नई दिल्ली: 30 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के नाम सामने आने लगे हैं. इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शामिल नहीं किया गया है. बल्कि नेपाल और भूटान समेत बिम्सटेक के नेताओं को शामिल किया गया है.
अतिथियों की सूची में बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाइलैंड, नेपाल और भूटान के प्रतिनिधी शामिल हैं. पिछली बार पाकिस्तान को शामिल किया गया था. लेकिन इस बार भारत ने सख्त संदेश भेजा है. हालांकि, पाक पीएम ने मोदी को फोन कर बधाई दी थी.
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी, उनके स्थान पर मंत्री शामिल होंगे. वहीं, बिम्सटेक के अन्य देशों में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग वांगचुक, म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंत, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओ चा शामिल हो सकते हैं.
बिम्सटेक देशों के अतिरिक्त इस समारोह में शामिल होने के लिए शंघाई सहयोग संगठन के अध्यक्ष और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्राविन्द जगन्नाथ को भी न्योता भेजा गया है. प्राविन्द जगन्नाथ इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि थे.
अपने यहां बात करें, तो कमल हासन को भी न्योता भेजा गया है. कमल हासन भाजपा के कट्टर विरोधी माने जाते हैं.
तमिलनाडु में अपनी पार्टी मक्कल निधि मियाम बनाने वाले कमल हासन ने बीजेपी के विरोध में प्रचार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें भी पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है.
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी भी शामिल होंगे.
खबरों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र छह से 15 जून तक आयोजित होने की संभावना है. 17वीं लोकसभा का पहला सत्र नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा.
मोदी ने लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ प्रधानमंत्री के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और इस बार अकेले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कुल 542 सीटों में से 303 सीटें मिलीं। वहीं राजग को संयुक्त रूप से कुल 353 सीटें हासिल हुई हैं.
पढ़ें-PM पद की शपथ लेते ही मालदीव की यात्रा पर जा सकते हैं नरेंद्र मोदी: सूत्र
मोदी ने राजग के नेताओं के साथ शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. कोविंद ने मोदी से उनकी मंत्रिपरिषद और उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने को कहा.