ETV Bharat / bharat

ओमान के सुल्तान के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक - सुल्तान के निधन पर सरकार

गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, ओमान के सुल्तान के निधन पर भारत सरकार ने 13 जनवरी को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर...

ओमान के सुल्तान
ओमान के सुल्तान
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली : ओमान के सुल्तान के निधन पर उनके सम्मान में भारतीय सरकार ने पूरे भारत में 13 जनवरी को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.

बता दें कि शनिवार को आधुनिक अरब क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया था.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'भारत सरकार ने दिवंगत शख्सियत के सम्मान में 13 जनवरी को देश भर में राजकीय शोक की घोषणा की है .'

उन्होंने कहा, 'शोक के दिन भारत भर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन आधिकारिक मनोरंजन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा.'

मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में इस संबंध में आदेश भेज दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुल्तान के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया था.

govt-declares-state-mourning-on-monday-in-view-of-demise-of-oman-sultan
संबंधित सूचना पत्र

काबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था, और तब से वह राज कर रहे थे. वह कुछ समय से बीमार थे और माना जाता था कि वह कैंसर से पीड़ित थे.उन्होंने अपना कोई घोषित वारिस नहीं छोड़ा है.

पढ़ें- ओमान के सुल्तान का निधन, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

वह अविवाहित थे और उनकी कोई संतान या भाई नहीं हैं.ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा. ओमानी संविधान के मुताबिक सिंहासन खाली होने के तीन दिन के भीतर शाही परिवार को उत्तराधिकारी का ऐलान करना जरूरी है.

नई दिल्ली : ओमान के सुल्तान के निधन पर उनके सम्मान में भारतीय सरकार ने पूरे भारत में 13 जनवरी को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.

बता दें कि शनिवार को आधुनिक अरब क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया था.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'भारत सरकार ने दिवंगत शख्सियत के सम्मान में 13 जनवरी को देश भर में राजकीय शोक की घोषणा की है .'

उन्होंने कहा, 'शोक के दिन भारत भर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन आधिकारिक मनोरंजन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा.'

मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में इस संबंध में आदेश भेज दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुल्तान के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया था.

govt-declares-state-mourning-on-monday-in-view-of-demise-of-oman-sultan
संबंधित सूचना पत्र

काबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था, और तब से वह राज कर रहे थे. वह कुछ समय से बीमार थे और माना जाता था कि वह कैंसर से पीड़ित थे.उन्होंने अपना कोई घोषित वारिस नहीं छोड़ा है.

पढ़ें- ओमान के सुल्तान का निधन, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

वह अविवाहित थे और उनकी कोई संतान या भाई नहीं हैं.ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा. ओमानी संविधान के मुताबिक सिंहासन खाली होने के तीन दिन के भीतर शाही परिवार को उत्तराधिकारी का ऐलान करना जरूरी है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL4
GOVT-OMAN-MOURNING
Govt declares state mourning on Monday in view of demise of Oman Sultan
         New Delhi, Jan 12 (PTI) The government has declared one-day state mourning on Monday in view of the demise of the Sultan of Oman, the home ministry announced on Sunday.
          Oman Sultan Qaboos bin Said Al Said passed away on January 10 at the age of 79.
          "As a mark of respect to the departed dignitary, the government of India has decided that there will be one day's state mourning on January 13 throughout India.
          "The national flag will be flown at half mast throughout India on the day of mourning and there will be no official entertainment on that day," a home ministry spokesperson said.
          The ministry has also sent a communication to all states and Union Territories in this regard.
          Prime Minister Narendra Modi on Saturday condoled the demise of Sultan Qaboos bin Said al Said of Oman, describing him as a beacon of peace for the region. PTI ACB
CK
01121119
NNNN
Last Updated : Jan 12, 2020, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.