नई दिल्ली : ओमान के सुल्तान के निधन पर उनके सम्मान में भारतीय सरकार ने पूरे भारत में 13 जनवरी को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.
बता दें कि शनिवार को आधुनिक अरब क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया था.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'भारत सरकार ने दिवंगत शख्सियत के सम्मान में 13 जनवरी को देश भर में राजकीय शोक की घोषणा की है .'
उन्होंने कहा, 'शोक के दिन भारत भर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन आधिकारिक मनोरंजन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा.'
मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में इस संबंध में आदेश भेज दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुल्तान के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया था.
काबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था, और तब से वह राज कर रहे थे. वह कुछ समय से बीमार थे और माना जाता था कि वह कैंसर से पीड़ित थे.उन्होंने अपना कोई घोषित वारिस नहीं छोड़ा है.
पढ़ें- ओमान के सुल्तान का निधन, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
वह अविवाहित थे और उनकी कोई संतान या भाई नहीं हैं.ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा. ओमानी संविधान के मुताबिक सिंहासन खाली होने के तीन दिन के भीतर शाही परिवार को उत्तराधिकारी का ऐलान करना जरूरी है.