होंने पहली बार देश में गैर कांग्रेस सरकार बनाई.
  • 1989 : 'डेल्टा स्टार' उपग्रह का परीक्षण.
  • 2008 : भूटान नेशनल असेंबली के लिए पहला आम चुनाव हुआ.

नई दिल्ली : डॉ. राबर्ट कोच ने 24 मार्च, 1882 को यह एलान किया था कि उन्होंने माइकोबैक्टीरियम टुबरोक्लोसिस का पता लगा लिया है, जो इनसानों में तपेदिक की बीमारी के लिए जिम्मेदार है. यही वजह है कि दुनियाभर में 24 मार्च को 'विश्व तपेदिक दिवस' के तौर पर मनाया जाता है.

वहीं भारत के इतिहास की बात करें तो वह 24 मार्च, 1946 का दिन था जब ब्रिटेन का कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा था. देश दुनिया के इतिहास में 24 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1307 : देवगिरी (दौलताबाद) के अजेय किले पर अलाउद्दीन खिलजी के नेतृत्व में मलिक काफूर ने कब्जा कर लिया.
  • 1855 : कलकत्ता से आगरा के बीच पहला लंबी दूरी का टेलीग्राफिक संदेश भेजा गया.
  • 1882 : डा. राबर्ट कोच ने उस बैक्टीरिया का पता लगाया, जिसकी वजह से तपेदिक की बीमारी होती है.
  • 1603: एलिजाबेथ प्रथम का निधन.
  • 1946: लार्ड पेथिक लारेंस के नेतृत्व में ब्रिटिश कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा.
  • 1972 : ब्रिटेन ने घोषणा की कि वह वेस्टमिंस्टर में अपने केंद्र से उत्तरी आयरलैंड पर शासन करेगा.

ये भी पढ़ें: जानें 23 मार्च के इतिहास की प्रमुख घटनाएं

  • 1977 : मोरार जी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री बने और उन्होंने पहली बार देश में गैर कांग्रेस सरकार बनाई.
  • 1989 : 'डेल्टा स्टार' उपग्रह का परीक्षण.
  • 2008 : भूटान नेशनल असेंबली के लिए पहला आम चुनाव हुआ.
Last Updated : Mar 24, 2020, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.